राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रवादी विचारधारा वाले लोगों की हत्या होने का आरोप लगाते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद तिहरे हत्या कांड पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में संघ के सह सर कार्यवाह मनमोहन वैद्य ने यह बात कही। संघ के अनुसार मृतक शिक्षक बंधुप्रकाश पाल संघ समर्थक थे लेकिन मृतक के घरवालों ने किसी भी तरह के राजनीतिक संबंध से इनकार किया है।
भाजपा ने राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती वर्ष के मौके पर उनके विचारों का प्रसार करने की पार्टी की राष्ट्रव्यापी पहल के तौर पर बुधवार को पश्चिम बंगाल में ‘गांधी संकल्प यात्रा’ शुरू की। भाजपा सूत्रों ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गांधी जी की 150वीं जयंती के मौके पर दो अक्टूबर को यह राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया था। त्योहारों के मौसम के कारण पश्चिम बंगाल में इसमें देरी हो गई।
भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनी मास्टरकार्ड ने देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये अधिक व्यापारियों व उपभोक्ताओं को जोड़ने की एक मुहिम की बुधवार को शुरुआत की। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि उसके ब्रैंड एंबैसडर महेंद्र सिंह धोनी भी इस मुहिम ‘टीम कैशलेस इंडिया’ से जुड़े हुए हैं। इसमें उपभोक्ताओं से ऐसे व्यापारियों का नाम सुझाने को कहा गया है जो अभी डिजिटल भुगतान स्वीकार नहीं करते हैं।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान में राज्य के लगभग 1.82 करोड़ मतदाताओं को 1169 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने का अधिकार होगा। हरियाणा की अद्यतन मतदाता सूची एवं अन्य अहम आंकड़ों के बारे में निर्वाचन आयोग द्वारा गुरूवार (16 अक्टूबर) को जारी ब्योरे के मुताबिक राज्य मे कुल 1,82,82,570 मतदाता हैं। इनमें 97.7 लाख पुरुष और 85 लाख महिला मतदाताओं के अलावा 724 अनिवासी भारतीय और 1.07 लाख र्सिवस वोटर शामिल हैं।
शिवसेना के पूर्व विधायक हर्षवर्द्धन जाधव के महाराष्ट्र के औरंगाबद जिले स्थित आवास पर बुधवार (16 अक्टूबर) देर रात अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की। गौरतलब है कि जाधव ने एक चुनावी रैली में उद्धव ठाकरे के खिलाफ कथित तौर पर अशोभनीय टिप्पणियां की थीं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमला देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ। इसमें उनके घर की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं और एक कार को भी नुकसान पहुंचा है।
जानेमाने लेखक फादर फ्रांसिस डेबरितो का कहना है कि जो लोग दूसरों के विचारों और स्वतंत्रता का विरोध करते हैं वह लोकतंत्र के शत्रु होते हैं। डेबरितो आगामी मराठी साहित्य सम्मेलन के प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि पीछे की ओर ले जाने की मानसिकता रखने वाली ताकतों को हमेशा से विचारकों और लेखकों का डर सताता है।
दिल्ली-एनसीआर की हवा और खराब हो गई है। बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार इसकी स्थिति बिगड़ती जा रही है। वहीं नोएडा-गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ऊपर चला गया है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजित करने और रोजगार की तलाश में शहर की ओर पलायन को रोकने के लिए नीतिगत उपाय करने की जरूरत पर बुधवार को जोर दिया। गडकरी ने कहा कि जनजातीय, कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कुशल बनाने के तरीके तलाशने के लिए विस्तृत अध्ययन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश में कुशल श्रमबल की सबसे ज्यादा जरूरत है।
भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनी मास्टरकार्ड ने देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये अधिक व्यापारियों व उपभोक्ताओं को जोड़ने की एक मुहिम की बुधवार को शुरुआत की। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि उसके ब्रैंड एंबैसडर महेंद्र सिंह धोनी भी इस मुहिम ‘टीम कैशलेस इंडिया’ से जुड़े हुए हैं। इसमें उपभोक्ताओं से ऐसे व्यापारियों का नाम सुझाने को कहा गया है जो अभी डिजिटल भुगतान स्वीकार नहीं करते हैं।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि छोटे उद्यमों को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने में मदद करने और उनके शेयर खरीदने के लिए एमएसएमई मंत्रालय ने 10,000 करोड़ रुपये के कोष की मांग की है।
भाजपा ने राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती वर्ष के मौके पर उनके विचारों का प्रसार करने की पार्टी की राष्ट्रव्यापी पहल के तौर पर बुधवार को पश्चिम बंगाल में ‘गांधी संकल्प यात्रा’ शुरू की।
भाजपा सूत्रों ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गांधी जी की 150वीं जयंती के मौके पर दो अक्टूबर को यह राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया था। त्योहारों के मौसम के कारण पश्चिम बंगाल में इसमें देरी हो गई।
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बुधवार (16 अक्टूबर) को तीन आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि जिला पुलिस की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर मंगलवार (15 अक्टूबर) और बुधवार की दरम्यानी रात को अनंतनाग के पाजलपुरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि तीनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। पुलिस दल ने सुरक्षा बलों के साथ क्षेत्र का घेरेबंदी कर तलाश अभियान चलाया था। उनके पास सटीक जानकारी थी कि तीनों आतंकवादी कहां छिपे हुए हैं।
भ्रष्टाचार की तमाम शिकायतों के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की सभी बिजली वितरण कंपनियों के वित्त विभाग की विशेष आडिट कराने का बुधवार (16 अक्टूबर) को फैसला किया। प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा, 'प्रदेश की सभी विद्युत वितरण कंपनियों के वित्त विभागों का स्पेशल ऑडिट कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। 'उन्होंने बताया कि विशेष ऑडिट यूपीपीसीएल के स्तर से होगी । इसमें विजिलेंस विंग के भी अधिकारी शामिल किए जाएंगे। यदि कहीं भी गड़बड़ी मिली तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य आर्थिक सलाहकार के . वी . सुब्रमण्यम ने अर्थव्यवस्था की बुनियाद को " बहुत ज्यादा " मजबूत बताते हुए बुधवार (16 अक्टूबर) को उद्योगों से निवेश शुरू करने को कहा है। छोटी कंपनियों के 40,000 करोड़ रुपए से अधिक के बकाए पर, सुब्रमण्यम ने बड़ी कंपनियों से कहा है कि वह छोटे एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को उनके बकाए का समय से भुगतान करना सुनिश्चित करें, क्योंकि छोटी कंपनियां उनसे मिलने वाली नकदी पर ही निर्भर हैं।
भारत में बसों और ड्रम्पर ट्रकों के निर्यात के अलावा बेलारूस ने कोलकाता के ट्रामवे के आधुनिकीकरण में रूचि जाहिर की है। भारत चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने कहा कि कोलकाता ट्रामवे को लेकर आवश्यक प्रौद्योगिकी एवं संचालनगत आधुनिकीकरण पर अध्ययन के लिए पूर्वी यूरोपीय देश से एक टीम के शहर आने की संभावना है।
शहर की पुलिस ने मंगलवार (15 अक्टूबर) की रात को तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों का सामान बरामद किया है। नगर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बुधवार (16 अक्टूबर) को बताया कि मंगलवार की रात को एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 58 पुलिस ने राजेश, रंजीत और मनोज नामक तीन चोरों को गिरफ्तार किया है।
आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम से पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों का एक दल बुधवार (16 अक्टूबर) को तिहाड़ जेल पहुंचा।अधिकारियों ने बताया कि यहां एक स्थानीय अदालत के मंगलवार (15 अक्टूबर) को केन्द्रीय जांच एजेंसी को मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से पूछताछ करने की अनुमति देने के बाद प्रवर्तन निदेशालय की जांच टीम तिहाड़ जेल पहुंची।
गृह मंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू में बयान देते हुए कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों राज्यों में भाजपा दो तिहाई से ज्यादा बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि देवेन्द्र फडणवीस जी और मनोहर लाल जी ने अपने-अपने राज्यों में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी है। दोनों ने विकास को आगे बढ़ाया है और जातिवाद को समाप्त किया है।
आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में एक तेलुगू दैनिक के स्थानीय पत्रकार की कुछ अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार (16 अक्टूबर) की रात को हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आंध्र ज्योति में कार्यरत पत्रकार के सत्यनारायण (45) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हमलावर अपराध को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।
दिल्ली मेट्रो में मंगलवार (15 अक्टूूबर) को तीन व्यक्तियों ने कथित रूप से आत्महत्या की कोशिश की, जिनमें दो की मौत हो गई। बता दें कि एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
वायु सेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को भारतीय वायुसेना को सफल हथियार देने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रशंसा की। इस पर आगे कहा कि डीआरडीओ को पांचवीं पीढ़ी का उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान (एएमसीए) बनाना चाहिए।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुछ उद्योगपतियों का ‘भोंपू’ करार देते हुए कहा कि उनकी रणनीति एक जेबकतरे जैसी है जो चोरी से पहले लोगों का ध्यान बांट देता है।
होम गार्ड्स को नौकरी से निकाले जाने की खबरों के बीच यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि हमने इस संबंध में कोई आधिकारिक पत्र जारी नहीं किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी को भी नौकरी से नहीं निकाला जाएगा।
उप्र में इस बार दीवाली का त्योहार होमगार्डो के लिये ''कहीं खुशी कहीं गम'' वाला होगा, क्योंकि प्रदेश सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश पर उनका दैनिक भत्ता बढ़ाकर 672 रूपये कर दिया है वहीं दूसरी तरफ खर्च में कमी करने के लिये पुलिस थानों और ट्रैफिक सिग्नल पर तैनात 25 हजार होमगार्डो की सेवायें समाप्त कर दी गयी हैं।
Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के अन्नावरम गांव में एक स्थानीय पत्रकार की हत्या कर दी गई। पत्रकार की पहचान के सत्यनारायण के रूप में हुई। यह घटना ईस्ट गोदावरी जिले में मंगलवार (15 अक्टूबर) को हुई। डीजीपी ने सख्त कार्रवाई करने और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया।
दिल्ली मेट्रो रेल प्रबंधन (डीएमआरसी) ने द्वारका सेक्टर 25 से कीर्ति नगर के बीच 19 किमी के रूट पर देश की पहली मेट्रो लाइट चलाने की तैयारी कर ली है। इस मार्ग पर मेट्रो लाइट का काम शुरु करने के लिये डीएमआरसी को दिल्ली सरकार और फिर केन्द्र सरकार की मंजूरी का इंतजार है।
महाराष्ट्र के पालघर में एक चार मंजिला इमारत गिरने से कई लोग मलबे में दब गए। इस हादसे में एक 4 वर्षीय बच्ची ने दम तोड़ दिया। नित्यानंद धाम नाम की इस अवैध इमारत का कुछ हिस्सा मंगलवार की शाम को धराशायी हो गया था।
आत्महत्या के एक संदिग्ध प्रयास में तीस वर्ष से कम आयु का एक व्यक्ति चलती ट्रेन के नीचे आ गया जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन पर ग्वालियर निवासी अमित सोनी नामक युवक अपने सिर और कंधे को रेल की पटरियों के सामने रखकर प्लेटफार्म पर लेट गया।
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल को ईडी ने 18 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया। उनका नाम गैंगेस्टर इकबाल मिर्ची से संबंधित एक लैंड डील में आया था।
गैंगस्टर इकबाल मिर्ची से संबंधित एक भूमि सौदे में प्रफुल्ल पटेल का नाम आने के बाद उन्होंने कहा- इस स्तर पर सब कुछ मुंबई उच्च न्यायालय के के सामने है। हम अब सीधे संपत्ति की देखरेख नहीं कर रहे हैं और न ही हम सीधे इसके प्रभारी हैं।
कपिल सिब्बल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल के आज साथ मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले। इसके बाद उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स के अधिकारियों ने बिना किसी वारंट या दस्तावेज के देश भर के हमारे अकाउंटेंट के घरों में प्रवेश किया। यदि यह भारतीय लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के लिए खतरा नहीं है, तो क्या है?
अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर से बीजेपी विधायक गोरुक पर्डुंग पर एक महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई। जिले के पुलिस अधीक्षक का कहना है, "हमें भी आरोपियों से एक काउंटर शिकायत मिली है। मामले की जांच आगे की जाएगी"।
भारतीय जनता पार्टी के एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय महासचिव, कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी के नेता एसएस अहलूवालिया और मुकुल रॉय शामिल थे, जिन्होंने आज मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर मामले में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की।
ओडिशा: मलकानगिरी में 1500 किलोग्राम 'गांजा' (भांग) रखने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार। बाकी की तलाश जारी है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
कुरुक्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि करतरपुर कोरिडोर परियोजना पूरी होने वाली है। हम भाग्यशाली हैं कि हमें सात दशक पहले हुई राजनीतिक और रणनीतिक विफलता को कुछ हद तक ठीक करने का मौका मिला है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता प्रफुल्ल पटेल आज मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। कथित रूप से गैंगस्टर इकबाल मिर्ची से संबंधित एक भूमि सौदे में उसका नाम सामने आया है।
सुकमा में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 8 लोगों के मौत की खबर है। जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
आंध्र प्रदेशः ईस्ट गोदावरी जिले में बस पलटने से 8 पर्यटकों की मौत हो गई। जबकि कई घायल बताये जा रहे हैं।
मुर्शिदाबाद तिहरे हत्याकांड पर एसपी मुकेश कुमार ने कहा कि एक व्यक्ति उत्पल बेहरा को गिरफ्तार किया गया है। इस व्यक्ति ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। जांच के दौरान, यह पाया गया है कि PNBLife पॉलिसी की खरीद पर कुछ वित्तीय विवाद के बाद हत्या हुई थी।
श्रीनगर में फारूक अब्दुल्ला की बहन सुरैया और बेटी सफिया को हिरासत में लिया गया है। दोनों अनुच्छेद 370 के विरोध में प्रदर्शन कर रही थी।
दिल्ली कोर्ट ने तिहाड़ जेल अधिकारियों को जेल मैनुअल के अनुसार जेल में डीके शिवकुमार को एक कुर्सी और टेलीविजन प्रदान करने का निर्देश दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में ‘मेरा वाला कैंडिडेट’ की परंपरा खत्म हुई है और ‘मैरिट वाला कैंडिडेट’ की परंपरा शुरु हुई है। अब मेरा वाला नहीं चलेगा, मेरिट वाला चलेगा।
सियाचिन भत्ता अब दोगुना कर दिया गया है। काउंटर इंसर्जेंसी ऑप्स भत्ता तीन गुना किया गया है। वहीं जब पूरा देश जम्मू कश्मीर और लद्दाख के साथ आज खड़ा है। तो कांग्रेस के कुछ नेता देश और दुनिया में इस निर्णय को लेकर अफवाहें फैलाने में जुटे हैं।