जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है शनिवार (15 नवंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।

जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक

जनसत्ता के आज के मुख्य पेज पर बिहार में एनडीए की बड़ी जीत केंद्र में है। लीड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ हेडलाइन “नीतीशे बिहार में खिला कमल” लगाई गई है। पीएम मोदी का यह बयान— “अब हम बंगाल से जंगलराज को उखाड़ फेंकेंगे”—भी प्रमुखता से स्थान मिला है।

इसके अलावा एंकर स्टोरी “नीतीश की दसहजारी गारंटी ने तय कर दी जीत”, साथ ही “जगमगाया चिराग” और “निस्तेजस्वी, ध्वस्त महागठबंधन” जैसे शीर्षकों वाली खबरें भी पेज पर प्रमुख रूप से प्रकाशित हैं।

जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें

इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।

बिहार विधानसभा चुनाव पर खास स्टोरी विशेष पेज ‘जनादेश-25’ में पढ़ें

विशेष चुनावी पेज ‘जनादेश-25’ पर लीड खबर विपक्ष में मचे उथल-पुथल पर केंद्रित है। शीर्षक है — “विपक्ष को ले डूबा तेजस्वी का अति-आत्मविश्वास”।
इसके साथ “पहली बार उतरी जन सुराज पार्टी का प्रदर्शन फीका” तथा “भाजपा ने लक्ष्य पर ही रखा ध्यान, भटकाव नहीं हुआ”, जैसी सुर्खियों के साथ एनडीए की जीत पर प्रतिक्रियाएँ भी प्रमुखता से प्रकाशित हैं।

‘जनादेश-25’ के दूसरे पेज की लीड खबर — “जीत की गूंज आगामी विस चुनावों तक पहुंचेगी” — शीर्षक के साथ लगी है।
इसके अलावा चुनाव से जुड़े कई अन्य विश्लेषण और खबरें भी इसी पेज पर शामिल हैं।

दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

राजधानी पेज पर दिल्ली सरकार की ओर से व्यापारियों को बड़ी राहत की खबर लीड में प्रकाशित है। शीर्षक है — “दुकान पंजीकरण का बार-बार नवीनीकरण नहीं कराना होगा”।
लाल किला विस्फोट मामले में नए खुलासे को “एक ही ईमेल खाते का इस्तेमाल करते थे आतंकी” शीर्षक के साथ जगह मिली है।
इसके अलावा “फीकी पड़ी चांदनी चौक की रौनक, पर्यटकों की संख्या घटी” शीर्षक वाली खबर भी प्रमुखता से छपी है।

दिल्ली में आज तापमान नौ डिग्री तक गिरने की संभावना वाली खबर तथा “एटीएम धोखाधड़ी में शामिल तीन लोग गिरफ्तार, 42 लाख बरामद” शीर्षक वाली रिपोर्ट को भी प्रमुख स्थान दिया गया है।

आसपास के पेज पर— “ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो लाइन की मंजूरी का अब भी इंतजार” शीर्षक के साथ एंकर स्टोरी प्रकाशित है।

देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें

देश पेज पर उपचुनावों में कांग्रेस और भाजपा के खाते में दो-दो सीटें आने की खबर को प्रमुखता से स्थान मिला है।
गुजरात में 9700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले ऐलान की खबर भी मुख्य रूप से प्रकाशित है।

इसके साथ ही ईडी के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, तथा हरियाणा के नूंह जिले से दो चिकित्सकों को हिरासत में लिए जाने की खबरें भी बड़े समाचारों में शामिल हैं। बिहार में नई सूची के जारी होने के बाद तीन मोर्चों पर आयोग को मिली राहत और पहली बार कहीं पुनर्मतदान न होने से जुड़ी खबर भी पेज पर प्रकाशित है। मशहूर अभिनेत्री कामिनी कौशल के निधन की सूचना भी इसी पेज पर दी गई है।

दुनिया पेज पर बड़ी खबर विदेश मंत्री एस. जयशंकर की संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात है। इस रिपोर्ट की हेडिंग है — “वैश्विक व्यवस्था पर उनकी समझ महत्वपूर्ण”। एंकर स्टोरी में “एच-1बी वीजा खत्म करने का विधेयक लाने की तैयारी” शीर्षक के साथ अमेरिकी सांसद मार्जरी टेलर ग्रीन के बयान को प्रमुखता से जगह दी गई है।

जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें

खेल पेज पर लीड खबर कोलकाता टेस्ट के पहले दिन के खेल पर केंद्रित है। शीर्षक है —
“दक्षिण अफ्रीका 159 पर सिमटी, भारत के एक विकेट पर 37 रन”।

एंकर स्टोरी फुटबॉल से जुड़ी है, जिसकी हेडिंग — “रेड कार्ड मिलने के बाद रोनाल्डो पर प्रतिबंध का खतरा” — लगाई गई है।

इसके अलावा बैडमिंटन में “सिंगापुर के लोह कीन यू को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन” और तीरंदाजी में “रिकर्व स्पर्धा में अंकिता, धीरज ने जीते स्वर्ण; भारतीय महिला तीरंदाज ने दक्षिण कोरिया की नाम सुहयोन को हराया” जैसी खबरें भी प्रमुखता से प्रकाशित हैं।