Madhya Pradesh News: भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने शनिवार को कहा कि कोई भी राजनीतिक दल रिटायरमेंट की उम्र तय कर सकता है, लेकिन कोई भी यह तय नहीं कर सकता कि किसी व्यक्ति की योगदान देने की क्षमता किस उम्र पर खत्म हो जाएगी।
एएनआई को दिए गए एक इंटरव्यू में मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा, “कोई भी संगठन, राजनीतिक दल, संस्था रिटायरमेंट की उम्र तय कर सकती हैं, लेकिन योगदान की नहीं। योगदान के लिए कोई उम्र नहीं है। राजनीति एक मंच है और योगदान मेरी क्षमता है।” बीजेपी की वरिष्ठ नेता ने आगे कहा, “हां मैं चुनाव तब लड़ूंगी जब मुझे लगेगा कि मैं तैयार हूं। मेरे पास जनता की ताकत है।”
मैं अगले साल 65 की हो जाऊंगी- उमा भारती
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने तर्क देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने 65 साल की उम्र में लोकसभा चुनाव लड़ा था। मैं अगले साल 65 साल की हो जाऊंगी। अगर मैं अभी कोशिश करूंगी, तो मुझे कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ेगा।” उन्होंने आगे कहा, “मेरी एक कमजोरी है कि मैं अपनी प्रतिबद्धताओं के प्रति बहुत ईमानदार हूं। अगर मुझे संसदीय सीट के लिए चुनाव लड़ना पड़े, तो मुझे अपना पूरा समय और पूरी ईमानदारी वहां के लोगों को समर्पित करनी होगी और अगर किसी को कोई कठिनाई होती है, तो मुझे इसका पछतावा होगा। चुनाव लड़ने का मेरा फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि मेरे उद्देश्य में बाधा आती है या नहीं।”
ये भी पढ़ें: प्रज्ञा ठाकुर को बरी करने के फैसले पर फूट-फूटकर रो पड़ीं पूर्व CM उमा भारती
वोट चोरी के आरोप पर क्या बोलीं उमा भारती
विपक्ष के वोट चोरी के आरोपों पर बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा, “राहुल गांधी भूल जाते हैं कि चुनाव आयोग में चुनाव नहीं जीते जाते; वे लोगों का दिल जीतकर जीते जाते हैं। मैं राहुल गांधी से कहूंगी कि पहले लोगों का दिल जीतना सीखें। आप सशस्त्र बलों का अपमान करते हैं, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करने की बात करते हैं, निमंत्रण के बावजूद, आप राम मंदिर के अभिषेक समारोह में भी शामिल नहीं हुए। आप राष्ट्रीय गौरव की सभी चीजों की अवहेलना करते हैं और आपकी पार्टी चुनाव जीतने में असमर्थ है पार्टी का सफाया हो रहा है। बोलने से पहले सोचें या याददाश्त सुधारने के लिए होम्योपैथिक दवा लें।” वह आगे कहती हैं, “इंदिरा गांधी आपातकाल लगाने के बाद भी चुनाव हार गईं, क्योंकि जब मतदाता तय करते हैं कि किसे चुनना है, तो कोई भी उनका जनादेश नहीं चुरा सकता। लोकतंत्र में मतदाताओं के पास सबसे अधिक शक्ति है।”
ये भी पढ़ें: BJP की फायर ब्रांड नेता उमा भारती का बड़ा बयान