गृह मंत्रालय ने कहा कि आईआईएम कोलकाता, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन देश के उन 4739 संस्थानों और एनजीओ में शामिल हैं, जिन्होंने वर्ष 2015-16 में सरकार के समक्ष विदेशों से मिली रकम और खर्च का खुलासा नहीं किया है। पीटीआई के पास उपलब्ध मंत्रालय के दस्तावेजों के मुताबिक, 4739 संस्थानों और संगठनों ने 2015-16 में अपना वार्षिक रिटर्न दाखिल नहीं किया, इसलिए इस वर्ष अपनी वार्षिक आय और खर्च का विवरण देने में विफल रहे।

यह सभी संस्थान और संगठन विदेशी चंदा (नियामक) अधिनियम, 2010 के तहत पंजीकृत हैं और उसमें उनके लिए यह अनिवार्य है कि वे प्रत्येक वर्ष रिटर्न दाखिल करें। जिन संस्थानों ने 2015-16 में रिटर्न दाखिल नहीं किया उनमें आईआईएम कोलकाता, आईआईएम लखनऊ, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, दिल्ली का लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग, दिल्ली की नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी और इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले ही जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू), आईआईटी-दिल्ली और इंडियन कॉउंसिल ऑफ एग्रिकल्चर रिसर्च (आईसीएआर) समेत सैकड़ों संस्थानों को विदेशी वित्तीय मदद लेने पर रोक लगा दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन सभी संस्थानों का फॉरेन कंट्रिब्यूशन रेगुलेशन एक्ट 2010 (एफसीआरए) के तहत मिला लाइसेंस रद्द कर दिया है। कथित तौर पर इन सभी संस्थानों  ने पिछले पांच सालों का सालाना इनकम टैक्स रिटर्न नहीं जमा किया है। जो संस्थान या संगठन एफसीआरए के तहत पंजीकृत नहीं हैं, वो विदेशी संस्थानों या व्यक्तियों से चंदा नहीं ले सकते।

विदेशी चंदा लेने वाले संस्थानों को हर साल अपने चंदे और खर्च का ब्योरा सरकार को देना होता है। किसी शैक्षणिक संस्थान को विदेश में रहने वाले अपने किसी पूर्व छात्र से भी चंदा लेने के लिए एफसीआरए संख्या की जरूरत होती है। इन शैक्षणिक संस्थानों के अलावा कई अन्य प्रमुख संस्थाओं का एफसीआरए लाइसेंस रद्द किया गया है। ऐसे संस्थाओं में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर), इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू), पंजाब विश्वविद्यालय, गार्गी कॉलेज, दिल्ली, लेडी इर्विन कॉलेज, दिल्ली, एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टिट्यटू एंड रिसर्च सेंटर, गांधी पीस फाउंडेशन, नेहरू युवा केंद्र संगठन, आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे फंड, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, दिल्ली, फिक्की सोशियो इकोनॉमिक डेवलपमेंट फाउंडेशन, दून स्कूल ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन, श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, दिल्ली, डॉक्टर जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इंटरनेशनल ट्रस्ट, महात्मा गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट, गुजरात, श्री सत्य साई ट्रस्ट इत्यादि शामिल हैं।