आतंकवादियों ने दो वाहनों में आग लगा दी, जिनमें से एक वाहन दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के स्थानीय भाजपा नेता की थी। मीडिया के अनुसार यह घटना शुक्रवार सुबह 3 बजे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। वाहनों में से एक स्थानीय भाजपा नेता आदिल अहमद गनाई की थी।
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा, लेकिन राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप लगाकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं। प्रदूषण पर अब राजनीति तेज होती दिखाई दे रही है। दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पराली की बढ़ती घटनाओं को लेकर हरियाणा भवन और पंजाब भवन के सामने प्रदर्शन किया है। दिल्ली में प्रदूषण का एक बड़ा कारण पंजाब और हरियाणा में पराली जलाया जाना भी है।
राज्यसभा की आठ नई समितियों का गठन किया गया है। कांग्रेस के टी सुब्बारामी रेड्डी अधीनस्थ विधान समिति के अध्यक्ष हैं, भाजपा के ओपी माथुर समिति आवास आवंटन समिति के अध्यक्ष बने हैं। अमर सिंह और स्वपन दासगुप्ता को नियम समिति में नियुक्त किया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद्र स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान अमित शाह ने सरदार पटेल को याद करते हुए उन्हें राष्ट्रीय शिल्पकार बताया और उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाकर पटेल का सपना पूरा किया है।
‘रन फॉर यूनिटी’ में हिस्सा ले रहे लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए दिल्ली मेट्रो की सेवाएं गुरूवार (31 अक्टूबर) को समय से पहले शुरू कर दी जाएंगी। DMRC के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मुंबई: शिवसेना की शीतल म्हात्रे ने कल एमएचबी पुलिस में एक एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने कहा कि ट्विटर पर उनको और पार्टी नेता प्रियंका चतुर्वेदी को आशीष द्विवेदी ने जान से मारने की धमकी दी है।
Highlights
दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शहर में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के बाद स्कूली छात्रों को मास्क वितरित किया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (NAQI) के आंकड़ों के अनुसार, 'गंभीर' श्रेणी में नोएडा में वायु गुणवत्ता स्तर।
जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल IGC के लिए दिल्ली आ चुकी हैं। पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव किया है। वह पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगी।
देश का राजकोषीय घाटा सितंबर महीने के अंत तक चालू वित्त वर्ष के बजट अनुमान के करीब 93 प्रतिशत के बराबर पर पहुंच गया। बृहस्पतिवार को जारी सरकारी आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों में हुई बेमौसम बरसात के चलते फसलों को पहुंचे नुकसान के आकलन के लिए केंद्रीय टीम को महाराष्ट्र भेजा जाएगा।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को कहा कि नेताओं को ऐसी टिप्पणियों से बचना चाहिए जिनका पाकिस्तान को फायदा पहुंचे। साथ ही उन्होंने कहा कि जब देश की एकता की बात आए तो सभी को एक आवाज में बोलना चाहिए।
हैदराबाद: कथित तौर पर एक बच्चे को जिंदा दफनाने के प्रयास में दो लोगों को पुलिस हिरासत में ले लिया। मेरेडपल्ली पुलिस का कहना है, "संदिग्धों ने दावा किया कि बच्ची उनकी पोती थी और वह मर चुकी थी। यह पाया गया कि बच्चा जीवित था। उसे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है"
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई भारतीय पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की कथित जासूसी के मामले को लेकर बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार का इस मामले में व्हाट्सएप से सवाल करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फ्रांस की कंपनी दसाल्ट से यह पूछने की तरह ही है कि राफेल विमान सौदे में किसने पैसे बनाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान, पूर्व-एशिया और आरसीईपी शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 2 नवंबर से थाईलैंड की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे।
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि जो लोग करतारपुर गलियारे के जरिए गुरद्वारा दरबार साहिब जाने वाले भारत के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें वहां जाने के लिए सामान्य प्रक्रिया के अनुरूप राजनीतिक मंजूरी लेनी होगी।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार छह नवंबर को महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के परभणी, ंिहगोली और नांदेड़ जिलों का दौरा करेंगे और असमय हुई बारिश के कारण फसल क्षति की समीक्षा करेंगे ।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने आगामी निकाय चुनावों में पार्टी की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि सभी निकायों में कांग्रेस के बोर्ड बनेंगे। पायलट ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘स्वाभाविक रूप से लोगों ने सरकार के काम को, हमारे नेतृत्व को हमारे संगठन की मजबूती को पहचाना है और हम मिलकर काम कर रहे हैं। इसलिए प्रदर्शन भी कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि भरतपुर, बीकानेर व उदयपुर के निगम व बाकी नगरपरिषदों सभी जगह कांग्रेस का बोर्ड बनेगा।
बंबई उच्च न्यायालय ने धोखाधड़ी के एक मामले में बॉलीवुड कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश की एक अदालत द्वारा जारी किया गैर जमानती वारंट अभी मुंबई पुलिस के पास नहीं पहुंचा है और इस समय उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।
प्याज की नई फसल आने लगी है, लेकिन इसके दामों में नरमी अब तक नजर नहीं आ रही है। ऐसे में मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस मामले में उपभोक्ता मामले मंत्रालय के सचिव अविनाश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्थायी समिति की बैठक हुई। इस मीटिंग में फैसला लिया गया कि प्याज व दाल के दाम अब नहीं बढ़ेंगे। इसके लिए नैफेड (NAFED) को निर्देश दिए गए हैं कि वह बफर स्टॉक से दाल व प्याज की सप्लाई जारी रखे।
पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली में तब तक कोई मैच नहीं होना चाहिए जब तक कि प्रदूषण के स्तर को नियंत्रण में नहीं लाया जाता।
गिरीश चंद्र मुर्मू ने जम्मू कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश के पहले उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली। शपथ जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ने दिलाई है।
मुंबई में शिवसेना नेताओं की बैठक चल रही है। बैठक की अध्यक्षता पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे कर रहे हैं। आज पार्टी के विधायक दल का नेता चुना जाना है।
हम अपने रुख से पीछे नहीं हटेंगे। अगर कोई भी अपने वादे से मुकर गया है, तो वह हमारा सहयोगी है। हम अपनी मांग के साथ आगे बढ़ना जारी रखेंगे।
पीएम मोदी ने कहा, कभी सरदार पटेल ने कहा था कि अगर कश्मीर का मसला उनके पास रहा होता तो उसे सुलझाने में इतनी देर नहीं लगती। आज उनकी जन्म जयंती पर मैं आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला सरदार साहेब को समर्पित करता हूं।
'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम में आज देश भर के विभिन्न शहरों और गांवों में आयोजित किया जा रहा है। मैं इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हर नागरिक को धन्यवाद देता हूं। भारत 'विविधता में एकता' के लिए जाना जाता है; यह हमारा गौरव है और हमारी पहचान ।
दिल्ली: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को शक्ति स्थल पर उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख देश के दो नए केन्द्र शासित राज्य बन गए हैं। लद्दाख में आर के माथुर ने उप-राज्यपाल पद की शपथ ली है। थोड़ी देर बाद जम्मू-कश्मीर में गिरीश चंद्र मुर्मू भी शपथ लेंगे।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को लेकर बड़ी खबर आयी है। ट्विटर पर अब राजनीतिक विज्ञापन नजर नहीं आएंगे। ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने ट्वीट कर इस बात का ऐलान किया है। ट्विटर का कहना है कि कुछ लोग ट्विटर का इस्तेमाल गलत जानकारी फैलाने के लिए करते हैं जिसकी वजह से इस पर बैन लगाना जरूरी हो गया था।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सरदार पटेल जंयती पर पुष्पांजलि अर्पित की।
दिल्ली सरकार ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूलों को निर्देश दिया कि प्रदूषण की गंभीर स्थिति बने रहने तक खुले में होने वाली सभी गतिविधियां रोक दें।
पाकिस्तान के बीमार चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के स्वास्थ्य में बुधवार को सुधार के कुछ संकेत मिले। अब उनकी प्लेट्लेट संख्या स्थिर है और रक्तचाप सामान्य दर्ज किया गया।
जिले के थाना भुता क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक ट्रक ने मोटरसाइकिल और एक कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
फिल्म स्टार से सांसद बने रवि किशन ने बुधवार को हाजीपुर जंक्शन से वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने से पहले कहा कि वह करीब 20 साल बाद ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं।
‘रन फॉर यूनिटी’ में हिस्सा ले रहे लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए दिल्ली मेट्रो की सेवाएं गुरूवार (31 अक्टूबर) को समय से पहले शुरू कर दी जाएंगी। DMRC के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पाकिस्तान के बीमार चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के स्वास्थ्य में बुधवार को सुधार के कुछ संकेत मिले। अब उनकी प्लेट्लेट संख्या स्थिर है और रक्तचाप सामान्य दर्ज किया गया।
मेडिकल बोर्ड ने यह जानकारी दी।
शिवसेना के अपनी मांगों को लेकर रुख नरम करने के संकेतों के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि गठबंधन के सहयोगी जल्द ही मिलकर राज्य में सरकार बनाएंगे। सत्ता के बंटवारे को लेकर शिवसेना-भाजपा के बीच कई दिनों से चल रही खींचतान के बाद यह कथन सामने आया है।
मुंबई: शिवसेना की शीतल म्हात्रे ने कल एमएचबी पुलिस में एक एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने कहा कि ट्विटर पर उनको और पार्टी नेता प्रियंका चतुर्वेदी को आशीष द्विवेदी ने जान से मारने की धमकी दी है।
उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या भूमि विवाद मामले में फैसला अगले महीने देने की संभावना के बीच राकांपा प्रमुख शरद यादव ने बुधवार को कहा कि ‘कुछ ताकतें’ देश में स्थिति का लाभ उठाते हुए समुदायों के बीच दरार डालने की कोशिश कर सकती हैं।
बिहार में किशनगंज जिले के सदर थाना में एक भूखंड पर अवैध कब्जा करने के एक मामले में पश्चिम बंगाल के एक विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
महाराष्ट्र के अकोला और अमरावती जिलों में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
TMC नेता की हत्या करने वाला मोहम्मद इस्माइल 4 महीने बाद नागपुर से गिरफ्तार किया गया। उसे महाराष्ट्र पुलिस ने पकड़ा है।
शिवसेना: 4 निर्दलीय विधायक, मंजुला गावित, चंद्रकांत पाटिल, आशीष जायसवाल और नरेंद्र भोंडेकर ने शिवसेना को अपना समर्थन दिया है। प्रहार जनशक्ति पार्टी के बच्चू कडू और राजकुमार पटेल, क्रांतिकारी शेतकरी पार्टी के शंकरराव गडक ने भी अपना समर्थन दिया है।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में पांच प्रवासी मजदूरों की हत्या की निंदा करते हुए माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य प्रकाश करात ने बुधवार को आरोप लगाया कि ऐसी आतंकवादी घटनाएं अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निष्प्रभावी करने के केंद्र के कदम से बनी स्थितियों का नतीजा हैं।
प्रधानमंत्री मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती पर गुजरात में नर्मदा जिले के केवड़िया में 31 अक्टूबर को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री का बुधवार रात को हवाईअड्डे पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और कई अन्य प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
पीएम नरेन्द्र मोदी गुजरात पहुंचे हैं। उन्होंने गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। बता दें कि पीएम कल केवड़िया में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।