Hingoli Vidhan Sabha Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर 23 नवंबर का दिन बेहद ही खास रहा। 20 नवंबर को हुई वोटिंग में महायुति गठबंधन को जनता ने ईवीएम का बटन दबाकर पसंद किया है। राज्य की 288 सीटों पर सभी की नजरें रहीं। सभी सीटें अपने आप में ही अहम रही हैं, जिसमें एक सीट हिंगोली विधानसभा सीट रही। इस पर बीजेपी और उद्धव गुट के बीच कांट की टक्कर देखने के लिए मिली। दोनों के उम्मीदवार तानाजी मुटकुले और रुपाली ताई राजेश पाटिल के बीच जमकर उठा-पटक हुई। लेकिन, 25 राउंड वोटों की गिनती के बाद हिंगोली की सीट को बीजेपी ने जीत लिया है। तानाजी ने 74584 वोटों से जीत दर्ज की है। वहीं, रुपाली को 63658 वोट मिले हैं। इनके बीच 10926 वोटों का फासला ही रहा।

हिंगोली विधानसभा सीट की बात करें तो यह हिंगोली जीत में आती है। 2019 में इस सीट पर 47.58 वोट पड़े थे। यहां पिछले चुनाव में बीजेपी की जीत हुई थी। यहां से तानाजी मुटकुले जीत हुई थी और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को दूसरा झटका लगा है।

Maharashtra Assembly Election Result LIVEJharkhand Chunav Result LIVE

हिंगोली विधानसभा सीट पर कौन-कौन है प्रत्याशी

हिंगोली विधानसभा 2024 के चुनाव की बात करें तो इस सीट से बीजेपी ने एक बार फिर अपने सीटिंग विधायक तानाजी मुटकुले को प्रत्याशी बनाया है, जबकि इस बार इस सीट पर एमवीए के तहत कांग्रेस ने शिवसेना उद्धव गुट की नेता रुपाली ताई राजेश पाटिल को प्रत्याशी बनाया है। वहीं वंचित बहुजन अघाड़ी ने यहां प्रकाश दत्ताराव थोराट को टिकट दिया है।

पार्टीप्रत्याशीवोट
BJPतानाजी मुटकुले74584 वोट
Shivsena UBTरुपाली ताई राजेश पाटिल63658 वोट
VBAप्रकाश दत्ताराव थोराट23944 वोट

हिंगोली विधानसभा सीट पर 2019 में किसकी हुई थी जीत

2019 विधानसभा चुनाव के दौरान आए नतीजों की बात करें को हिंगोली विधानसभा सीट पर बीजेपी की ही जीत हुई थी। बीजेपी प्रत्याशी तानाजी मुटकुले को 95318 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस प्रत्याशी पाटिल भाऊराव बाबूराव को 71253 वोट मिले थे और तीसरे नंबर पर रहे वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता वसीम देशमुख को 19856 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
बीजेपीतानाजी मुटकुले95318जीते
कांग्रेसपाटिल भाऊराव बाबूराव71253हारे
BSPवसीम देशमुख 19856 हारे

हिंगोली विधानसभा सीट पर 2014 में कौन जीता था?

2014 विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस चुनाव में भी जीत बीजेपी प्रत्याशी की ही हुई थी। बीजेपी प्रत्याशी तानाजी मुटकुले को 97045 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस प्रत्याशी पाटिल भाऊराव बाबूराव को 40599 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर एनसीपी प्रत्याशी दिलीप बाबूराव चव्हाण रहे थे।