New Delhi Assembly Seat Congress Candidate Sandeep Dikshit: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर हमलावर हैं। इस बीच नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने रविवार को कहा कि जैसे क्रिकेट में हैट्रिक होती है, वैसे ही आम आदमी पार्टी के तीनों शीर्ष नेता- अरविंद केजरीवाल , आतिशी और मनीष सिसोदिया आगामी विधानसभा चुनाव हार जाएंगे।

ANI से बात करते हुए दीक्षित ने बताया कि केजरीवाल के पूर्व आधिकारिक आवास में एक “मिनी बार” था। उन्होंने कहा कि जब मुझे पता चला कि (तत्कालीन सीएम के आधिकारिक आवास में) एक ‘मिनी बार’ था, तो मैं चौंक गया, तब मुझे एहसास हुआ कि शराब नीति क्यों लाई गई थी – क्या हमारे किसी सरकारी आवास में ‘मिनी बार’ है? वे (आप) नहीं समझते कि इन चीजों के क्या नतीजे होंगे। क्रिकेट में हैट्रिक की तरह – तीनों – अरविंद केजरीवाल , आतिशी और मनीष सिसोदिया हारने वाले हैं।

संदीप दीक्षित ने जोर देकर कहा कि उनका लक्ष्य दिल्ली में सरकार बनाना है न कि किसी व्यक्ति को निशाना बनाना। उन्होंने कहा कि हम सिद्धांतों और नीतियों की राजनीति करते हैं।

प्रियंका को लेकर बयान पर बवाल: रमेश बिधूड़ी ने किया पलटवार, बोले- पहले लालू यादव मांगें माफी

कांग्रेस नेता ने कहा कि 2013-14 में हर कोई कहता था कि दिल्ली एक वैश्विक शहर बन गया है। पहले दिल्ली हर पल बदलती थी, लेकिन पिछले 10 सालों में एमसीडी भाजपा के पास थी , लेकिन वे सड़कों से कचरा भी नहीं हटा पाए। दिल्ली को कचरे का शहर बना दिया गया है। कांग्रेस ने दिल्ली को बनाया है और हम इसे आगे भी बनाएंगे।”

बता दें, केजरीवाला का शीश महल विवाद उन आरोपों के इर्द-गिर्द घूमता है, जिनमें आरोप लगाया गया है कि अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 महामारी के दौरान अपने आधिकारिक आवास के नवीनीकरण पर करोड़ों रुपये खर्च किए, यह एक ऐसा दौर था जब कई सार्वजनिक विकास परियोजनाएं ठप थीं। आम आदमी पार्टी ( आप ) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल, जिन्होंने इस साल सितंबर में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, उन्होंने 4 अक्टूबर को सिविल लाइंस में फ्लैगस्टाफ रोड बंगला खाली कर दिया। इससे पहले, कांग्रेस की एक अन्य उम्मीदवार अलका लांबा ने महामारी के दौरान मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के नवीनीकरण के लिए करदाताओं के 33 करोड़ रुपये के कथित इस्तेमाल को लेकर अरविंद केजरीवाल की आलोचना की थी।

बीजेपी बोली- जनता दर्शन के लिए खुले शीशमहल

इस बीच बीजेपी नेता और नई दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने मुख्यमंत्री आतिशी को एक पत्र लिख कर आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है। बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आतिशी को लिखे पत्र में जनता के लिए ‘शीश महल’ को खोलने का अनुरोध किया है।

प्रवेश वर्मा ने आतिशी के नाम अपने पत्र में लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल में सरकारी आवास को विशेष रूप से सज्जित और भव्य रूप दिया गया था। इसे आम जनमानस में ‘शीश महल’ के नाम से जाना जा रहा है। बीजेपी नेता ने आगे लिखा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की जनता, जिन्होंने लगातार तीन बार श्री केजरीवाल को अपना विधायक चुना और विधानसभा भेजा, इस भावन को देखने की प्रबल इच्छा रखती है। जनता इसे देखकर यह समझना चाहती है कि जिस स्थान पर उनके द्वारा चुने गए प्रतिनिधि ने अपने कार्यकाल का समय बिताया, वह कैसा है।

सीएम आतिशी से बीजेपी का अनुरोध

साथ ही प्रवेश वर्मा ने निवेदन किया, “इस शीश महल को प्रात: 10 बजे से सांय 4 बजे तक जनता दर्शन के लिए खोला जाए। ताकि दिल्ली की जनता इसे नजदीक से देख सके। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास को बीजेपी ‘शीश महल’ कहती है और पार्टी के नेता और प्रवक्ता अरविंद केजरीवाल को इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश में रहते हैं।

‘शीश महल’ का मुद्दा चुनावी हथियार!

उनका आरोप है कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने सरकारी आवास को ‘शीश महल’ की तरह बनवा रखा है। जहां महंगे सोफे, शानदार कालीन और सभी लग्जरी सुविधा मौजूद है। बीजेपी की ओर से पहले भी पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जनता के पैसों का बेजा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था। इस कड़ी में अब प्रवेश वर्मा की यह चिठ्ठी आम आमदी पार्टी के खिलाफ एक चुनावी हथियार बनकर सामने आई है।

केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं प्रवेश वर्मा

हालांकि, आम आदमी पार्टी की ओर से अभी इस पत्र का कोई जवाब सामने नहीं आया है, लेकिन पार्टी पूर्व में बीजेपी के इन आरोपों को बेबुनियाद बता चुकी है। याद रहे कि प्रवेश वर्मी बीजेपी के टिकट पर नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने नई दिल्ली सीट से पूर्व सांसद और शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को चुनावी मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ें-

नीला रंग कैसे बना दलित स्वाभिमान का प्रतीक, यह आंबेडकर और SC समुदाय के संघर्ष से कैसे जुड़ा है?

दिल्ली-NCR की हवा में सुधार, GRAP-III के तहत लगी पाबंदियां हटाई गईं