आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार को दिल्ली नगर निगम (MCD) का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है। आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार विवादों में भी रह चुके हैं। 2022 में संजीव खिरवार पर आरोप लगे थे कि उनके निर्देश पर दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम परिसर में खिलाड़ियों को समय से पहले स्टेडियम छोड़ने के लिए कहा गया था ताकि वे अपने कुत्ते को टहला सकें। इस विवाद के बाद संजीव खिरवार की पोस्टिंग दिल्ली से बाहर कर दी गई थी।
1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं संजीव
संजीव खिरवार अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (AGMUT) कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा भी आईएएस अधिकारी हैं। 26 मई 2022 को इंडियन एक्सप्रेस ने रिपोर्ट की थी कि त्यागराज स्टेडियम (जहां युवा खिलाड़ी अभ्यास करते हैं) को खेल गतिविधियों के लिए सामान्य से पहले बंद किया जा रहा था ताकि संजीब खिरवार (उस समय दिल्ली के प्रधान सचिव (राजस्व) थे) अपने कुत्ते को टहला सकें।
क्या था कुत्ता टहलाने का मामला?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार कोच ने कहा था, “पहले हम रात 8-8:30 बजे तक लाइट की रोशनी में ट्रेनिंग करते थे। लेकिन अब हमें शाम 7 बजे तक मैदान छोड़ने के लिए कहा जाता है ताकि अधिकारी अपने कुत्ते को मैदान पर टहला सकें। हमारी प्रशिक्षण और ट्रेनिंग की दिनचर्या बाधित हो गई है।”
संजीव खिरवार ने तब इस आरोप को बिल्कुल गलत बताया था। उन्होंने स्वीकार किया कि वे कभी-कभी अपने पालतू कुत्ते को मैदान पर टहलाने ले जाते थे, लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया कि इससे खिलाड़ियों के अभ्यास में कोई बाधा आती है। इस विवाद के बाद दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर के सभी सरकारी खेल केंद्रों को खिलाड़ियों के लिए रात 10 बजे तक खुला रखने का निर्देश दिया था।
लद्दाख कर दिया गया था तबादला
विवाद के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संजीव खिरवार का तबादला लद्दाख कर दिया था। अब उन्हें वापस बुला लिया गया है और पूर्व एमसीडी कमिश्नर अश्वनी कुमार का तबादला जम्मू-कश्मीर कर दिया गया है। यह अधिकारी एमसीडी द्वारा बजट पेश किए जाने से ठीक पहले कार्यभार संभाल रहे हैं और उन्हें कई प्रशासनिक और वित्तीय चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। पढ़ें पूरा विवाद कुत्ता ले टहल सकें IAS अफसर इसलिए खाली कराया स्टेडियम
