Bangladeshi Immigrants Delhi: दिल्ली के विधानसभा चुनाव में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों का मुद्दा काफी गर्म है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया है कि वह दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के आधार कार्ड बनवा रही है। बीजेपी के तमाम बड़े नेता अपनी चुनावी सभाओं में कह चुके हैं कि दिल्ली में अगर उनकी सरकार बनी तो बांग्लादेशियों को वापस भेज दिया जाएगा। ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर दिल्ली में अवैध रूप से कितने बांग्लादेशी रह रहे हैं।

पिछले कुछ महीनों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग हो चुकी है।

सवाल इस बात का है कि बांग्लादेशियों को दिल्ली में अवैध रूप से एंट्री किस तरह मिलती है, कौन उनके फर्जी दस्तावेज बनाता है और वे किन-किन इलाकों में रह रहे हैं?

20 हजार संदिग्ध बांग्लादेशी रह रहे दिल्ली में

दिल्ली पुलिस इन दिनों लगातार इस बात की जांच कर रही है कि संदिग्ध बांग्लादेशी किन-किन इलाकों में रह रहे हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 20 हजार संदिग्ध बांग्लादेशी हैं, जो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में झुग्गियों में रह रहे हैं।

ईमानदार राजनीति का दावा और अपराधियों को सबसे ज्यादा टिकट… AAP की लिस्ट में इतने दागी नेताओं को मिली जगह

110 बांग्लादेशियों को भेजा गया वापस

दिल्ली पुलिस अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के बारे में जरूरी जांच पड़ताल कर रही है कि इन्होंने किस-किस दस्तावेज के आधार पर भारत में आधार कार्ड बनवाए हैं। दिल्ली पुलिस के द्वारा की जा रही इस जांच से यह पता चल जाएगा कि दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी कितने हैं। इसके बाद उन्हें बांग्लादेश का नागरिक मानते हुए आगे की जरूरी कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक अब तक 110 बांग्लादेशियों की पहचान कर उन्हें वापस भेज दिया गया है। इनके बारे में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआआई) से जानकारी मांगी जा रही है।

एमसीडी ने जारी किया था आदेश

हाल ही में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के डिप्टी कमिश्नर बीपी भारद्वाज ने एक नोटिस जारी किया था। इसमें कहा गया था कि अवैध बांग्लादेशी स्टूडेंट्स की पहचान करें और बर्थ रजिस्ट्रेशन और जन्म प्रमाण पत्र जारी करते समय एहतियात रखा जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी अवैध बांग्लादेशी प्रवासी को जन्म प्रमाण पत्र जारी न किया जाए। डिप्टी कमिश्नर ने कहा था कि एजुकेशन डिपार्टमेंट को अवैध बांग्लादेशियों की पहचान करने और उन्हें एमसीडी स्कूलों में एडमिशन लेने से रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए।

Delhi Election 2025: क्या है केजरीवाल का ‘SSP’ और बीजेपी का ‘M’ फैक्टर जिससे तय होंगे दिल्ली चुनाव के नतीजे

दिल्ली के चुनाव प्रचार में अब मुश्किल से एक हफ्ते का वक्त बाकी है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में जहां बीजेपी अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के मुद्दे को पूरी ताकत के साथ उठाएगी, वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस भी अपनी जांच में तेजी लाएगी। आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में ऐसे लोगों की पहचान की जा सकती है जो मूल रूप से बांग्लादेश के हैं और अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे हैं।

क्लिक कर जानिए ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ की रिपोर्ट बनाने में कितना खर्च आया?