जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है शुक्रवार (1 नवंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
जनसत्ता के पहले पेज पर आज के मुख्य समाचारों में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर गुजरात के एकतानगर में आयोजित परेड और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती से जुड़ा समारोह प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को अखबार ने विशेष स्थान दिया है। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि सरदार पटेल पूरे कश्मीर को भारत में शामिल करना चाहते थे, लेकिन उस समय के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने इसकी अनुमति नहीं दी। इस बयान को अखबार ने मुख्य शीर्षक के रूप में प्रकाशित किया है — ‘सरदार पटेल पूरे कश्मीर को भारत में मिलाना चाहते थे, नेहरू ने अनुमति नहीं दी: मोदी।’
पहले पेज पर लीड खबर बिहार चुनाव से जुड़ी है, जिसमें राजग का संकल्प पत्र जारी किया गया है। इस खबर की हेडलाइन है — ‘एक करोड़ नौजवानों को रोजगार और सबको मुफ्त शिक्षा का वादा।’ एंकर स्टोरी ब्रिटेन के राजकुमार एंड्रयू से सभी उपाधियां और सम्मान वापस लिए जाने पर केंद्रित है। इसके अलावा, ‘इस साल अमेरिका व ब्रिटेन से 2890 भारतीय निर्वासित,’ ‘वकीलों को समन भेजने में एसपी की मंजूरी जरूरी: सुप्रीम कोर्ट,’ ‘भारत-अमेरिका के बीच दस वर्ष का रक्षा समझौता,’ और ‘जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की शव यात्रा पर पथराव’ जैसी खबरें भी पहले पेज पर प्रकाशित की गई हैं।
जनसत्ता के संपादकीय पृष्ठ के लेखों को यहां पढ़ें
बिहार विधानसभा चुनाव पर खास स्टोरी विशेष पेज ‘सत्ता समर-25’ में पढ़ें
जनसत्ता के ‘सत्ता समर-25’ पेज की लीड खबर बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी है। मोकामा सीट पर इस बार 25 साल बाद दो प्रभावशाली परिवार आमने-सामने हैं। दुलारचंद यादव की हत्या के बाद यह सीट फिर चर्चा में आ गई है, और मुकाबले को ‘दो बाहुबलियों के बीच सियासी पुनर्वास की जंग’ के रूप में देखा जा रहा है।
पेज की एंकर स्टोरी इस बार राजनीतिक दलों के घोषणा पत्रों पर केंद्रित है, जिसकी हेडलाइन है — ‘राजग का विकास, महागठबंधन का सामाजिक न्याय का वादा।’ इसके साथ ही, ‘महागठबंधन से ज्यादा एकजुट दिखा राजग’ और ‘सीवान जिले में नए चेहरे से बदल सकता है समीकरण’ जैसी खबरें भी प्रमुखता से प्रकाशित की गई हैं।
दिल्ली-आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
जनसत्ता के दिल्ली-एनसीआर पेज की लीड खबर है — ‘आज से नोएडा के 1.37 लाख वाहन राजधानी में नहीं कर सकेंगे प्रवेश।’ वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लागू की गई इस पाबंदी को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, ‘नोएडा हवाई अड्डे पर उड़ान का सफल परीक्षण,’ ‘यीडा: हाइड्रोजन बसें चलाने की तैयारी,’ और ‘शेयर बाजार में निवेश के नाम पर तीन करोड़ की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार’ जैसी खबरें भी प्रमुखता से प्रकाशित की गई हैं।
दिल्ली पेज चार की एंकर स्टोरी है — ‘शीतकालीन वातावरण कृत्रिम बारिश के लिए उपयुक्त नहीं।’ वहीं, रेखा गुप्ता सरकार के फैसले पर आधारित खबर ‘शहर के निजी गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों को मिलेगी मान्यता’ भी पेज पर विशेष रूप से प्रकाशित की गई है।
देश-दुनिया की खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
जनसत्ता के देश-दुनिया पेज की लीड खबर है — ‘बदल रहे हैं युद्ध के तरीके, अब आमने-सामने नहीं लड़े जाते।’ सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के इस बयान में आधुनिक युद्ध रणनीतियों में आए बदलावों और तकनीक आधारित लड़ाई की बढ़ती भूमिका पर जोर दिया गया है। पेज की एंकर स्टोरी ब्रिटेन की राजधानी लंदन में हुई नीलामी से जुड़ी है, जिसकी हेडलाइन है — ‘टीपू सुल्तान की पिस्तौल और रणजीत सिंह का चित्र ने ब्रिटेन में बनाया रिकॉर्ड।’
इसके अलावा, ‘दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों के लिए नई तकनीक शुरू करेंगे: यूपीएससी’ और ‘मध्य प्रदेश में आयुर्वेदिक खांसी की दवा पीने के बाद मासूम की मौत’ जैसी खबरें भी इस पेज पर प्रमुखता से प्रकाशित की गई हैं।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
जनसत्ता के खेल पेज की लीड खबर मेलबर्न में खेले गए अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले से जुड़ी है। इसकी हेडलाइन है — ‘ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 मैच में भारत को चार विकेट से हराया।’ मैच में भारतीय टीम ने शुरुआत में मजबूत प्रदर्शन किया, लेकिन अंतिम ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दबाव बनाते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। इसके साथ ही, शतरंज खंड में आज से शुरू हो रहे फिडे विश्वकप पर विशेष रिपोर्ट प्रकाशित की गई है, जिसमें ‘प्रज्ञानानंद और गुकेश से उम्मीदें’ शीर्षक के तहत भारत की युवा प्रतिभाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। फुटबॉल सेक्शन में ‘पुर्तगाल की अंडर-16 टीम के लिए खेलेगा क्रिस्टियानो रोनाल्डो का बेटा’ खबर को प्रमुखता से जगह दी गई है। इसके अलावा, ‘ओलंपिक पदक विजेता हाकी खिलाड़ी मैनुअल फ्रेडरिक का निधन’ की खबर भी खेल पेज पर प्रकाशित की गई है।
