लोकसभा में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के जाति वाले बयान पर हंगामा जारी है। कांग्रेस सांसदों ने सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सांसद ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का अपमान किया है। कांग्रेस के प्रदर्शन पर कर्नाटक के पूर्व सीएम और भाजपा सांसद बसवराज बोम्मई ने कहा कि यह हैरानी के बाद है कि जातिगत जनगणना कराने की बात कहने वाले लोग जाति पूछे जाने से आहत हो रहे हैं। विपक्षी नेता अनुराग ठाकुर के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
मंगलवार को लोकसभा में अनुराग ठाकुर ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि ‘जिनकी कोई जात नहीं वह जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं’, ऐसा माना गया कि उनका इशारा राहुल गांधी की तरफ है। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने आपत्ति जताई और कहा, ‘कोई किसी की जाति कैसे पूछ सकता है?’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे अपमान बताया।
बीजेपी ने राहुल गांधी से पूछा-आप साधु हैं या ज्ञानी
बीजेपी की ओर से सांसद संबित पात्रा ने एक प्रेस कान्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि संसद में ’99 की संख्या और अंधकार का खेल’ चल रहा है। संबित पात्रा ने कहा, “अनुराग ठाकुर ने अपने भाषण में किसी का भी नाम नहीं लिया। नाम नहीं लेते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिसकी जाति का पता नहीं वह गणना की बात करते हैं, तो एक ही शख्स को बुरा लगा। उसके इशारे पर कांग्रेस के सारे सदस्य खड़े हो गए, क्यों? जो शख्स पत्रकारों से जाति पूछ लेता है। प्रशासनिक अधिकारियों की जाति पूछ लेते हैं। उन्हें जाति पूछे जाने से दिक्कत हो रही है।” संबित पात्रा ने आगे संत कबीर का एक दोहा पढ़ते हुए कहा कि राहुल गांधी अगर साधु होते तो उनकी जाति नहीं पूछी जाति।
कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या कहा?
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की लोकसभा में की गई टिप्पणी और उस पर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया पर राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संसद में किसी की जाति नहीं पूछी जाती।
अनुराग ठाकुर ने जानबूझकर राहुल गांधी का अपमान करने के लिए ऐसा कहा। यह सही नहीं है। मैं इसकी निंदा करता हूं। मैं प्रधानमंत्री के ट्वीट की भी निंदा करता हूं। पीएम मोदी को पता होना चाहिए कि कहां बोलना है और किसका बचाव करना है।”
