हमारा देश चाहे कितनी भी आगे क्यों ना बढ़ गया हो लेकिन आज भी लोग ‘ऑनर किलिंग’ की घटना को अंजाम देते नज़र आते हैं।
ऐसी ही एक घटना झारखंड के पलामू जिले की है जहां लव मैरेज करने वाले जोड़े से खफा परिजनों ने नक्सलियों की मदद से ‘ऑनर किलिंग’ की घटना को दे दिया अंजाम।
सूत्रों की मानें तो ‘ऑनर किलिंग’ की इस घटना में नवदंपति व युवक की मां को कुल्हाड़ी से काट डाला गया है। पुलिस के घेरे में आए लड़की के परिवार वालों को हिरासत में ले लिया है।
क्या अब तक लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि प्यार करना गुनाह नहीं है। अगर कोई लड़का-लड़की एक दूसरे के साथ अपनी चाह से ज़िंदगी जीना चाहते हैं तो उन्हें पूरा हक है।
ऐसी निर्दयी घटना को अंजाम देकर किसी को कोई फायदा नहीं मिलने वाला, भलाई इसी में है कि लोग इस ‘ऑनर किलिंग’ के शब्द को ही खत्म कर दे।
