कर्नाटक में शनिवार (20 मई) को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जहां मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है तो वहीं डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है। इस दौरान आठ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। कांग्रेस पार्टी ने इस शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी एकता को पेश करने के पूरे प्रयास किए। इस दौरान कई बड़े विपक्षी नेता दिखाई दिए।

कौन-कौन रहा शामिल

शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले नेताओं में कई बड़े नाम दिखाई दिए। इस दौरान अशोक गहलोत (राजस्थान), भूपेश बघेल (छत्तीसगढ़) और सुखविंदर सिंह सुक्खू (हिमाचल प्रदेश) जैसे कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

इनके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, रालोद नेता जयंत सिंह, अभिनेता से नेता बने कमल हासन शामिल थे।

माकपा नेता सीताराम येचुरी और भाकपा नेता डी राजा शामिल रहे । कांग्रेस ने इस शपथ ग्रहण समारोह को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता की मजबूती दिखाने की नज़र से पेश किया है।

यह तस्वीरें क्या कहती हैं?

बेंगलुरु का कांटीरवा स्टेडियम सीएम सिद्धारमैया और उनके डिप्टी डी के शिवकुमार के बीच ‘एकता के प्रदर्शन’ का गवाह बना। इस दौरान विपक्षी नेता स्टेज पर मिलते-जुलते दिखाई दिए। तस्वीरें देखिए

1.

कमल हासन और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Photo : Indian Express)

2.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राहुल गांधी (Photo : Indian Express)

3

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ फारूक अब्दुल्ला (Photo : Indian Express)

4.

सीपीआई (एम) नेता डी राजा के साथ कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार। (एक्सप्रेस फोटो)

5.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के साथ जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला। (एक्सप्रेस फोटो)

6.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव। (एक्सप्रेस फोटो)

7.

माकपा नेता सीताराम येचुरी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार। (एक्सप्रेस फोटो)

7