पाकिस्तान में गुरुवार (31 अक्टूबर) को एक ट्रेन में आग लगने के कारण कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। ट्रेन में एक यात्री द्वारा ले जाए जा रहे गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट के कारण आग लगी। तेजगाम नाम की यह रेलगाड़ी कराची से रावलपिंडी जा रही थी तभी यह हादसा हुआ। जिओ न्यूज की खबर के अनुसार पंजाब प्रान्त में रहीम यार खान के पास लियाकतपुर में ट्रेन के तीन डब्बे आग लगने से तबाह हो गए।
जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बुधवार (30 अक्टूबर) की आधी रात को समाप्त हो गया और इसके साथ ही दो नए केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख अस्तित्व में आ गए। बता दें कि अनुच्छेद 370 के तहत मिले विशेष दर्जे को संसद द्वारा समाप्त किए जाने के 86 दिन बाद यह निर्णय प्रभावी हुआ है। गृह मंत्रालय ने बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी। देर रात जारी अधिसूचना में, मंत्रालय के जम्मू-कश्मीर संभाग ने प्रदेश में केंद्रीय कानूनों को लागू करने समेत कई कदमों की घोषणा की। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्रशासित प्रदेशों की अगुवाई उपराज्यपाल (एलजी) क्रमश: गिरीश चंद्र मुर्मू और आर के माथुर करेंगे।
हरियाणा: भाजपा नेता और टिकटोक स्टार, सोनाली फोगट ने अपनी बहन और बहनोई के खिलाफ कथित तौर पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है, “हमने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Highlights
पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने का फैसला देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल को सर्मिपत किया है। उन्होंने इस फैसले को सर्मिपत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (31 अक्टूबर) को कहा कि देश ने उस अनुच्छेद 370 को खत्म करने का फैसला किया जिसने जम्मू कश्मीर को सिर्फ अलगाववाद और आतंकवाद दिया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर कहा ‘मैं अनुच्छेद 370 को रद्द करने का फैसला सरदार पटेल को सर्मिपत करता हूं।’ उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर पर हमारा फैसला जमीन पर लकीर खींचने के लिये नहीं बल्कि विश्वास की श्रृंखला बनाने के लिए है।
बिहार में किशनगंज जिले के सदर थाना में एक भूखंड पर अवैध कब्जा करने के एक मामले में पश्चिम बंगाल के एक विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सदर थाना अध्यक्ष राजेश तिवारी ने बुधवार (31 अक्टूबर) शाम बताया कि मिल्लन पल्ली निवासी 69 वर्षीय तपन दास की शिकायत पर उक्त मामले में विधायक अली इमरान सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
दिल्ली सरकार ने बुधवार (30 अक्टूबर) को राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूलों को निर्देश दिया कि प्रदूषण की गंभीर स्थिति बने रहने तक खुले में होने वाली सभी गतिविधियां रोक दें। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि स्थिति बिगड़ने पर सरकार स्कूल बंद करने के बारे में विचार कर सकती है। शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों को भेजे पत्र में कहा, ‘बाहर और प्रदूषित वातावरण में होने वाली गतिविधियों का बच्चों के स्वास्थ्य पर लंबे समय तक खराब प्रभाव हो सकता है। सरकारी के साथ ही सभी निजी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया जाता है कि वे यह सुनिश्चित करें कि प्रदूषण की स्थिति गंभीर बने रहने तक खुले में आयोजित होने वाली कोई भी गतिविधि नहीं हों।’
जिले के थाना भुता क्षेत्र में बुधवार (30 अक्टूबर) की देर शाम एक ट्रक ने मोटरसाइकिल और एक कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। बरेली देहात के पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि जिले के थाना भुता क्षेत्र अंतर्गत देर शाम बीसलपुर से बरेली की ओर जा रहे एक ट्रक ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर एक कार को टक्कर मार दी जिससे आठ लोगों की मौत हो गई।
पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने बुधवार (30 अक्टूबर) को कहा कि सीमा पार से पराली जलाए जाने और भारत में ‘‘खराब’’ पर्यावरणीय स्थितियों के चलते लाहौर में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। चौधरी ने ट्वीट किया कि जलवायु परिवर्तन मंत्री ने कैबिनेट को सूचित किया कि लाहौर में प्रदूषण सीमा पार से पराली जलाए जाने के कारण बढ़ रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार (31 अक्टूबर) को कहा कि अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का प्रवेश करने का रास्ता थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे रद्द कर उस रास्ते को बंद कर दिया है। शाह ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर का बाकी देश के साथ एकीकरण का सरदार वल्लभभाई पटेल का अधूरा सपना पांच अगस्त को पूरा हुआ जब अनुच्छेद 370 और 35ए रद्द किए गए।
शिवसेना के अपनी मांगों को लेकर रुख नरम करने के संकेतों के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार (30 अक्टूबर) को कहा कि गठबंधन के सहयोगी जल्द ही मिलकर राज्य में सरकार बनाएंगे। सत्ता के बंटवारे को लेकर शिवसेना-भाजपा के बीच कई दिनों से चल रही खींचतान के बाद यह कथन सामने आया है। दो अन्य बड़े राजनीतिक दलों, कांग्रेस और राकांपा ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि वे विपक्ष में रहेंगे जो राज्य में गैर भाजपा सरकार आने की संभावनाओं को खारिज करता है।
‘रन फॉर यूनिटी’ में हिस्सा ले रहे लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए दिल्ली मेट्रो की सेवाएं गुरुवार (31 अक्टूबर) को समय से पहले शुरू की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में रखी गई इस दौड़ को यहां मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से हरी झंडी दिखाई जाएगी।
उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या भूमि विवाद मामले में फैसला अगले महीने देने की संभावना के बीच राकांपा प्रमुख शरद यादव ने बुधवार (30 अक्टूबर) को कहा कि ‘कुछ ताकतें’ देश में स्थिति का लाभ उठाते हुए समुदायों के बीच दरार डालने की कोशिश कर सकती हैं। उन्होंने समाज के सभी वर्गों में शांति कायम रखने की बात कही। पवार ने यह टिप्पणी राकांपा विधायकों की बैठक में की। इन विधायकों ने अजीत पवार को विधायक दल का नेता चुना है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को धार्मिक और आध्यात्मिक नेताओं के स्वयं सहायता समूह की प्रशंसा करते हुए बैंकों से कहा है कि वे ऐसे समूहों को ऋण देने में नहीं हिचकें क्योंकि ये समूह विश्वसनीय नेतृत्व द्वारा चलाए जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ जब आपके पास सामाजिक, धार्मिक और आध्यात्मिक स्वयं सहायता समूह होते हैं तो बैंकों के लिए विश्वसनीय ग्राहक खोजना आसान होता है।’’
बरेली में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल और एक कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने बुधवार को कहा कि सीमा पार से पराली जलाए जाने और भारत में ‘‘खराब’’ पर्यावरणीय स्थितियों के चलते लाहौर में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है।
हरियाणा: भाजपा नेता और टिकटोक स्टार, सोनाली फोगट ने अपनी बहन और बहनोई के खिलाफ कथित तौर पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है, "हमने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बुधवार मध्यरात्रि को समाप्त हो गया और इसके साथ ही दो नए केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख अस्तित्व में आ गए।
तटरक्षक बल ने लक्षद्वीप और मिनिकॉय द्वीप के पास संदिग्ध गतिविधि के आधार पर मछली पकड़ने वाली दो नौकाओं को पकड़ लिया। समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
गढ़वा जिला पुलिस के विशेष दल ने हत्या के एक मामले में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता देवेन्द्र प्रसाद गुप्ता को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि यह गिरफ्तारी गढ़वा जिले के रंका में पांच दिन पूर्व हुई गोपाल की हत्या के सिलसिले में हुई है।
केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने दिल्ली की 1,731 अनधिकृत कालोनियों में रहनेवाले लोगों को मालिकाना हक देने वाले नियमों की अधिसूचना जारी कर दी। इसके अलावा डीडीए को इस तरह की कालोनियों की पहचान करने के लिए दो साल का समय दिया गया है।
महिलाओं के लिए दिल्ली सरकार की मुफ्त यात्रा योजना के तहत बुधवार को आठ घंटे की सुबह की शिफ्ट में 3.20 लाख से ज्यादा महिला यात्रियों को पिंक टिकट जारी किए गए।
TMC नेता की हत्या करने वाला मोहम्मद इस्माइल 4 महीने बाद नागपुर से गिरफ्तार किया गया। उसे महाराष्ट्र पुलिस ने पकड़ा है।
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में पांच प्रवासी मजदूरों की हत्या की निंदा करते हुए माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य प्रकाश करात ने बुधवार को आरोप लगाया कि ऐसी आतंकवादी घटनाएं अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निष्प्रभावी करने के केंद्र के कदम से बनी स्थितियों का नतीजा हैं।
प्रधानमंत्री मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती पर गुजरात में नर्मदा जिले के केवड़िया में 31 अक्टूबर को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री का बुधवार रात को हवाईअड्डे पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और कई अन्य प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। बता दें कि पीएम कल केवड़िया में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
पाकिस्तान ने राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में आज 15 घंटे पर छोटे हथियारों की गोलीबारी और मोर्टार से गोलाबारी कर युद्ध विराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आंगनवाड़ियों में अंडे वितरित करने के प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम इसका विरोध करेंगे। मुझे लगता है कि लोगों की धार्मिक मान्यताओं में हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए।
यह जनादेश निश्चित रूप से 'गठबंधन' (भाजपा-शिवसेना) के लिए है क्योंकि हमने 'गठबंधन' के लिए वोट मांगे थे। लोगों ने इसके लिए मतदान भी किया। इसलिए संदेह नहीं होना चाहिए। यह 'गठबंधन' ही सरकार बनाएगी।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गैंगस्टर छोटा राजन के खिलाफ पांच नए मामलों की जांच अपने हाथ में ले ली है। इनमें से दो मामले अपराध की दुनिया में उसके शुरुआती दिनों के हैं जब वह अपने उस्ताद राजन नायर के लिए कथित तौर पर शराब की तस्करी करता था। अधिकारियों ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को बताया कि इन मामलों में से एक 1980 का है जिसमें उसके साथ उसके उस्ताद नायर उर्फ बड़ा राजन का भी नाम आरोपी के रूप में है। दूसरा मामला 1983 का है जब पुलिस ने उसकी कार का पीछा किया और जब उसे पकड़ने की कोशिश की गई तो उसने दो पुलिसर्किमयों को घायल कर दिया।
शामली जिले के कैराना कस्बे में चचेरी बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर एक कालेज के छात्र के हमले में घायल हुए एक व्यक्ति की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौत हो गई है। पुलिस ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को बताया कि विक्की पर अनुज कुमार ने 23 अक्टूबर को चाकू से हमला किया था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाली थाना अधिकारी यशपाल धामा ने बताया कि हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था लेकिन अब इसे हत्या के मामले में तब्दील कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथी के हमले में एक किसान की मौत हो गई है। वन अधिकारियों ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को इसकी जानकारी दी। धरमजयगढ़ की वन मंडल अधिकारी प्रियंका पांडेय ने आज बताया कि रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाथियों के दल के हमले में एक आदिवासी किसान की मौके पर ही मौत हो गई। पांडेय ने आज बताया कि बीती रात बोरो रेंज के खम्हार दक्षिण क्षेत्र में करीब 12 हाथियों के दल ने एक आदिवासी किसान को पटक पटक कर मार दिया है।
जम्मू कश्मीर को लद्दाख से अलग करके गुरुवार (31 अक्टूबर) को नया केन्द्र शासित प्रदेश बनाया जा रहा है। ऐसे में जम्मू कश्मीर काडर के आईएएस, आईपीएस तथा अन्य केन्द्रीय सेवाओं के अधिकारी दो केन्द्र शासित क्षेत्रों (यूटी) में सेवाएं देना जारी रखेंगे वहीं इन सेवाओं में नई भर्तियों को एजीएमयूटी कैडर दिया जाएगा।
बांदा से सटे चित्रकूट जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार (29 अक्टूबर) को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कर्वी नगर कोतवाली की शिवरामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित भीखमपुर गांव के पास दोपहर में तेज रफ्तार से विपरीत दिशाओं से आ रही मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में गम्भीर रूप से घायल एक बुजुर्ग तथा एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक को गम्भीर रूप से घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार लोगों ने हेलमेट नहीं लगाया था।
देश में ‘लौह पुरूष’’ के नाम से चर्चित पूर्व गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर 31 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना निदेशक शिशिर ने बताया कि राजधानी लखनऊ में सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर इसका आयोजन शहर के हजरतगंज स्थित उनकी प्रतिमा से स्थानीय के.डी.सिंह. बाबू स्टेडियम तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रन फॉर यूनिटी आयोजन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। सूचना निदेशक ने बताया कि रन फार यूनिटी प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित की जाएगी ।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को कहा कि उन्होंने मुंबई में 26 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर हिरासत में हुई मौत के मामले को गंभीरता से लिया है और पुलिस को कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सायन निवासी विजय सिंह एक दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रजेंटेटिव के रूप में काम करता था। उसे एक हमले के संबंध में रविवार (27 अक्टूबर) को पूछताछ के लिए हिरासत में वडाला ट्रक र्टिमनल पुलिस थाने में रखा गया था। इस दौरान उसकी मौत हो गई।
कांग्रेस अर्थव्यवस्था में सुस्ती, बेरोजगारी और किसानों के संकट सहित कई मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के मकसद से आगामी एक से आठ नवंबर के बीच देश के 35 प्रमुख शहरों में संवाददाता सम्मेलन करेगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता विभिन्न शहरों में मीडिया के सामने आकर मोदी सरकार की ‘विफलताओं’ के बारे में जानता को जागरुक करेंगे। कांग्रेस के एक नेता ने बताया, ‘‘ आर्थिक मंदी, किसानों पर संकट, बेरोजगार और आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार की अन्य विफलताओं को लेकर एक नवंबर से आठ नवंबर के बीच करीब 35 प्रमुख शहरों में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन होगा।’’
दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से ‘अपील करने के साथ ही उन्हें चुनौती’ दी है कि वह दिल्ली की तरह ही अपने राज्यों में महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा योजना शुरू करें और महिलाओं के आत्मनिर्भर और देश के आर्थिक विकास में योगदान दें। महिलाओं के लिए मुफ्त बस योजना की शुरुआत मंगलवार (29 अक्टूबर) को हुई। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इससे महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और देश की आर्थिक वृद्धि में उनका योगदान बढ़ेगा।
जन सुराज्य शक्ति पार्टी के नेता और साहूवाड़ी से विधायक विनय कोरे ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को महाराष्ट्र में भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की। राज्य में दो बड़ी सहयोगी पार्टियों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे गतिरोध की वजह से यहां सरकार बनने में विलंब हो रहा है। कोरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से मुलाकात के बाद भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है। यहां भाजपा और शिवसेना के बीच सत्ता साझेदारी को लेकर तीखी बहस चल रही है।
त्रिपुरा के विधि मंत्री रतनलाल नाथ ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने गुप्त तरीके से मौजूदा भाजपा-आईपीएफटी सरकार को 638.40 करोड़ रुपए के पीडब्ल्यूडी घोटाला मामले की जानकारी दी थी। इस मामले में पूर्व मंत्री बादल चौधरी को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है। माकपा ने इस बयान पर टिप्पणी करने से इनकार किया है।
नाथ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुझे जानकारी है कि पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने गुप्त तरीके से मौजूदा राज्य प्रशासन को वाम सरकार के दौरान हुए 638 करोड़ 40 लाख रुपए के घोटाले की जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार चाहे तो इसकी जांच करा सकती है।’
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच चल रही रस्साकशी को लेकर कटाक्ष करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को आरोप लगाया कि यह ‘ग्रेट इंडियन पॉलिटकल ड्रामा’ है और भाजपा ‘सत्ता पर सट्टा’ लगाने की जुगत में है। भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान ने एक बयान में कहा, ‘‘ महाराष्ट्र में पिछले 10 दिनों से चल रहे भाजपा शिवसेना कि सरकार बनाने की रस्साकशी एक बार फिर " ग्रेट इंडियन पॉलिटिकल ड्रामा '' में बदल गई है। ’’’
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी उन 575 लोगों में शामिल हैं जो करतारपुर गलियारे के जरिए पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले पहले जत्थे का हिस्सा होंगे। केंद्र सरकार के सूत्रों ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को बताया कि भारत ने मंगलवार को 575 लोगों की सूची पाकिस्तान के साथ साझा की। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और पंजाब के सांसद और विधायक भी इस समूह का हिस्सा होंगे।
सोमवार रात को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कलियासोत डैम से एक मगरमच्छ निकला और उसे न्यायिक अकादमी के लिए सड़क पर देखा गया। काफी देर तक मगरमच्छ सड़क पर घूमता रहा। इसके बाद रास्ते से गुजर रहे लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। वन विभाग की बचाव टीम लगभग 2.30 बजे मौके पर पहुंची। बचाव दल के काफी प्रयास के बाद मगरमच्छ को फिर से कलियासोत डैम में डाल दिया गया है। मगरमच्छ की लंबाई 12 फीट से अधिक बताई जाती है।
उत्तर प्रदेश के कैराना से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक कॉलेज के बाहर कुछ युवक एक छात्रा से छेड़छाड़ कर रहे थे। भाई ने विरोध जताया तो आरोपियों ने उसे चाकू से गोद डाला। इस घटना में युवक की मौत हो गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।