महेन्दगढ़ (हरियाणा)। ‘स्कैम’ हरियाणा को ‘स्किल’ हरियाणा में बदलने का वादा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रदेश के लोगों से स्पष्ट बहुमत वाली भाजपा सरकार चुनने की अपील की और कहा कि वह केन्द्र के साथ राज्य के संबंधों को मजूबत बनाना चाहते हैं ताकि उसकी किस्मत को बदला जा सके।
मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ मैं जानता हूं कि आप इस बात से दुखी हैं कि हरियाणा को घोटालों के प्रदेश के रूप में जाना जाने लगा है। यहां घोटाले हैं, घोटलों के भीतर घोटाले हैं। हमारे विरोधी सभी घोटालों में शामिल हैं। क्या आप घोटालों वाला हरियाणा चाहते हैं? मैं स्किल हरियाणा बनाना चाहता हूं। आपको तय करना है कि क्या आप स्कैम हरियाणा चाहते हैं या स्किल हरियाणा ? ’’
प्रधानमंत्री ने लोगों से भाजपा सरकार चुनने का आग्रह किया ताकि राज्य को तीव्र विकास के पथ पर अग्रसर किया जा सके।
मोदी ने खेद जताया कि वंशवाद की राजनीति के कारण पिछले 25 वर्षो में हरियाणा का विकास नहीं हो पाया है।
