ATM Robbery Case: कुछ लुटेरों ने केरल के त्रिशूर में लूट की एक हैरान कर देने वाली घटना को अंजाम दिया। उन्होंने पहले एक ATM से 65 लाख रुपये लूटे और फिर क्रेटा कार से भाग निकले। पुलिस ने उनकी कार को ट्रैक किया लेकिन कार अचानक ही गायब हो गई, जिसने सभी पुलिसवालों के होश उड़ा गए। हालांकि, लुटेरों की चालाकी अगले 7 घंटों में धरी-की-धरी रह गई और पुलिस ने पूरी लूट का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया।

दरअसल, यह मामला केरल के त्रिशूर का है। यहां शुक्रवार को 2:30 बजे से 4 बजे के बीच, एक गिरोह ने मप्रानम, कोलाझी और शोरनूर रोड के SBI के तीन एटीएम से 65 लाख रुपये लूट लिए, उन्होंने एटीएम को गैस कटर से तोड़ा और सीसीटीवी कैंमरों से डिएक्टिवेट करने के लिए स्प्रे पेंट का इस्तेमाल किया।

पुलिस ने सीसीटीवी से शुरू की थी पड़ताल

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। आरोपी क्रेटा कार से भाग निकले थे। इसके चलते पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी, जिससे आसानी से पता लगाया जा सके कि आखिर वे कार से किस तरफ भागे हैं। पुलिस को यह कार त्रिशूर-कोयम्बटूर राजमार्ग पर कई लोकेशंस में दिखी लेकिन फिर अचानक ही गायब हो गई, जिसने पुलिस की टेंशन बढ़ा दी।

मर्डर का आरोपी था कौन? तीसरे शख्स का जिक्र, कत्ल के मकसद का खुलासा और फ्रिज से कीड़े निकलने की कहानी

कार गायब और कंटेनर मिलने से पुलिस सतर्क

इस दौरान पुलिस का ध्यान एक कंटेनर पर गया जो कि जिसे क्रेटा कार के साथ आखिरी बार देखा गया था। पुलिस ने सबसे संभावनाओं के फैक्ट्स की कड़ियों को जोडा कि लुटेरों ने क्रेटा को कंटेनर के अंदर छिपा दिया। इसके बाद पुलिस ने तमिलनाडु पुलिस को एक आपातकालीन अलर्ट भेजा और क्रेटा की डिटेल्स भी भेजी।

इसके चलते तमिलनाडु के कई जिलों के अधिकारियों को हाईवे कड़ी निगरानी रखने और कंटेनर की तलाश करने का निर्देश दिया गया। इस केस में काम कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, तलाशी कोयंबटूर से लेकर कृष्णगिरि तक हो रही थी। अधिकारी ने बताया है कि पुलिस ने तिरुपुर, सलेम, नमक्कल, कृष्णगिरि और यहां तक ​​कि धर्मपुरी में भी गाड़ियों की भी जांच की।

कंटेनर के अंदर से मिली कार

सुबह करीब 9 बजे पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने सूचना दी कि नमक्कल के कोमारापालयम में एक कंटेनर ट्रक ने पुलिस बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की है। पुलिस ने उसका पीछा शुरू किया और यह पीछा 12 किलोमीटर तक चला और आखिरकार ट्रक को रोक लिया। पुलिस को कंटेनर से जो मिला उससे केरल पुलिस का शक सही साबित हुआ। कंटेनर के अंदर से एक सफेद क्रेटा कार और 65 लाख रुपये और सात आरोपी मिले।

मेरठ में हेलीकॉप्टर ही लूट ले गए लोग, ट्रक में लादकर फरार, हवाई पट्टी पर खड़ा चॉपर यूं हो गया गायब

आरोपियों ने पुलिस पर हमला किया

पुलिस ने जानकारी दी कि कंटेनर के सात ड्राइवर कैबिन में 5 लोग थे, जबकि दो लोग कार के अंदर थे। उन्होंने अधिकारियों पर हमला करने की कोशिश की और पत्थरों से घायल करने की कोशिश भी की। इसके चलते पुलिस ने गोलियां भी चलाई, इस दौरान दो अधिकारी घायल भी हुए। पुलिस ने बताया कि दोनों ही गुटों में हुई टक्कर के चलते ड्राइवर की मौत हो गई।

हरियाणा के मूल निवासी हैं आरोपी

पुलिस ने बताया कि बाकी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और हिरासत में ले लिया गया। जानकारी के मुताबिक ये लोग हरियाणा के पलवल से हैं, जो तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में इसी तरह एटीएम लूटते थे। उनके पास से गैस कटर, स्प्रे पेंट भी मिला है। इसके अलावा जो कंटेनर बरामद हुआ है वह राजस्थान रजिस्टर्ज हैं और क्रेटा कार बेंगलुरू से किराए पर ली गई थी।