Maharashtra Government Formation Row: हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Hyderabad MP Asduddin Owaisi) ने भी महाराष्ट्र की सियासत पर बयान दिया है। उन्होंने शिवसेना को समर्थन देने पर मंथन में जुटी कांग्रेस-एनसीपी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि शिवसेना और बीजेपी दोनों में कोई अंतर नहीं है, फिर शिवसेना को समर्थन देने पर विचार क्यों किया जा रहा है? ओवैसी ने कहा कि यह सब खेल हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री के सवाल पर कहा कि अभी निकाह होने दो।

हम न बीजेपी के पक्ष में न शिवसेना के’: ओवैसी बोले, ‘हम न तो बीजेपी की सरकार के समर्थन में हैं और न ही शिवसेना की। हमने अपना पक्ष रख दिया। अब मुझे खुशी है कि यदि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शिवसेना को समर्थन करती है तो लोगों को पता चल जाएगा कि कौन, किसके वोट काट रहा था और कौन, किससे मिलीभगत कर रहा था।’

Hindi News Today, 12 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरें पढने के लिए यहां क्लिंक करे

‘यह सब खेल हो रहा है’: एनसीपी का मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर ओवैसी ने कहा, ‘पहले निकाह होगा, उसके बाद सोचेंगे कि बेटा होगा या बेटी होगी। अभी तो निकाह ही नहीं हुआ। कुछ नहीं कहा जा सकता। यह सब खेल हो रहा है।’

17 राज्यों में सिमटा एनडीएः महाराष्ट्र में तकरार के बाद अब एनडीए 17 राज्यों में रह गया है। राज्य में बीजेपी से मुख्यमंत्री पद को लेकर तकरार के बाद शिवसेना अब कांग्रेस और एनसीपी के भरोसे है। एनसीपी के समर्थन का औपचारिक ऐलान बाकी है, लेकिन इसका फैसला शरद पवार ने कांग्रेस पर छोड़ दिया है। वहीं कांग्रेस में अभी शिवसेना को समर्थन देने पर एकजुटता नहीं दिख रही है। दावा है कि केरल कांग्रेस के नेता शिवसेना संग जाने को तैयार नहीं है।