जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है सोमवार (27 अक्तूबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहाँ क्लिक करें।

जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक

आज की महत्वपूर्ण खबरों में ‘देश में आज होगी विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा’ को प्रमुखता दी गई है। लीड खबर ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यह भारत और आसियान की सदी है’ शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई है। ‘डीयू छात्रा पर तीन युवकों ने फेंका तेजाब’ की खबर को भी शीर्ष पर स्थान मिला है। ट्रंप प्रशासन की कार्रवाई को लेकर ‘अवैध तरीके से अमेरिका गए हरियाणा के 50 लोग निर्वासित’ की खबर को भी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है।

जनसत्ता के संपादकीय पृष्ठ के लेखों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

पेज नंबर दो पर छठ को लेकर ‘उगते सूर्य को कल अर्घ्य देंगे प्रधानमंत्री मोदी’ को एंकर स्टोरी बनाया गया है। यमुना सफाई पर सियासत जारी है। इसको लेकर आप ने आरोप लगाया है कि ‘भाजपा फिल्टर पानी से नकली यमुना घाट बना रही’ है। पेज नंबर तीन पर खबर प्रकाशित की गई है, जिसमें ‘आज हल्की बारिश की संभावना, गिरेगा तापमान’ की खबर प्रकाशित है।

दिल्ली-आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

देश–दुनिया पेज पर अमेरिका के साथ व्यापार समझौते और ऊर्जा सुरक्षा पर चर्चा को लेकर खबर प्रकाशित की गई है। इसके अलावा ‘रूस से तेल खरीद में पूरी तरह कटौती कर रहा है भारत: ट्रंप’ शीर्षक से लीड के रूप में प्रकाशित की गई है। वहीं चीन के विद्वानों ने बताया, ‘आधुनिक विश्व के लिए ज्ञान का अमृत है भगवद्गीता’ खबर और ‘छत्तीसगढ़ में 21 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने हथियार डाले’ शीर्षक से प्रकाशित है।

देश-दुनिया की खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

जनसत्ता के खेल पेज पर गुजरात और बंगाल के बीच हो रहे रणजी मैच की खबर लीड के रूप में प्रकाशित की गई है। पेज की एंकर स्टोरी में एशिया पैसिफिक एमेच्चोर चैंपियनशिप,’अंशुला शीर्ष-10 में पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बने’ खबर लगी है। इसके अलावा, भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी नवदीप सैनी को लेकर खबर लगी है, “आईपीएल में अच्छा करने से आप भारत के लिए खेलते हैं” शीर्षक वाली खबर को भी प्रमुखता मिली है।

शतरंज को लेकर खबर लगी है, ‘क्लच चैंपियन मुकाबले में डी गुकेश के सामने कड़ी चुनौती’ इसके अलावा बैडमिंटन को लेकर “एशिया चैंपियनशिप: शाइना और दीक्षा ने स्वर्ण पदक जीते” समाचारों को भी स्थान दिया गया है।

जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें