Jammu-Kashmir News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में ऑपरेशन महादेव में पहलगाम के तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की। इसके कुछ ही घंटों के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ‘अगर वे सचमुच वही आतंकवादी थे, तो यह अच्छी बात है, उन्हें सबक मिल गया है कि आतंक कभी कामयाब नहीं हो सकता।’

श्रीनगर में एक कार्यक्रम से इतर बोलते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैंने उन्हें देखा नहीं है, मैं नहीं जानता कि वो कौन थे। जिन लोगों ने उन्हें देखा है वहीं लोग पहचान सकते हैं। अगर सच में वहीं लोग थे तो बहुत ही अच्छी बात है। कि ये अच्छा हुआ उनको ये सबक मिल गया। आतंकवाद जो है वो कभी भी कामयाब नहीं हो सकता है।’

फारूक अब्दुल्ला का यह बयान केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान के बाद आया है। उन्होंने कहा कि दाचीगाम वन क्षेत्र में मारे गए तीन आतंकियों की पहचान सुलेमान उर्फ फैसल, अफगान और जिबरान के तौर पर हुई है और वह पाकिस्तान से आए थे। सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था और गगनगीर हमले में शामिल था। हमारे सुरक्षा बलों के पास इसके सबूत हैं। ये तीनों इसमें शामिल थे और तीनों मारे गए हैं।

ऑपरेशन महादेव पर बोली संतोष जगदाले की बेटी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की पुष्टि

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कहा, ‘कल के ऑपरेशन में हमारे नागरिकों की हत्या करने वाले तीन लोग मारे गए। एनआईए ने इन आतंकियों की मदद करने वालों को हिरासत में रखा था और उन्होंने पुष्टि की कि पहलगाम में आतंकी हमला इन्हीं तीनों ने किया था। हमें भी इस पर विश्वास नहीं हुआ। हमले वाली जगह से बरामद कारतूसों की जांच की और एक बैलिस्टिक रिपोर्ट तैयार की गई। कल तीन राइफलें बरामद की गईं, एक एम9, अमेरिकी राइफल और दो एके-47। इन राइफलों को चंडीगढ़ भेजा गया और कारतूसों का मिलान किया गया। फिर, यह तय हो गया कि इन तीनों राइफलों का इस्तेमाल हमारे लोगों को मारने के लिए किया गया था।’ लोकसभा में अमित शाह ने दी ऑपरेशन महादेव की जानकारी