देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है। धीरे-धीरे मानसून अब अपने मध्य सीजन के करीब पहुंच रहा है। ऐसे में जानने की जरूरत होती है कि अभी तक कहां पर कितनी बारिश हुई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने आंकड़ा जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी तक सामान्य से 8 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। किसानों के लिए यही खुशी की बात है कि ये बरसात खरीफ की फसल के लिए काफी अच्छा है। आंकड़ों के मुताबिक एक जुलाई से 28 जुलाई के बीच लगभग सभी इलाकों में सामान्य या उससे ज्यादा बारिश हुई है।
मौसम विभाग की बात करें तो अब तक पंजाब, बिहार, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय में बारिश कम हुई है। पूरे देश में जुलाई के महीने में अच्छा बारिश का अनुमान लगाया गया है। क्योंकि मानसून के 4 महीनों में जुलाई माह सबसे महत्वपूर्ण होता है। जब सामान्य से अधिक बारिश होती है और जो किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है। इस साल जून में भी सामान्य से अधिक बारिश हुई थी जो फसलों के दृष्टिकोण से काफी अच्छा माना गया था।
इस महीने हुई अच्छी बारिश
पूरे देश में जुलाई के बीते 28 दिनों में मात्र 12 दिन ऐसे रहे, जब बारिश सामान्य से कम रही। इस दौरान औसत बारिश सामान्य से 10.5 फीसदी अधिक रहा। देश भर में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत 29 जून को होने के बाद, जुलाई में पूरे भारत में 28 जुलाई तक 267.4 मिमी बारिश हुई। यह सामान्य से 5.4 फीसदी अधिक रही।
वहीं मौजूदा स्थिति की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में अच्छी खासी बारिश देखने को मिली है। जबकि राजधानी में एनसीआर से ज्यादा पानी बरस रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।