CAA Protest: दिल्ली पुलिस ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजादको आज गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि उनको जामा मस्जिद से जंतर मंतर तक मार्च के लिए अनुमति नहीं मिली थी। उन्हें कल हिरासत में लिया गया था।
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ फिरोजाबाद जिले के दक्षिण कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर हुए संघर्ष में दो पुलिसकर्मियों समेत छह लोग घायल हो गये। प्रदर्शनकारियों ने रामगढ इलाके में इटावा-आगरा राजमार्ग पर कई घंटे तक रास्ता जाम किया।
2008 जयपुर बम विस्फोट कांड में शुक्रवार को जयपुर की एक अदालत ने मामले में सभी चार दोषियों – सरवर आज़मी, मोहम्मद सैफ, सैफुर रहमान और सलमान को मौत की सजा देने की घोषणा की।
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में यूपी के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गया है। शनिवार को गोरखपुर, कानपुर, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, बनारस आदि शहरों मे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और कई जगह तोड़फोड़ की। इनके अलावा कई शहरों में धारा 144 लागू कर दी गई है। इंटरनेट सेवाएं भी ठप हैं।
Gorakhpur: Protestors & police personnel pelt stones at each other during demonstration against #CitizenshipAmendmentAct and National Register of Citizens (NRC). pic.twitter.com/cpVxuCr6Pf
— ANI UP (@ANINewsUP) December 20, 2019
Hindi News Today, 20 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश में फैली हिंसा पर गृहराज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि लोग बहकावे और अफवाहों में न आएं। कानून किसी के खिलाफ नहीं बना है। जो लोग ऐसा कर रहे हैं वे गलत हैं। उन्होंने विरोधी दलों से भी कहा कि वे लोगों को गुमराह न करें।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर फैलाये जा रहे बहकावे में नहीं आने की अपील करते हुए शनिवार को कहा कि उपद्रव और हिंसा की छूट किसी को नहीं दी जा सकती। योगी ने कहा, ''कानून को हाथ में लेकर उपद्रव और हिंसा करने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती। संशोधित नागरिकता कानून पर फैलाए जा रहे भ्रम और बहकावे में कोई भी न आए।''
दिल्ली पुलिस ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को आज गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि उनको जामा मस्जिद से जंतर मंतर तक मार्च के लिए अनुमति नहीं मिली थी। उन्हें कल हिरासत में लिया गया था।
मेघालय में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के मद्देनजर पिछले आठ दिन से ठप पड़ी इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मोबाइल इंटरनेट और व्यापक स्तर पर संदेश भेजने की सेवाओं पर 12 दिसम्बर को रोक लगाई गई थी, जिसे कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बेहतर होने के बाद शुक्रवार शाम सात बजे बहाल कर दिया गया।
रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली एक बड़ी रैली के कारण रविवार को मध्य दिल्ली में यातायात प्रभावित रहेगी । पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी । एक परामर्श में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि कारों की पार्किंग सिविक सेंटर के अंदर और इसके पीछे होगी । इसमें कहा गया है कि माता सुंदरी रोड, पावर हाउस रोड, राजघाट पार्किंग, शांति वन पार्किंग, राजघाट एवं समता स्थल के पास बसों की पार्किंग होगी ।
छत्तीसगढ़ में 151 नगर निकायों के चुनाव के लिए शनिवार सुबह मतदान प्रारंभ हो गया। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ़ में 151 नगर निकायों में चुनाव के साथ दो नगर निकायों में उपचुनाव के लिए सुबह आठ बजे मतदान प्रारंभ हो गया। मतदाता शाम पांच बजे तक मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिन नगर निकायों के लिए आज मतदान हो रहा है उनमें 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका परिषद और 103 नगर पंचायत शामिल हैं। नगर निकाय चुनावों के लिए 10 हजार से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के कारण जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को शहर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसा में बिजनौर में 2, कानपुर, संभल और फिरोजाबाद में एक-एक की मौत हुई हौै। यूपी में अब तक छह लोगों की जानें जा चुकी हैं।
शनिवार को देश के कई हिस्सों में आए भूकंप के झटके पड़ोसी पाकिस्तान में भी महसूस किए गए। राजधानी इस्लामाबाद और लाहौर में भी भूकंप के झटके से लोगों में अफरातफरी मच गई।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र रहा। आईएमडी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.3 रही।
भूकंप के तेज झटके लगने से दिल्ली समेत कई शहरों के लोगों में अफरातफरी मच गई। इसकी वजह से काफी लोग घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए।
उन्नाव कांड के दोषी कुलदीप सेंगर को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने उस पर 25 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
यूपी के बुलंदशहर जिले में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव करने के बाद थाने की जीप जला दी।
दिल्ली से सटे साहिबाबाद में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे गए।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वह अपने राज्य में किसी भी सूरत में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ और संभल में हुई हिंसा पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा कि वह नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करती हैं, लेकिन हिंसा का समर्थन नहीं करती हैं। मायावती ने कहा, ‘‘हमने हमेशा नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया है और हम शुरू से ही इसका विरोध करते रहे हैं, लेकिन अन्य दलों की तरह हम सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और हिंसा में विश्वास नहीं करते हैं।’’
दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार सुबह कम दृश्यता की वजह से पांच वायुयानों को डायवर्ट किया गया है। 12 फ्लाइटों को विलंब से चलाया जा रहा है।
संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार बंद करा आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि संशोधित कानून असंवैधानिक और बीजेपी की बांटने वाली नीति है। इसको किसी भी हालत में लागू नहीं होने देंगे।
यूपी के संभल में 19 दिसंबर को हुई हिंसा में समाजवादी पार्टी के नेताओं सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और फिरोज खान सहित 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
दिल्ली मेट्रो कारपोरेशन ने सभी स्टेशनों के इंट्री और एक्जिट गेटों को खोल दिया है। सभी स्टेशनों पर सामान्य रूप से कामकाज शुरू हो गया है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने हिंसा की आशंका में जामिया मिलिया इस्लामिया और जसोला विहार शाहीन बाग के प्रवेश और निकास द्वार शुक्रवार सुबह बंद कर दिए। इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी।
झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में झामुमो का गढ़ माने जाने वाले संथाल क्षेत्र की 16 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार को सुबह सात बजे शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रारंभ हो गया। अंतिम चरण के मतदान में 40,05,287 मतदाता 236 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन 16 सीटों में से सात सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं। वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों में इनमें से छह सीटें झामुमो ने और पांच भाजपा ने जीती थीं।
संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके चलते कर्नाटक के मंगलुरु में 2 व लखनऊ में एक शख्स की जान जा चुकी है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए कई शहरों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। वहीं, दिल्ली में सिमी व आईएम के आतंक का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, कई मेट्रो स्टेशन बंद रखे गए हैं। इनमें जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जसोला विहार और शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन शामिल हैं।
गाजियाबाद जिला प्रशासन ने 13 स्कूलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है जो सरकारी आदेश के बाद भी गुरूवार को खुले रहे। प्रशासन ने जबरदस्ती सर्दी को देखते हुए स्कूल बंद रखने का आदेश दिया था। जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने प्रेट्र को बताया कि यह पाया गया कि प्रशासनिक आदेश के बावजूद गुरुवार को कुछ स्कूल खुले थे। उन्होंने बताया कि सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वाले 13 स्कूलों की पहचान की गई है।
रूस की राजधानी मास्को के मध्य में स्थित एफएसबी सुरक्षा सेवा के कार्यालय के निकट गुरूवार को हुई गोलीबारी में खुफिया सेवा के एक अधिकारी की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में एकमात्र हमलावर को मारा गिराया गया।