BSF jawan Purnam Shaw: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सीजफायर के बीच बीएसएफ जवान पूर्णम साहू के परिवार में राहत की लहर दौड़ गई। पाकिस्तान ने भारत के दवाब में सीमा सुरक्षा बल यानी BSF के जवान पूर्णम कुमार साहू को हिरासत से रिहा कर दिया है। बीएसएफ ने इसकी पुष्टि कर दी है। इस बात से बीएसएफ जवान की पत्नी बहुत खुश हैं और उन्होंने कहा कि मैं सभी का शुक्रिया अदा करती हूं।
मीडिया से बातचीत में रजनी साहू ने कहा, ‘हमारे देश का भाई वापस आ गया है, चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। वास्तव में, उन्होंने उसके साथ भाई जैसा व्यवहार किया, जिसने मुझे बहुत प्रभावित किया। उन्होंने मुझसे यहाँ तक कहा, ‘तुम हमारी बहन जैसी हो, ज़्यादा चिंता मत करो। हम तुम्हारा दर्द समझते हैं और तुम जिस दौर से गुज़र रही हो।’
ममता बनर्जी ने दिया था आश्वासन – रजनी साहू
बीएसएफ जवान की पत्नी ने आगे कहा, ‘मैंने ममता बनर्जी से कहा था कि मैं दिल्ली जाना चाहती हूं। उन्होंने मुझसे कहा था कि आप प्रेग्नेंसी में ज्यादा ट्रैवल मत कीजिए। आप हम लोगों को बस एक हफ्ते का समय दीजिए। एक हफ्ते के अंदर ही हम आपको कुछ गुड न्यूज देंगे। आज तो पांचवां दिन हैं और वह वापस आ गए। पूर्णम शारीरिक तौर पर पूरी तरह से ठीक हैं। मैंने उन्हें फोन पर देखा। वीडियो कॉल पर उन्होंने कहा कि मैं बोल रहा हूं। पहले तो उनकी आवाज सुनकर बहुत अजीब लगा, लेकिन 22-23 दिन बाद में उनकी आवाज सुन रही थी। फिर वो कहने लगे कि मैं पीके साहू बोल रहा हूं। वो भी रो रहे थे और मैं भी बहुत रोने लगी। मेरे लिए ये बहुत ही दर्दनाक दिन गए।’
पिता ने क्या कहा?
पूर्णम साहू के पिता भोलेनाथ ने हुगली के रिसरा में अपने घर से फोन पर इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘मुझे यकीन ही नहीं हुआ। कल शाम 7.30 बजे हमें उनकी रिहाई के बारे में बताया गया।’ उन्होंने कहा, ‘मैं उनकी रिहाई के लिए भारत सरकार, हमारे मुख्यमंत्री, राज्य के नेताओं और भगवान को धन्यवाद देना चाहता हूं।’ उनके पिता ने बताया कि पूर्णम की अभी मेडिकल जांच चल रही है और उसे पाकिस्तान में बिताए समय के बारे में जानकारी दी जाएगी, उसके बाद ही वह अपने परिवार से मिल पाएगा। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा, ‘इस खुशखबरी के बाद मैं मिठाई बांटने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।’