Delhi Rekha Govt: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सत्ता से बेदखल होने और बीजेपी की सरकार बनने के बाद कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। उनमें एक बदलाव मोहल्ला क्लीनिक को लेकर भी है। जिसका नाम बदलकर रेखा सरकार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर रखने का फैसला किया है। ऐसे में बदले नाम के साथ यह भी जानना जरूरी हो जाता है कि अरविंद केजरीवाल के मोहल्ला क्लीनिक से रेखा सरकार का आयुष्मान आरोग्य मंदिर कितना अलग होगा।
जानकारी के लिए बता दें, रेखा सरकार दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के बजाय आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू करने जा रही है। इसके लिए सभी तरह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। दिल्ली में अभी तक मोहल्ला क्लीनिक हैं, जिसे आम आदमी पार्टी की सरकार के समय शुरू किया गया था, लेकिन अब भाजपा की सरकार बनने के बाद आयुष्मान आरोग्य मंदिर की शुरुआत होने जा रही है।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर और मोहल्ला क्लीनिक के बीच सबसे बड़ा अंतर यह है कि नए हेल्थकेयर सेंटर में महिलाओं की डिलीवरी से लेकर डिलीवरी के बाद देखभाल की सुविधा होगी, जबकि मोहल्ला क्लीनिक में ऐसी कोई सुविधा नहीं थी। इसके अलावा, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पांच तरह के कैंसर की स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के लिए 12 प्रकार के टीकाकरण की सुविधा मिलेगी। यहां 105 दवाएं और 16 प्रकार की जांच उपलब्ध होंगी, जिनमें आठ प्रकार की बल्ड जांच शामिल हैं। डायबिटीज और हाइपरटेंशन की जांच और दवाएं भी पूरी तरह से निशुल्क होंगी।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर में गर्भावस्था और शिशु जन्म देखभाल, नवजात और शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, बाल और किशोर स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन, गर्भनिरोधक सेवाएं और अन्य प्रजनन स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा, संक्रामक और गैर-संक्रामक बीमारियों का प्रबंधन, स्क्रीनिंग और ओपीडी सेवाएं भी यहां दी जाएंगी।
तुगलक लेन नहीं विवेकानंद मार्ग बोलिए, दिल्ली में बीजेपी सांसदों ने बदल दिया अपना पता
मोहल्ला क्लीनिक की बात करें तो वहां सामान्य बीमारियों जैसे सर्दी, बुखार, खांसी और फ्लू का इलाज किया जाता था। बच्चों और वयस्कों के लिए आवश्यक टीकाकरण की सुविधा थी। मरीजों को मेडिकल कंसल्टेशन और जरूरी दवाएं मुफ्त दी जाती थीं। इसके अलावा, बेसिक टेस्ट जैसे बल्ड, शुगर और हेमोग्लोबिन की जांच की जाती थी। गर्भवती महिलाओं की प्रारंभिक जांच और देखभाल की सुविधा थी, लेकिन डिलीवरी की सुविधा नहीं थी। मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के लिए कंसल्टेशन और जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराई जाती थीं।
इन सबको देखते हुए रेखा सरकार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सुविधाओं का दायरा बढ़ाया गया है, जिससे मरीजों को ज्यादा एडवांस और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें। अरोग्य मंदिर को मोहल्ला क्लीनिक से ज्यादा सुविधाओं से पूर्ण माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें-
कहां बनेगा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का मेमोरियल? जगह हो गई फाइनल, परिवार ने भी दी मंजूरी
मायावती के बाद अब ममता लेंगी भतीजे के खिलाफ एक्शन? पार्टी की बैठक से अभिषेक बनर्जी ने बनाई दूरी