जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है गुरुवार (4 दिसंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
जनसत्ता के पहले पेज पर आज की बड़ी खबरों में ‘अनिवार्य नहीं साथी’ को लीड के रूप में प्रकाशित किया गया है। दरअसल विपक्ष के भारी विरोध के बाद सरकार को ने यू टर्न लिया है। इसके साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपया में गिरावट आई है – ‘रसातल में रुपया, सरकार ने कहा – चिंता नहीं’। वहीं रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज भारत के दौरे पर आ रहे हैं – ‘पुतिन आज से भारत के दौरे पर, कई सैन्य समझौतों पर लग सकती है मुहर।’ जबकि एसआईआर को लेकर खबर है – ‘मेरठ में बीएलओ ने जहर खाया, हालत गंभीर, तनाव का आरोप।’
वहीं बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सली जवानों के बीच हुए मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए हैं – ‘बारह नक्सली मारे गए, तीन जवान भी शहीद।’ जबकि बांग्लादेश निर्वासित गर्भवती महिला के भारत में प्रवेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नरम रूख दिखाया है। – ‘मानवीय आधार पर बच्चे संग भारत में प्रवेश की अनुमति।’
