खुफिया एजेंसियों ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान आधारित आतंकी समूह जम्मू कश्मीर में आगामी दिनों में सुरक्षाबलों और सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान खींचने के लिए लंबे समय तक बंधक बनाने जैसी स्थिति पैदा करने की योजना बना रहे हैं। अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के हवाले से कहा कि सूचना से यह भी संकेत मिला है कि जैश ए मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी जोनाकर, रैनावाड़ी, सफाकदल और धर्मशाल जैसे सामान्य क्षेत्रों में भी सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की फिराक में हैं।

यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर दौरे की आलोचना पर विपक्ष पर जवाबी हमला बोलते हुए भाजपा ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं को किसी ने भी कश्मीर घाटी जाने से नहीं रोका है क्योंकि वहां स्थिति ‘‘सामान्य’’ हो गई है। भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने संवाददाताओं से कहा कि यूरोपीय संघ के सांसदों के कश्मीर दौरे पर विपक्ष की ‘‘हताशा’’ वहां स्थिति के बारे में उसके ‘‘दुष्प्रचार’’ के विफल होने से उपजी है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को कहा कि जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाने से पिछले दो महीनों में कुछ बड़ी आतंकी घटनाओं को रोकने में मदद मिली है। सिंह ने कहा कि इंटरनेट पर रोक का विरोध करने वाले लोगों का जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के जारी रहने में निहित स्वार्थ है या वे भारत की संप्रभुता और आम आदमी की सुरक्षा की कीमत पर राजनीति करना चाहते हैं। डोडा और किश्तवाड़ जिलों में ‘दिशा’ के नाम से मशहूर जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की अलग-अलग बैठकों में सिंह ने कहा कि इंटरनेट पर रोक के कारण किश्तवाड़ में कई आतंकवादियों का सफाया संभव हो सका।

 

Live Blog

14:33 (IST)30 Oct 2019
महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार पर ट्वीट कर कसा तंज

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने यूरोपियन यूनियन के सांसदों के कश्मीर दौरे पर निशाना साधा है हुए ट्वीट कर कहा है कि यूरोपीयन यूनियन के सांसदों की पिकनिक खत्म हो गई है। अब मैं अनुरोध करती हूं कि विपक्ष के राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, शरद यादव, तेजस्वी यादव और यशवंत सिन्हा जैसे नेता घाटी का दौरा करें।

14:15 (IST)30 Oct 2019
शिवसेना सीएम पद के लिए अड़ी

भाजपा विधायक दल की बैठक हो रही है, लेकिन इससे शिवसेना और बीजेपी में जुबानी जंग भी चल रही है। बीजेपी नेता सुनील मुनगंटीवार ने बयान दिया है कि अगर शिवसेना, कांग्रेस या एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाती है तो ये विपरित बुद्धि जैसा होगा।

13:43 (IST)30 Oct 2019
कल शितवसेना करेगी विधायको के साथ बैठक

कल शिवसेना अपने विधायको के साथ बैठक करने जा रही है। बीजेपी- शिवसेना के बीच में सरकार बनाने को लेकर हो सकती है बातचीत

13:27 (IST)30 Oct 2019
प्रफुल्ल पटेल ने कहा- स्थिति बदलेगी तो हम देखेंगे

प्रफुल्ल पटेल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता ने कहा- जनता का जनादेश हमारे लिए विपक्ष में बैठना का है। अगर स्थिति बदलती है, तो हम देखेंगे।

13:03 (IST)30 Oct 2019
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर हलचल तेज

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना मातोश्री में अपने पार्टी के सीनियर नेताओ के साथ बैठक कर रही है।

11:22 (IST)30 Oct 2019
EU प्रतिनिधिमंडल ने कहा- भारत एक शांति पूर्ण देश है

EU प्रतिनिधिमंडल पर सवाल उठाये जाने पर प्रेस कांफ्रेस कर उन्होंने कहा है कि यदि हम नाजीवादी या फासीवादी होते तो हमे जनता नहीं चुनती। भारत एक शांतिपूर्ण देश है। हम भारत- पाक के बीच बातचीत की वकालत करते है।

11:09 (IST)30 Oct 2019
भाजपा को एक और विधायक का समर्थन हुआ प्राप्त

महाराष्ट्र: चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक किशोर जोर्गेवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपना समर्थन दिया।

10:21 (IST)30 Oct 2019
सीएम पद के लिए बीजेपी-शिवसेना में टकरार

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही है। शिवसेना भाजपा को 50-50 फॉर्मूले की याद दिला रही है, लेकिन बीजेपी की ओर से इसपर कोई खास तवज्जो नहीं दे रही है। इस सब के बीच आज भाजपा महाराष्ट्र की विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें देवेंद्र फडणवीस का विधायक दल का नेता चुना जाना तय माना जा रहा है।

09:08 (IST)30 Oct 2019
j&k: पिछले 15 दिनों में आतंकियों ने लिए 11 मजदूरो की जान

आतंकवादियों ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में खूनी खेल खेला है। मंगलवार को कुलगाम में आतंकियों ने 5 नॉन कश्मीरी मजदूरों को निशाने पर लिया और जान से मार दिया। 31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में नई व्यवस्था लागू हो रही है, अनुच्छेद 370 के हटने के बाद कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश बनने जा रहा है। लेकिन आतंकियों को यह सही नहीं लग रहा जिसे लेकर बार-2 वह यहां के लोगों को निशाना बना रहे है। अब आतंकी बाहरी मजदूरो को अपना निशाना बना रहे है। पिछले करीब 15 दिन में आतंकी ऐसे ही हमले कर 11 मजदूरों की जान ले चुके हैं।

08:39 (IST)30 Oct 2019
गिरजराज ने किया JDU पर हमला

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायर ब्रांड नेता और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा के सहयोग से चल रही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। यह विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को खूब रास आ रहा है, वहीं सूबे की सरकार की अगुवा जनता दल यूनाइटेड (जदयू) असहज हो गई है। जेडीयू ने गिरिराज को ट्विटर की सियासत छोड़ने की सलाह दी है।

07:51 (IST)30 Oct 2019
आंतकियो का हमला, गैर कश्मीर पांच मजदूरों की मौत

जम्मू-कश्मीर में यूरोपीय यूनियन के सांसदों के दौरे के बीच एक बार गैर कश्मीर मजदूरों को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया है। आतंकियों ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को कुलगाम जिले में पांच मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। हताहत हुए सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के थे और इनका नाम शेख कमरुद्दीन, शेख एमडी रफीक, शेख मर्सुलिन, शेख निजामुद्दीन और मोहम्मद रफीक है।

05:43 (IST)30 Oct 2019
एआईयूडीएफ प्रमुख ने असम के दो बच्चों के नियम को बकवास बताया

एआईयूडीएफ के प्रमुख एवं सांसद बदरुद्दीन अजमल ने अपनी इस टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया है कि दो या दो से कम बच्चे वाले लोगों को रोजगार देने के असम सरकार के नये मानदंड के बावजूद मुस्लिम बच्चे पैदा करते रहेंगे। उनकी टिप्पणियों की भाजपा ने तीखी आलोचना की है। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री पीयूष हजारिका ने इन टिप्पणियों को ‘‘भड़काऊ और असंवेदनशील’’ करार दिया।

05:04 (IST)30 Oct 2019
भाई फोंटा पर ममता के घर पहुंचे सोवन, सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने में कोई बुराई नहीं: भाजपा

तृणमूल कांग्रेस में वापस लौटने का ‘‘संकेत’’ देते हुए भाजपा नेता सोवन चटर्जी मंगलवार को ‘भाई फोंटा’ यानी ‘भाई दूज’ के मौके पर तृणमूल प्रमुख तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर पहुंचे। इस घटनाक्रम से नाराज भाजपा नेतृत्व ने इसे तवज्जो नहीं देने का प्रयास करते हुए कहा कि धार्मिक उत्सवों को ‘‘क्षुद्र राजनीति’’ से दूर रखा जाना चाहिए।

04:25 (IST)30 Oct 2019
भैया दूज पर तस्वीरें शेयर कर बोलीं प्रियंका: ‘लव यू राहुल गांधी’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को ‘भैया दूज’ के मौके पर अपने बड़े भाई और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ की अपनी कई तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि ‘लव यू राहुल गांधी’। प्रियंका ने ट्विटर पर राहुल के साथ की अपनी नौ तस्वीरें शेयर कीं। ये तस्वीरें अलग अलग समय की हैं। इनमें कई तस्वीरें बचपन की है।

03:38 (IST)30 Oct 2019
सरकारी अध्यापक की गोली मारकर हत्या

राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाना इलाके में बड़ा गांव बूबाना में मामूली विवाद के चलते सोमवार (28 अक्टूबर) को एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई, युवक सरकारी स्कूल में शिक्षक था। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि बड़ा गांव बूबाना में कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर गोलीबारी की।

03:17 (IST)30 Oct 2019
पूर्व सांसद के बेटे का शव मिला

राजस्थान के अलर के पूर्व सांसद घासीराम यादव के बेटे का शव मंगलवार (29 अक्टूबर) को शहर के एक मॉल के बाहर मिला। शिवाजी पार्क थाने के सहायक उपनिरीक्षक प्रेम सिंह ने बताया महेंद्र यादव (60) का शव शहर के एक मॉल के पास मिला। सिंह ने बताया कि उनके सिर में चोट के निशान थे और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

02:27 (IST)30 Oct 2019
फडणवीस के ओएसडी के अमरावती स्थित घर पर हमला

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के अमरावती स्थित घर पर लोगों के एक समूह ने हमला किया और बाहर खड़ी एक कार में तोड़फोड़ की।घटना को हालिया विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इस संबंध में एक अधिकारी ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को बताया कि सोमवार की शाम हुई घटना के समय ओएसडी श्रीकांत भारतीय कुछ पारिवारिक सदस्यों के साथ घर से बाहर थे।

02:10 (IST)30 Oct 2019
बिहार के मोतिहारी में तीन नाबालिगों की डूबने से मौत

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया क्षेत्र के अजगरी गांव में पानी से भरे एक खड्ड में स्रान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से मंगलवार (29अक्टूबर) को तीन नाबालिगों की डूबने से मौत हो गई। बंजरिया के अंचलाधिकारी मणि कुमार वर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान अजगरी गांव निवासी चांदनी खातून (12), गुलशन आरा (12) और शबनम आरा (11) के रूप में की गई है ।

01:39 (IST)30 Oct 2019
झारखंडके खूंटी जिले में टाटा समूह की पहल से बढ़ा महिला किसानों का फायदा

झारखंड के खूंटी जिले के आदिवासी इलाके में पिछले साल तक महिला किसानों को टमाटर औने पौने दामों बेचना पड़ता था। इस साल बदली स्थिति से उनके चेहरों पर खुशी है। खेती के बेहतर तौर तरीके अपनाने तथा किसान उत्पादक संस्था के माध्यम से उपज की बिक्री से महिला किसानों को टमाटर के लिए कम से कम 75 प्रतिशत अधिक की कमाई हो रही है। बारिश के मौसम के दौरान टमाटर की फसल पर कीट पतंगों के आक्रमण और बीमारी के प्रकोप को नियंत्रित करने के उपायोंके प्रशिक्षण कार्यक्रमों से इन महिला किसानों को बहुत लाभ हुआ है।

01:02 (IST)30 Oct 2019
डीआरडीओ के सेवानिवृत्त अधिकारी से 23 लाख रुपए जालसाजी के मामले में दो गिरफ्तार

दक्षिणपूर्व दिल्ली की अमर कॉलोनी में डीआरडीओ के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के खाते से जालसाजी से करीब 23 लाख रुपए स्थानांतरित करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को बताया कि दोनों की पहचान तुगलकाबाद विस्तार निवासी संदीप कुमार और ईस्ट ऑफ कैलाश निवासी जितेंद्र कुमार के तौर पर हुई।

00:46 (IST)30 Oct 2019
दिल्ली सरकार की मुफ्त बस यात्रा सेवा को अधिकतर महिलाओं ने सराहा

दिल्ली की सार्वजनिक बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा योजना भैया दूज के दिन मंगलवार (29 अक्टूबर) से शुरू हो गई। बस में यात्रा करने वाली अधिकतर महिलाओं ने इसकी प्रशंसा करते हुए कहा सरकार का यह कदम उन्हें सार्वजनिक यातायात के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करेगा और साथ ही उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी और धन भी बचेगा। वहीं महिलाओं के एक तबके ने इस योजना की निरंतरता को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि यह योजना दिल्ली चुनाव से तीन महीने पहले आई है और ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अगली सरकार क्या इस योजना को जारी रखेगी।

00:28 (IST)30 Oct 2019
यमुना के बाद अब राधाकुण्ड के जल के आचमन से एक दर्जन श्रद्धालु बीमार, आठ अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में यमुना के बाद अब गोवर्धन परिक्रमा मार्ग स्थित राधाकुण्ड के जल के आचमन से सोमवार (28 अक्टूबर) को राधाकुण्ड के जल से बने अन्नकूट का प्रसाद खाने के बाद एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु बीमार हो गए हैं। इनमें से आठ को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

23:52 (IST)29 Oct 2019
खादिम समुदाय ने करतारपुर तीर्थयात्रियों से शुल्क वसूलने पर आपत्ति जताई

अजमेर दरगाह के खादिम समुदाय ने पाकिस्तान सरकार द्वारा करतारपुर साहिब जाने वाले सिख श्रद्धालुओं पर 20 डॉलर प्रति व्यक्ति शुल्क लगाए जाने पर आपत्ति जताई है। खादिमों का कहना है कि अजमेर दरगाह में सालाना उर्स के दौरान पाकिस्तान से तीर्थयात्री आते हैं और दरगाह में उनकी सारी मेहमाननवाजी फ्री होती है। अजमेर दरगाह के गद्दीनशीन सैयद अफशान चिश्ती ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को यह सोचना चाहिए कि भारत ने कभी भी पाकिस्तान से यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोई शुल्क नहीं लिया है।

23:19 (IST)29 Oct 2019
गुजरात में कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग

अहमदाबाद के बाहरी इलाके में नरोल औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कपड़ा गोदाम में मंगलवार (29 अक्टूबर) शाम भीषण आग लग गई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि आग तेजी से फैली और 30 दमकल वाहन भेजे गए हैं। आग बुझाने का प्रयास पूरी रात जारी रह सकता है।

19:15 (IST)29 Oct 2019
यूरोपीय यूनियन प्रतिनिधिमंडल डल झील देखा

जम्मू कश्मीर के  दौरे पर गया यूरोपियन यूनियन प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को श्रीनगर के डल झील को देखा और लोगों से मिला।

14:46 (IST)29 Oct 2019
राष्ट्रगान पर खड़ा नहीं हुआ परिवार तो की बदसलूकी, सिनेमा हॉल से निकाला

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान के दौरान एक परिवार खड़ा नहीं हुआ तो अन्य लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि राष्ट्रगान के दौरान अपनी सीट से खड़ा नहीं होने पर हॉल में मौजूद कुछ लोग इस परिवार से उलझ गए। इसके बाद उन्हें सिनेमा हॉल से निकाल दिया गया।

12:44 (IST)29 Oct 2019
इंदौर में 2 कारों की टक्कर से दर्दनाक हादसा, 6 लोगों ने मौके पर तोड़ा दम

मध्य प्रदेश के इंदौर के तेजाजी नगर में मंगलवार (29 अक्टूबर) दर्दनाक हादसा हुआ। यहां 2 कारें आमने-सामने से टकरा गईं। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सोमवार को हुए आतंकी हमले में 15 लोग घायल हो गए। हमला सोपोर बस स्टैंड के पास हुआ। आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर इलाके में दहशत फैला दिया। दिवाली के एक दिन बाद हुए इस हमले से हड़ंकप मचा हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कई और लोगों के घायल होने की आशंका है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है। घायलों को श्रीनगर के अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

09:23 (IST)29 Oct 2019
यूरोपीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल आज करेंगें जम्मू कश्मीर का दौरा, महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर जताया स्थानीय लोगों से मिलने की उम्मीद

यूरोपीय संघ के 27 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल मंगलवार (29 अक्टूबर) को जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगें। बता दें कि प्रतिनिधिमंडल स्थानीय लोगों से बात करना चाहता है और केंद्र के निर्णयों के बाद उनके अनुभव के बारे में जानना चाहता है। इस पर सरकार ने कहा है कि कूटनीतिक पहल से यूरोपीय संघ के नेताओं को कश्मीर में ‘खुद ही चीजें देखने’ का मौका मिलेगा और पाकिस्तान के दुष्प्रचार का मुकाबला करने में मदद मिलेगी।

06:32 (IST)29 Oct 2019
तमिलनाडु: बोरवेल में गिरे बच्चे की हुई मौत, लाश अस्पताल लाया गया

तमिलनाडु में एक बोरवेल में 2 साल के बच्चे के गिर जाने की खबर आई है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बच्चे की लाश को बाहर निकाला। इसके बाद उसके लाश को अस्पताल ले जाया गया।

05:30 (IST)29 Oct 2019
सड़क निर्माण में प्लास्टिक कचरे का इस्तेमाल किया जाए: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार (28अक्टूबर) को ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों के निर्माण में प्लास्टिक कचरे का इस्तेमाल करने के उपाय किये जाएं। पटना के एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में नीतीश ने ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता बेहतर होने के साथ ही उनका रखरखाव होना भी जरूरी है। नीतीश ने कहा कि सड़कों की ‘मेंटेनेंस पॉलिसी’ को लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के दायरे में लाया गया है।

04:47 (IST)29 Oct 2019
अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई तेज

आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के दक्षिण भारत में खास कर बेंगलुरू और राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में ठिकाना बनाने संबंधी राष्ट्रीय जांच एजेंसी की सूचना के बाद प्रदेश पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। पुलिस ने सोमवार (28 अक्टूबर) को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बेंगलुरू के आस-पास बने झुग्गियों में रहने वाले और काम करने वाले 60 बांग्लादेशियों को हाल ही में हिरासत में लिया गया था। उन्होंने बताया कि इन लोगों को मराठाहल्ली, राममूर्ति नगर, एचएएल, के आर पुरम, बेलांदुर और अन्य स्थानों से पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि इन लोगों को उनके देश वापस भेजा जाएगा ।

03:42 (IST)29 Oct 2019
सरकार ने एनएससीएन-आईएम के साथ एक और दौर की बातचीत की, अलग झंडे है मामला

केंद्र ने नगा लोगों के लिए अलग झंडे और संविधान की मांग पर मतभेदों को दूर करने और सात दशकों पुरानी समस्या के समाधान के करीब पहुंचने के मकसद से नगालैंड में प्रमुख उग्रवादी संगठन एनएससीएन-आईएम से सोमवार (28 अक्टूबर) को एक और दौर की वार्ता की। संगठन के महासचिव थुइंगालेंग मुइवा के नेतृत्व में नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड, इसाक मुइवा (एनएससीएन-आईएम) की एक टीम और केंद्र के वार्ताकार तथा नगालैंड के राज्यपाल आर एन रवि ने नगा लोगों के लिए अलग झंडे और संविधान के मसले का ‘‘सम्मानीय’’ हल तलाशने के संभावित तरीकों पर यहां चर्चा की।

02:48 (IST)29 Oct 2019
कल से दिल्ली की बसों में मार्शलों की संख्या बढ़ाकर 13 हजार कर दी जाएगी: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार  (28 अक्टूबर) को कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के प्रति वचनबद्ध है और इसके तहत 29 अक्टूबर तक दिल्ली की बसों में मार्शलों की संख्या बढ़ाकर तकरीबन 13 हजार कर दी जाएगी।

02:21 (IST)29 Oct 2019
दिल्ली में एक हजार किलोग्राम से ज्यादा प्रतिबंधित पटाखे जब्त, दुकान मालिक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने किराने की दुकान पर छापा मारकर एक हजार किलोग्राम से ज्यादा प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए हैं और दुकान के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने सोमवार (28  अक्टूबर) को बताया कि नवीन शाहदरा का रहने वाले 45 साल के राकेश ने दिवाली पर पटाखों को बेचने के लिए उसका भंडारण कर लिया था। पुलिस ने बताया कि मंडोली रोड पर अवैध पटाखों की बिक्री की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने शनिवार को दुकान पर छापा मारा।

01:30 (IST)29 Oct 2019
मुर्शिदाबाद में सॉकेट बम विस्फोट में तीन संदिग्ध तस्करों की मौत

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सोमवार (28 अक्टूबर) को दुर्घटनावश हुए एक सॉकेट बम विस्फोट में तीन संदिग्ध मवेशी तस्करों की मौत हो गई। सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के अधिकारियों ने बताया कि तस्कर मवेशियों की गर्दन में अकसर सॉकेट बम बांध देते हैं, ताकि जब उन्हें बीएसएफ के जवान पकड़ें तो वे विस्फोट कर जवानों को डरा सकें। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक अन्य संदिग्ध तस्कर घायल हुआ है जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है। यह घटना फर्जीपाड़ा गांव में हुई जो बांग्लादेश में तस्करी करने के लिए ‘कुख्यात’ है।

01:06 (IST)29 Oct 2019
हम शिवेसना के साथ ‘आराम से’ अगली सरकार बनाएंगे: भाजपा

महाराष्ट्र भाजपा ने सोमवार (28 अक्टूबर) को कहा कि उसके पास 15 निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है और वह शिवसेना के साथ मिलकर अगली सरकार ‘आराम’ से बना लेगी।
भाजपा का यह बयान शिवसेना द्वारा सरकार में बराबर साझेदारी और मुख्यमंत्री पद पूरे कार्यकाल के आधे-आधे समय में बाटंने की मांग के बीच आया है। पार्टी प्रवक्ता श्वेता शालिनी ने कहा कि 105 अपने विधायकों के अलावा भाजपा के पास 15 निर्दलीय विधायकों का साथ है।

00:40 (IST)29 Oct 2019
सरकार ने बेंगलूरू के ‘रोज’ किस्म के प्याज की 30 नवंबर तक निर्यात की अनुमति दी

सरकार ने सोमवार को कुछ शर्तो के साथ ‘बेंगलूरु रोज’ किस्म के प्याज की 30 नवंबर तक निर्यात करने की अनुमति दे दी। सरकार के इस कदम से कर्नाटक की इस विशिष्ट जिंस के उत्पादकों को राहत मिलेगी। प्याज की तेजी से बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने सितंबर में इसकी सभी किस्मों के निर्यात पर रोक लगा दी थी। बहरहाल, अब प्याज की इस विशेष किस्म को निर्यात पर लगी रोक से छूट दे दी गई है।

00:10 (IST)29 Oct 2019
गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व: एयर इंडिया ने विमान पर ‘एक ओंकार’ का चिह्न बनाया

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व समारोह के मद्देनजर एक अनूठी पहल करते हुए एयर इंडिया ने अपने विमान के पिछले हिस्से पर सिखों का धार्मिक चिह्र ‘एक ओंकार’ बनाया है। एयर इंडिया ने अपने बोइंग 787 विमान पर यह धार्मिक चिह्र बनाया है। यह विमान 31 अक्टूबर को अमृतसर से ब्रिटेन के स्टैनस्टेड के लिए उड़ान भरेगा। इस पहल को अनूठा माना जा रहा है क्योंकि एयर इंडिया ने अपने विमानों पर कभी भी धार्मिक चिह्र नहीं बनाया है। हालांकि, इस महीने की शुरुआत में महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली-मुंबई मार्ग पर उड़ान भरने वाले अपने एयरबस ए320 विमान के पिछले भाग पर राष्ट्रपिता की छवि को चित्रित किया था।

22:59 (IST)28 Oct 2019
जम्मू कश्मीर और लद्दाख के अधिकारियों को अपने पद पर बने रहने का आदेश

प्रशासन ने 31 अक्टूबर से अस्तित्व में आने वाले दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख- के अधिकारियों से अपने पद पर बने रहने का आदेश दिया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। यह आदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव मोहम्मद उस्मान खान ने जारी किया है। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम की धारा 91 के संदर्भ में, प्रत्येक व्यक्ति, जो नियत दिन 31 अक्टूबर से पहले, जम्मू कश्मीर के मौजूदा राज्य के किसी भी क्षेत्र में कोई पद धारण कर रहा है या कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है, और नियत दिन वह इलाका जिस भी संघ शासित क्षेत्र में पड़ता है, तो वह उसी क्षेत्र में अपने पद पर बना रहेगा ।

19:13 (IST)28 Oct 2019
राजौरी में पाकिस्तानी फायरिंग के बाद बंकरों में छिपे स्थानीय लोग

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन कर फिर फायरिंग की। इसकी वजह से स्थानीय लोदग बंकरों में जाकर शरण लिए।