अयोध्या पर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रियों को नसीहत दी कि वे सौहार्द का वातावरण बनाए रखने में मदद करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले का सभी सम्मान करें। मंत्रियों को कैबिनेट के सभी फैसलों के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा बीजेपी ने भी अपने सभी सांसदों और विधायकों को निर्देश दिया है कि फैसले के मद्देनजर वे अपने क्षेत्र में रहें और सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए काम करें।
सुप्रीम कोर्ट जज जस्टिस मिश्रा ने कहा कि बेहतर बुनियादी ढांचे और विकास के लिए विश्व बैंक से आने वाले फंड का क्या हो रहा है। इतना धन आ गया है, स्मार्ट सिटी की अवधारणा कहां है? सड़कों में सुधार क्यों नहीं हुआ? सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण मामले में कहा कि दिल्ली में अभी भी निर्माण गतिविधियां चल रही हैं प्रदूषण के स्तर को देखें। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा कि हमारी मांग है कि दोषी पुलिस अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तार किया जाए। फिलहाल हम इन लोगों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए शांतिपूर्ण ‘धरना’ का सहारा लेंगे। बार एकजुट है।
दिल्ली में बीते शनिवार तीस हजारी अदालत परिसर में वकीलों और पुलिसर्किमयों के बीच झड़प में घायल पुलिसकर्मी अमित चौहान का कान का पर्दा फटा गया है और चिकित्सकों ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी है। चौहान को इस झड़प में गंभीर चोटें आई हैं। चौहान की पत्नी रजनी चौहान ने बताया, ‘‘उन्हें (अमित) आंखों, घुटनों, कंधों और कान सहित पूरे शरीर पर गंभीर चोटे आई हैं। कान का पर्दा फट जाने के कारण चिकित्सकों नें उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी है।’’
अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है। इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने कानून-व्यवस्था पर नियंत्रण के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 4 हजार जवान भेजे हैं। वहीं दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, सीनियर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन और आरएसएस के नेताओं ने मुस्लिम उलेमाओं के साथ बैठक भी की।
राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले से पहले केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से अलर्ट रहने और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रतिनिधिमंडल में गिरीश महाजन, चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार और आशीष शेलार शामिल हैं, जिन्होंने आज राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की।
महाराष्ट्र के लोगों ने 'महायुति' (गठबंधन) को जनादेश दिया है। सरकार बनाने में देरी हो रही है। आज, हम राज्य में कानूनी विकल्पों और राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए राज्यपाल से मिले।
मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन राज्यपाल से मिलने पहुंचा है।
तीव्र हो सकता है चक्रवात ‘बुलबुल’, बंगाल की तरफ बढ़ने की आशंका भुवनेश्वर, सात नवंबर (भाषा) बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान अगले 24 घंटे में खतरनाक रूप ले सकता है। मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह ओडिशा से होते हुए पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों की तरफ बढ़ने वाला है।
उद्धव ठाकरे ने विधायको के बैठक में कहा हम कुछ ज्यादा नहीं मांग रहे है। हमने जो चुनाव से पहले तय किया था उसी की मांग कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत का नाम महाराष्ट्र में सरकार गठन संबंधी कदमों से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। भाजपा नेता ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान शीर्ष पद संभालने के लिए राज्य में अपनी वापसी की खबरों को भी खारिज कर दिया।
महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने की अटकलों के बीच नीतीन गडकरी ने कहा- मैं दिल्ली में हूं, महाराष्ट्र आने का कोई सवाल ही नहीं उठता। भाजपा ने सीएम के लिए देवेंद्र फडणवीस को चुना है। उन्हीं के नेतृत्व में राज्य में सरकार बनेगी।
सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि बीजेपी से पूछा जा रहा है कि क्या बीजेपी अल्पसंख्यक सरकार बनाने का दावा करेगी, अभी तक हमारे पास ऐसी कोई योजना नहीं है।
करतारपुर दर्शन से पहले दिल्ली कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को रूमाला, छत्र भेंट किया और आग्रह किया कि ये रुमाला और छत्र करतारपुर साहिब में दिल्लीवासियों की तरफ से चढ़ाएं।
महाराष्ट्र में सरकार को लेकर खींचतान का दौर जारी है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का विधायक दल मिल आज सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। इसके साथ ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज अपने पार्टी विधायकों के साथ बैठक करेंगे। शिवसेना को विधायकों को टूटने का डर सता रहा है। ऐसे में बैठक के बाद विधायकों को फाइव स्टार होटल में ठहराया जा सकता है।
छत्तीसगढ़: आज सुबह बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान की जान चली गई ।
अयोध्या पर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रियों को नसीहत दी कि वे सौहार्द का वातावरण बनाए रखने में मदद करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले का सभी सम्मान करें। मंत्रियों को कैबिनेट के सभी फैसलों के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा बीजेपी ने भी अपने सभी सांसदों और विधायकों को निर्देश दिया है कि फैसले के मद्देनजर वे अपने क्षेत्र में रहें और सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए काम करें।
कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन के संबंध में कोई भी फैसला उनकी पार्टी और उसकी सहयोगी राकांपा साथ मिलकर लेगी । महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि जब तक कांग्रेस और राकांपा एक साथ राजी नहीं होती है, मुद्दे पर आगे नहीं बढ़ा जाएगा।
अयोध्या मामले पर इस महीने उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के मद्देनजर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को कहा कि उत्सुकता के साथ इस निर्णय का इंतजार कर रहे किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथों में नहीं लेना चाहिए।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि तीस हजारी अदालत परिसर में पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प पर तीन नवंबर को दिए गए फैसले को लेकर स्पष्टीकरण की जरूरत नहीं है और यह अपने आप में स्पष्ट है। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की पीठ ने आदेश पर स्पष्टीकरण और समीक्षा की मांग को लेकर केंद्र की अर्जियों का निपटारा करते हुए यह टिप्पणी की।
सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस मिश्रा ने कहा कि बेहतर बुनियादी ढांचे और विकास के लिए विश्व बैंक से आने वाले फंड का क्या हो रहा है। इतना धन आ गया है, स्मार्ट सिटी की अवधारणा कहां है? सड़कों में सुधार क्यों नहीं हुआ?
सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने उन सभी मंत्रियों के साथ बैठक की है, जिन्होंने हालात का जायजा लेने के लिए बेमौसम बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। सभी मंत्रियों ने जमीनी स्थिति के बारे में सीएम को जानकारी दी और अपने अवलोकन और सुझाव प्रस्तुत किए है।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा कि हमारी मांग है कि दोषी पुलिस अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तार किया जाए। फिलहाल हम इन लोगों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए शांतिपूर्ण 'धरना' का सहारा लेंगे। बार एकजुट है।
दिल्ली: आर्थिक मंदी और कृषि संकट के मुद्दों पर अन्य दलों के साथ 1 दिसंबर को रामलीला मैदान में रैली करेगी कांग्रेस पार्टी।
मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख मौलाना अरशद मदनी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के बीच अयोध्या मामले करेगें मुलकात।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा है कि हमने दिल्ली पुलिस द्वारा कल की अनियंत्रित भीड़, विरोध प्रदर्शनों और गंदी गालियों पर मीडिया रिपोर्टों को देखा है। स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे काला दिन था। निश्चित रूप से यह एक राजनीतिक रूप से प्रबंधित कदम की तरह लग रहा था और यह बहुत दुखद है
मुंबई: राज्य में कृषि संकट पर बैठक सह्याद्री राज्य अतिथि गृह में चल रहा है। बैठक की अध्यक्षता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस कर रहे हैं। एकनाथ शिंदे और रामदास कदम सहित शिवसेना के छह मंत्री भी उपस्थित है।
पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प के विरोध में वकीलों की हड़ताल तीसरे दिन जारी है। रोहिणी कोर्ट के एक वकील ने कहा कि हमारी लड़ाई केवल उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ है जिन्होंने हम पर गोली चलाई थी और उस दिन लाठीचार्ज किया था। हम करेंगे गिरफ्तारी तक विरोध।
उत्तर प्रदेश के शामली और मुजफ्फरनगर जिलों में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली । थाना प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया कि अंशुल (25) ने मंगलवार को अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना कोतावली थाना क्षेत्र की है।
दिल्ली में बीते शनिवार तीस हजारी अदालत परिसर में वकीलों और पुलिसर्किमयों के बीच झड़प में घायल पुलिसकर्मी अमित चौहान का कान का पर्दा फटा गया है और चिकित्सकों ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी है। चौहान को इस झड़प में गंभीर चोटें आई हैं। चौहान की पत्नी रजनी चौहान ने बताया, ‘‘उन्हें (अमित) आंखों, घुटनों, कंधों और कान सहित पूरे शरीर पर गंभीर चोटे आई हैं। कान का पर्दा फट जाने के कारण चिकित्सकों नें उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी है।’’
दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्यों ने उनके समर्थन में इंडिया गेट पर मोमबत्ती जलाई और फिर मार्च किया। भारी तादाद में पुलिस वालों ने लगभग 11 घंटे तक पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। विद्रोह जैसी यह स्थिति हाल ही में उनके सहर्किमयों पर हुए दो हमलों के बाद उपजी थी। एक प्रदर्शनकारी की पत्नी ऋतु सिंह ने नम आंखों और रुंधे गले से कहा कि उनके पति अपने बच्चों के स्कूल में एक भी अभिभावक-शिक्षक बैठक में शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा, ‘‘ (दिल्ली के मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल अस्पताल में वकील को देखने गए थे। क्या उन्होंने कभी उन पुलिसकर्मियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की, जिनकी पिटाई की गई थी? हम दिवाली, होली या कोई अन्य त्योहार एक साथ नहीं मनाते हैं और बदले में, हमें यह मिलता है?’’
Ayodhya Land Dispute, Supreme Court Decision: अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है। इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने कानून-व्यवस्था पर नियंत्रण के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 4 हजार जवान भेजे हैं। वहीं दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, सीनियर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन और आरएसएस के नेताओं ने मुस्लिम उलेमाओं के साथ बैठक भी की।
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर के किसानों की गिरफ्तारी वाले बयान से नाराज किसानों ने बठिंडा में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध में उतरे किसानों ने डीसी ऑफिस के बाहर ही पराली जला डाली।
छत्तीसगढ़ः दंतेवाड़ा जिले के काटेकल्याण में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड्स की टीम के साथ एनकाउंटर में दो नक्सली ढेर हो गए।
भारत सरकार ने म्यांमार में किडनैप हुए पांच भारतीयों को छुड़ा लिया है। 3 नवंबर को इन पांच भारतीयों के साथ म्यांमार का एक सांसद, दो स्थानीय ट्रांसपोर्टर्स और 2 स्पीडबोट ऑपरेटर्स भी शामिल थे। यह हरकत अतिवादियों के समूह अराकान आर्मी ने अंजाम दी थी। किडनैपिंग के दौरान एक भारतीय की हार्ट अटैक के चलते मौत भी हो गई।
कांग्रेस-एनसीपी का एक प्रतिनिधिमंडल महाराष्ट्र में राज्यपाल से मुलाकात करेगा। इसमें एनसीपी के जयंत पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख बालासाहेब थोराट भी शामिल रहेंगे। यह प्रतिनिधिमंडल कृषि पर आए संकट और राज्य के मौजूदा सियासी हालातों पर चर्चा करेगा।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाकर रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत को 25 नंवबर तक स्थगित करने की मांग की है।
टाडा कोर्ट ने इंडियन एयर फोर्स के चार जवानों को मारने के मामले में अलगाववादी नेता यासीन मलिक के खिलाफ सुनवाई का ऐलान किया है। यह सुनवाई जम्मू में 26 नवंबर को होगी।
अयोध्या पर महाफैसलाः केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के ऐलान के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में 4 हजार सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) जवानों को अयोध्या भेजा है।
Bihar: मुजफ्फरपुर में एक ट्रक और ऑटो के बीच भीषण टक्कर हो गई। इसमें तीन बच्चों समेत पांच की मौत हो गई। डीएम एआर घोष ने पीड़ित परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया। मामले की जांच की जा रही है।
आंध्र प्रदेश सरकार ने 'डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्रतिभा पुरस्कार' अवॉर्ड का नाम बदलकर मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के पिता के नाम पर 'वाईएसआर विद्या पुरस्कार' रख दिया है। यह पुरस्कार 11 नवंबर को नेशनल एजुकेशन डे के रूप में मनाई जाने वाली मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर दिया जाता है।
मुंबई में 17 वर्षीय बच्ची के कथित तौर पर जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि लड़की 29 अक्टूबर से अस्पताल में भर्ती है। लड़की ने पुलिस से कहा कि उसने अपने एक दोस्त के साथ अपनी न्यूड फोटोज शेयर की थी, जिन्हें उसने अपने दूसरे दोस्त को भेज दिया।
यूपी के सात शहरों में आतंकियों के छिपे होने की खबर सामने आई है। सूत्रों के हवाले से आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में घुसे हैं। फिलहाल इनकी धरपकड़ की कोशिशें जारी हैं।
पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष ने कहा, 'कुछ बुद्धिजीवी सड़क पर बीफ खाते हैं, मैं उन्हें कहता हूं कि कुत्ते का मांस खाओ, इससे उनकी सेहत अच्छी रहेगी। वो जिस भी जानवर को खाते हैं खाएं लेकिन सड़क पर क्यों? गाय हमारी माता है, हम उसका दूध पीकर जीते हैं, अगर किसी ने मेरी मां के साथ बदतमीजी की तो मैं उन्हें उसी अंदाज में सबक सिखाउंगा जो उनके लिए ठीक है। भारत की पवित्र मिट्टी पर बीफ खाना अपराध है।'