भारतीय वायु सेना के एक अपाचे हेलीकाप्टर को शुक्रवार को तकनीकी खामियों की वजह से जिले के बुधावर गांव के एक खेत में आपात स्थिति में उतरना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों पायलट- फ्लाइट लेफ्टिनेंट अनूप और फ्लाइट लेफ्टिनेंट रजत सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि हेलीकाप्टर को भी कोई नुकसान नहीं हुआ। हेलीकाप्टर ने पठानकोट से उड़ान भरी थी।
अमेरिका निर्मित अपाचे एएच -64 ई हमले हेलीकॉप्टर को पिछले साल भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था। एएच -64 ई अपाचे दुनिया के बेहतरीन बहु-भूमिका वाले लड़ाकू हेलीकाप्टरों में से एक है।
An Indian Air Force Apache attack helicopter made a precautionary landing in a field in the Hoshiarpur district of Punjab today. The chopper made a precautionary landing after warning alert in its control panels: Indian Air Force (IAF) Sources (1/2) pic.twitter.com/54nrLTGZ6A
— ANI (@ANI) April 17, 2020
बता दें कि हाल ही में हिंडन एयरबेस मोहन नगर से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरने वाले वायुसेना के चीता हेलीकॉप्टर की भी तकनीकी खराबी की बात सामने आई थी जिसके बाद इसकी ईस्टर्न पेरिफेरल पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।
भारत ने सितंबर 2015 में 1 13,951.57-करोड़ के सौदे के तहत बोइंग से 22 अपाचे अनुबंधित किए। सितंबर 2019 में पहला बैच औपचारिक रूप से पठानकोट वायु सेना स्टेशन पर एयर फोर्स में शामिल किया गया। अब तक 17 हेलीकॉप्टरों को शामिल किया गया है और कुल 22 हेलीककॉप्टर शामिल किए जाने हैं। रूसी Mi-35 फाइटर हेलीकॉप्टरों की जगह अब अपाचे हेलीकॉप्टर ले रहे हैं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?