सेंसर बोर्ड के चेयरमैन और फिल्म प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने आमिर खान से सवाल पूछा है कि इतने लंबे किसिंग सीन होने के बाद उनकी फिल्मों को U/A सर्टिफिकेट कैसे मिल गया? यह बात उन्होंने ‘आइडिया एक्सचेंज’ प्रोग्राम में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही। निहलानी से पूछा गया था-‘आमिर खान ने कहा है कि पिछले 6 महीने में सेंसर बोर्ड जिस तरह से काम कर रहा है, वह चिंताजनक है। ऐसा आप क्या कर रहे है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘आमिर खान अनुभवी हैं। वह ‘सत्यमेव जयते’ जैसा शो होस्ट कर चुके हैं। साथ ही उनकी सामाजिक जवाबदेही भी है। उनके प्रशसंक बड़ी संख्या में हैं। तो फिर उन्हें चिंता किस बात की हो रही है। वैसे आमिर खान इंडस्ट्री के इकलौत ऐसे शख्स हैं, जिनकी फिल्मों को लंबे किसिंग सीन्स होने के बाद भी U/A सर्टिफिकेट मिल गया। ये छूट उन्हें कैसेट मिली? गाइलाइंस के हिसाब से हम A सार्टिफिकेट वाली फिल्म में 30 सेकेंड के किसिंग सीन की अनुमति देते हैं। मेरा आमिर खान से सवाल है और एक प्रोड्यूसर के तौर पर वह मुझे इसका जवाब दें कि इतने लंबे किसिंग सीन्स के बाद भी उन्हें छूट कैसेट मिल गई?
पहलाज निहलानी जनवरी 2015 में सेंसर बोर्ड के चेयरमैन बने। उनके पद संभालने के बाद सेंसर बोर्ड को लेकर कई विवाद हो चुके हैं। हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक वीडियो बनाया था, जिसमें उनकी खूब प्रशंसा की गई थी। इसे लेकर वह काफी विवादों में भी घिर गए थे। सेंसर बोर्ड ने हाल ही में बॉन्ड सीरीज की फिल्म ‘स्पेक्टर’ के किसिंग सीन पर भी कैंची चला दी थी। इसको लेकर भी निहलानी आमिर खान पर तंज कसते हुए कहा कि जब हमने जेम्स बॉन्ड को छूट नहीं दी तो आमिर खान कैसे बच निकले?
Read Also:
शिवसेना बोली- आमिर खान को मारने वाले ‘देशभक्त’ को हर थप्पड़ के बदले देंगे एक लाख रुपए
आमिर खान का पलटवार- जिस फूहड़ तरीके से लोग मुझ पर चिल्ला रहे हैं, उससे मेरी बात सही साबित होती है