Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में आई तल्खी का असर साफ नजर आने लगा है। भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए कहा था। इसी क्रम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान की पाकिस्तानी पत्नी को भारत छोड़कर वापस पाकिस्तान भेजा गया है। अधिकारी ने इस बात की जानकारी मंगलवार को दी है। अधिकारी ने बताया कि मीनल खान अपने पति मुनीर खान के साथ जम्मू से वाघा बॉर्डर के लिए रवाना हुई थीं। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जवान से शादी की थी।
एक मीडिया चैनल से बात करते हुए मीनल खान ने कहा, ‘जाहिर ही है कि यह सब जो कुछ हुआ है वह बहुत गलत है। जिसने भी यह सब किया है, उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। मेरी दोनों देशों की सरकार से यही अपील है कि जिन लोगों की शादियां हुईं है उनको वीजा दिया जाए। हसबैंड-वाइफ जो हैं वो दूर ना रहें। बच्चे भी अपनी माओं से दूर ना रह पाएं। इसके अलावा दूसरे वीजा ना दें।’ मीनल ने यह भी कहा कि वह अपने पति से जुदा हो रही है और पता नहीं अब दोबारा कब मिल सकेगी।
मसूरी में शॉल बेचने वाले शब्बीर अहमद डार का दर्द
दोनों ने किया था ऑनलाइन निकाह
मीनल और मुनीर की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिये हुई थी और बाद में दोनों ने एक-दूसरे से शादी रचा ली थी। सीआरपीएफ जवान मुनीर खान ने 24 मई 2024 को ऑनलाइन निकाह किया था। मार्च में ही मीनल पाकिस्तान से जम्मू में अपने ससुराल पहुंची थी। घर पहुंचे ही बहू का ससुराल वालों ने बैंडबाजे के साथ स्वागत कर रिश्तेदारों को दावत दी थी। अब मीनल को पाकिस्तान की नापाक हरकत की वजह से भारत से जाना पड़ा है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी लोगों के लिए सभी तरह की वीजा सेवाओं को सस्पेंड कर दिया है। अभी तक 59 कश्मीरी नागरिक भारत छोड़ चुके हैं। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी नागरिकों को जल्द से जल्द तय की गई तारीख तक भारत छोड़ देने के लिए कहा था। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने यह भी घोषणा की कि पाकिस्तानी लोगों को अब सार्क वीजा छूट योजना के तहत भारत की यात्रा करने की इजाजत भी नहीं दी जाएगी। पहलगाम हमले पर मायावती की कांग्रेस को नसीहत