वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व AAP नेता आशुतोष से एक डिबेट में पूछा गया कि 14 फरवरी को अगर अरविंद केजरीवाल उन्हें फूल दे दें तब क्या वह वापस आप में शामिल हो जाएंगे? जर्नलिस्ट ने बड़ा ही कमाल का जवाब दिया, जो बाकी दर्शकों और एंकर के चेहरे पर मुस्कान ले आया। उन्होंने कहा कि वह सीएम केजरीवाल के वैलेंटाइन नहीं हैं।
यह वाकया बुधवार (12 फरवरी, 2020) का है। हिंदी समाचार चैनल Aaj Tak पर ‘हल्ला बोल’ कार्यक्रम में दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे, आप और केजरीवाल की हनुमान भक्ति के मुद्दे पर बहस हो रही थी। शो में एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ BJP के संबित पात्रा समेत कुछ और मेहमान भी थे।
डिेबेट में एक मौका ऐसा आया, जब दर्शकों को भी पैनल में मौजूद मेहमानों से सवाल पूछने का मौका मिला। इसी दौरान एक दर्शक ने आशुतोष से सवाल पूछा- 14 फरवरी आ रही है…वैलेंटाइन डे। अगर केजरीवाल जी एक गुलाब का फूल आपके पास लेकर आ जाएं, तब क्या आप वापस उनकी पार्टी में चले जाएंगे?
यह प्रश्न सुनकर हाथ बांधे खड़े आशुतोष पहले जमकर हंसे। उन्होंने इसके बाद कहा, “मैं उनका वैलेंटाइन नहीं हूं, जो चला जाऊंगा उनके साथ।” बाकी दर्शक भी उनके इस जवाब पर हंसे और तालियां बजाने लगे।
देखें, और क्या हुआ डिबेट मेंः
4 साल तक रहे AAP के साथः आशुतोष, आप में करीब चार साल तक रहे। माना जाता है कि वह केजरीवाल के खास लोगों में गिने जाते थे। पार्टी में उनकी ठीक-ठाक चलती भी थी। पार्टी से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने दावा किया था कि AAP में रहने के दौरान उन्हें अपनी जाति का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया था। बता दें कि आशुतोष लंबे समय से सरनेम (उप-नाम) नहीं लिख रहे हैं।
पार्टी में सरनेम लिखने पर बनाया गया दबाव!: आशुतोष इस बारे में पूर्व में कह चुके हैं कि पत्रकारिता के लंबे करिअर में उन्हें कभी सरनेम लिखने को लेकर दबाव नहीं बनाया गया। पर जब वह आप के टिकट से चुनावी मैदान में कूदे तब उन्हें जाति का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया था।

