मानसून पूरे देश को कवर कर चुका है। उत्तर भारत के कुछ राज्यों में छिटपुट बारिश हो रही है। दिल्ली और नोएडा समेत पूरे एनसीआर में गुरुवार सुबह भी बारिश देखने को मिली। सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। हालांकि ऑरेंज अलर्ट के बाद भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में छिटपुट बारिश ही देखने को मिली है। महाराष्ट्र और गुजरात के कई शहरों में भारी बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग की ओर से पिछले तीन दिन से दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा था।
आज की ताजा खबर 4 जुलाई 2024 LIVE: यहां पढ़िए आज के ताजा समाचार
मौसम विज्ञानियों का मानना है कि बारिश के लिए पूरा माहौल बना हुआ है, लेकिन मानसून रेखा के करीब नहीं आने के चलते अच्छी बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक 6 जुलाई तक दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम ,असम, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, मेघालय और त्रिपुरा में भी भारी बारिश हो सकती है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 4 जुलाई LIVE: शृंगेरी से शिमोगा तक के मौसम की निगरानी करने वाले संगठन 'घाट्स ऑफ कर्नाटक' ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा कि तुंग नदी इस साल अब तक के अपने उच्चतम स्तर पर बह रही है। 'घाट्स ऑफ कर्नाटक' के मुताबिक, तीन जुलाई को शृंगेरी और उसके आस-पास के क्षेत्र में सबसे अधिक बारिश हुई। इस बीच उडुपी जिले में भारी बारिश के कारण कई गावों में पानी भर गया और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को नावों के जरिये सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 4 जुलाई LIVE: कर्नाटक के ज्यादातर हिस्सों में 12 जुलाई तक भारी बारिश होगी। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र ने बृहस्पतिवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में 12 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 4 जुलाई LIVE: आज जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभागों में बारिश होने की चेतावनी दी है। अलवर, भरतपुर और धौलपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 4 जुलाई LIVE: हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश होने के बाद 85 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गईं। मौसम विभाग के शिमला ऑफिस ने गुरुवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया और शुक्रवार तक अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने, कुछ जगहों पर बिजली गरजने और मंडी, सिरमौर व शिमला जिलों के कुछ इलाकों में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी दी।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 4 जुलाई LIVE: मौसम विभाग ने कहा कि मानसूनी गतिविधियां तेज होने की संभावना है तथा अगले दो-तीन दिन में ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 6 और 7 जुलाई को भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए 'येलो' अलर्ट भी जारी किया है तथा तेज हवाओं व बारिश के कारण बागानों, बागवानी और फसलों को नुकसान होने की आशंका जताई है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 4 जुलाई LIVE: उत्तराखंड भारी बारिश की वजह से बुरी तरह से प्रभावित है। इसकी वजह से 100 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं और अधिकारियों को रेड अलर्ट जारी करना पड़ा है। गंगा, अलकनंदा, भागीरथी, शारदा, मंदाकिनी और कोसी समेत प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 4 जुलाई LIVE: बुधवार रात और गुरुवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अन्य जिलों में झमाझम बारिश हुई है। इससे काफी नुकसान भी देखने को मिला है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 4 जुलाई LIVE: चंडीगढ़ में गुरुवार को 28.88 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। दिन के पूर्वानुमान में न्यूनतम तापमान 27.02 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 32.49 डिग्री सेल्सियस शामिल है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 4 जुलाई LIVE: जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़, पंजाब, पूर्वी राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 4 जुलाई LIVE: पूर्वोत्तर भारत पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश से मणिपुर तक एक ट्रफ रेखा के साथ मणिपुर पर एक और चक्रवाती तूफान की उपस्थिति के कारण, अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 4 जुलाई LIVE: आईएमडी ने केरल और माहे, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, गुजरात राज्यों में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश की उम्मीद की है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 4 जुलाई LIVE: उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर और आसपास के जिलों में भी भारी बारिश होने के आसार हैं।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 4 जुलाई LIVE: मौसम विभाग ने आज रायगढ़, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, कोल्हापुर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पुणे और सतारा में भी बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है। मौसम विभाग ने बुलढाणा, वाशिम, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भंडारा में बारिश होने की संभावना है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 4 जुलाई LIVE: छत्तीसगढ़ के मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग जिलों में आगामी 24 घंटे के भीतर संभावित मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया हैं। मौसम विभाग ने बताया हैं कि प्रदेश के 14 जिलों में आने वाले 24 घंटे के भीतर भारी बारिश की आशंका हैं। विभाग ने इस संबंध में लिखित अलर्ट जारी किया हैं।
राजस्थान के कई जिलों में जमकर बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में सामान्य से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभागों में बारिश होने की चेतावनी दी है। राजस्थान में हुई इस बारिश के कारण पूर्वी राजस्थान के इलाकों में तापमापी पारा जबर्दस्त तरीके से गिर गया। वहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री से नीचे रहा।
यूपी में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश जारी है। गुरुवार को भी यूपी के सभी जिलों में दिनभर बारिश होने का पूर्वानुमान लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी किया है। लखनऊ और बस्ती और हरदोई जैसे जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने आज लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, बस्ती, गोरखपुर, बलिया चुर्क, बहराइच,फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, मथुरा, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।
यूपी में बारिश ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले 24 घंटे में बस्ती जिले में 117 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि गोरखपुर में 37 मिलीमीटर, वाराणसी में 74 मिलीमीटर, बलिया में 13 मिलीमीटर, बरेली में 15 मिलीमीटर, हरदोई में 88 मिलीमीटर, बाराबंकी में 10 मिलीमीटर, लखीमपुर खीरी में 29 मिली मीटर, शाहजहांपुर में 14 मिलीमीटर, मुरादाबाद में 39 मिलीमीटर और अलीगढ़ में 8 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को दिन भर बारिश की संभावना है। सुबह में हल्की बारिश दर्ज की गई है। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। एक दिन पहले यह 29 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विभाग ने गुरुवार को को अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक जाने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार सुबह 2:30 से 8:30 बजे के बीच सफदरजंग ने 0.2 मिमी, पालम 3.3 मिमी, लोधी रोड 0.4 मिमी, रिज 1.4 मिमी और आयानगर 1 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं दिल्ली में बुधवार दोपहर को भी मध्यम से हल्की बारिश दर्ज की गई थी।
दिल्ली के आयानगर मौसम केंद्र ने सबसे ज्यादा 39 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे पहले 28 जून को हुई बारिश ने 88 वर्षा का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इस बीच दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है।
मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में भारी बारिश के चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही यहां के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम व मेघालय में 4 जून तक के लिए, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 05 जुलाई तक के लिए, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में 06 जुलाई तक के लिए बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार और गुरुवार को हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली है। बुधवार को एक दिन पहले की तुलना में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 34.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बुधवार को यह 36.7 डिग्री रहा था। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हवा में नमी का स्तर 100 से 73 प्रतिशत रिकार्ड किया गया।
इस बार मानसून केरल और पूर्वोत्तर क्षेत्र में 30 मई को पहुंचा था, जो सामान्य से दो से छह दिन पहले है। यह महाराष्ट्र तक सामान्य रूप से आगे बढ़ा। बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में बारिश का इंतजार बढ़ गया तथा उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप और अधिक बढ़ गया।
उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिन भारी बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग की ओर से इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यूपी में लखनऊ समेत मध्य यूपी में आठ जुलाई तक मध्यम से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को बहुत अत्यधिक बारिश की चेतावनी जारी की गई है। IMD के मुताबिक, आगामी 4-5 दिनों के दौरान प्रदेश के मध्यवर्ती एवं दक्षिणी हिस्सों में भी वर्षा की तीव्रता बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को कानपुर देहात, कानपुर नगर, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, जालौन और आसपास के जिलों में बहुत भारी बारिश के आसार हैं।
दिल्ली में तीन जुलाई को अच्छी बारिश देखने को मिली है। शाम साढ़े पांच बजे तक यह 9.0 मिमी दर्ज की गई। पालम में यह 14.1 मिमी, लोधी रोड पर 7.0 मिमी, रिज क्षेत्र में 4.2 मिमी, आया नगर में सर्वाधिक 39.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई। बारिश के कारण वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिला है। बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई 108 रहा। इस स्तर की हवा को ''मध्यम'' श्रेणी में रखा जाता है। मंगलवार को यह 118 था।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम ,असम, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, मेघालय और त्रिपुरा में भी भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने और और हल्की वर्षा होने के भी आसार हैं। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 9 जुलाई तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
दिल्ली एनसीआर में गुरुवार सुबह हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार को पूरा दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने गरज और चमक के बारे में बताया है। दिल्ली में बुधवार को शाम साढ़े पांच बजे तक यह 9.0 मिमी दर्ज की गई।
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को बारिश के कारण मौसम बदल गया है। सुबह से ही दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 3 जुलाई LIVE: पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के चलते असम समेत पूर्वोत्तर के राज्य बाढ़ का सामना कर रहे हैं। असम में स्थिति ज्यादा गंभीर है और राज्य के 28 जिलों में 11.5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 3 जुलाई LIVE: मुंबई और उसके आसपास भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. कल यानी 4 जुलाई को यहां बीच-बीच में हल्की बारिश होगी। पूरे दिन अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।