हिंदी न्यूज़, Hindi News, Hindi Samachar, Hindi News Today:  भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने एक फाइटर जेट के मार गिराए जाने की पुष्टि की है। इस सबके बीच, भारत ने नई दिल्‍ली स्थित पाकिस्‍तान के उप उच्‍चायुक्‍त सैय्यद हैदर शाह को तलब किया है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्‍तानी विमान द्वारा भारतीय वायु सीमा क्षेत्र का उल्‍लंघन करने पर कड़ी आपत्ति जताई है। बता दें कि सीमा पर पाकिस्‍तान को उसके दुस्‍साहस का जवाब देते वक्‍त भारतीय वायुसेना का एक फाइटर जेट क्रैश हो गया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए एक पायलट के लापता होने की बात कही है। वहीं, पाकिस्‍तान ने भारतीय पायलट को गिरफ्तार करने का दावा किया है। दूसरी तरफ, जम्मू कश्मीर के बडगाम में भारतीय वायु सेना का एम-17 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे में दो पायलट शहीद हो गए हैं, वहीं एक आम नागरिक की भी इस विमान हादसे में मौत हुई है।

अब पाकिस्तानी सेना ने अपने एक बयान में कहा है कि उसने दो भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया है। साथ ही पाकिस्तान ने भारत के 2 पायलटों को गिरफ्तार करने का भी दावा किया है। अब खबर आयी है कि भारत सरकार सवा तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देगी। वहीं पाकिस्तान सेना ने बडगाम में क्रैश हुए हेलीकॉप्टर में उसका कोई हाथ नहीं है। वहीं सुरक्षा कारणों से जम्मू कश्मीर और लेह के एअरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। तनाव के चलते भारत में पंजाब, जम्मू कश्मीर और लेह में हवाई उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। इसी तरह पाकिस्तान में लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, सियालकोट और इस्लामाबाद एअरपोर्ट्स पर आवाजाही बंद कर दी गई है।

भारतीय वायुसेना की एअर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान लगातार हाई लेवल की बैठकें कर रहे हैं। मंगलवार को इमरान खान ने राष्ट्रीय सुरक्षा की बैठक की, अब बुधवार को इमरान नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है, चूंकि NCA पाकिस्तान के न्यूक्लिर हथियारों के कमांड और कंट्रोल पर फैसले लेती है।

Hindi News Updates 28 Feburary

Live Blog

06:20 (IST)28 Feb 2019
एयर कनाडा ने भारत के लिए अपनी सेवाएं रोकीं

पाकिस्तान की सरकार द्वारा पाकिस्तानी एयरस्पेस को बंद करने के बाद एयर कनाडा ने अस्थाई रूप से भारत के लिए अपनी सेवाएं रोक दी हैं।

04:14 (IST)28 Feb 2019
पाकिस्तान में उड़ान संचालन बंद, अगले आदेश तक लागू रहेगा फैसला

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAA) ने अगले आदेश तक पूरे पाकिस्तान में सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइनों के उड़ान संचालन बंद करने की घोषणा की है।

23:01 (IST)27 Feb 2019
अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज यानी बुधवार को बैठक बुलाई थी। राज्य सरकार ने राजस्थान पुलिस को अलर्ट रहने को कहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉर्डर इलाके के पास तैनात अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

22:19 (IST)27 Feb 2019
रूस ने जताई चिंता

रूसी विदेश मंत्रालय के सूचना विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 'हम मित्र देशों भारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर बढ़ते तनाव को लेकर चिंतित हैं। हम चाहते हैं कि दोनों देश संयम बरतें और मौजूदा समस्या राजनीतिक और रायनयिक तरीके से हल करने के प्रयासों को आगे बढ़ाएं। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा है कि रूस नई दिल्ली और इस्लामाबाद की आतंक विरोधी क्षमता बढ़ाने में मदद करने के लिए तैयार है।

21:56 (IST)27 Feb 2019
भारत ने सौंपा है डोजियर

बुधवार (27-02-2019) को भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के डिप्टी हाई कमिश्नर सैयद हैदर शाह को तलब कर पाक स्थित जैश ठिकानों और पुलवामा हमले में जैश-ए-मोहम्मद के शामिल होने को लेकर सबूतो का डोजियर सौंप दिया है। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि इन सबूतों के आधार पर इस्लामाबाद फौरन और एक्शन ले। 

21:33 (IST)27 Feb 2019
समझौते का उल्लंघन

पाकिस्तान ने घायल जवान का वीडियो जारी कर जेनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन किया है। जैसे ही पाकिस्तान को अपनी गलती का एहसास हुआ, पाकिस्तानी सूचना मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ये वीडियो हटा लिए गए। इस वीडियो में भारतीय वायुसेना अधिकारी के आंखों में पट्टी बंधा हुआ दिख रहा था और वो घायल अवस्था में थे।

20:58 (IST)27 Feb 2019
हाई लेवल बैठक खत्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीनों सेना प्रमुखों के साथ चल रही बैठक खत्म हो गई है। यह मीटिंग काफी सीक्रेट थी। मीटिंग में क्या बातें हुई हैं इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए यह हाई-लेवल मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में पीएम और तीनों सेना प्रमुखों के अलावा NSA अजित डोवाल भी मौजूद रहे। यह बैठक पीएम आवास पर हुई है। बता दें की, पाकिस्तान की तरफ से आज सुबह हमले की नाकाम कोशिश को लेकर भारत ने पड़ोसी मुल्क के उप-उच्चायुक्त को तलब कर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। बुधवार शाम भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के डेप्युटी हाई कमिश्नर सैयद हैदर शाह को तलब किया।

19:57 (IST)27 Feb 2019
ब्रिटेन की पीएम ने यह कहा

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को लेकर कहा कि दोनों देशों के बीच मौजूद हालात पर ब्रिटेन की नजर है। उन्होंने कहा है कि हमलोग दोनों देशों के साथ लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि शांति के लिए जरुरी है कि दोनों देश बातचीत या फिर कूटनीतिक प्रयास के जरिए रास्ता निकालें। उन्होंने यह भी कहा कि हम अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ पूरी स्थिति में नजर बनाए हुए हैं और उनके साथ काम कर रहे हैं। यूएन सिक्योरिटी काउंसिल भी यहीं चाहता है कि यह तनाव कम हो।

19:15 (IST)27 Feb 2019
पायलट को नुकसान ना पहुंचाए पाकिस्तान

भारतीय वायुसेना ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि देश का एक पायलट इस वक्त पाकिस्तन के कब्जे में है। भारत ने पायलट की तस्वीर दिखाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वो पायलट को नुकसान ना पहुंचाए। भारत ने पायलट को तत्काल सुरक्षित सौंपने के लिए कहा है। 

18:39 (IST)27 Feb 2019
पीएम कर रहे हैं बैठक

सीमा पर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना प्रमुख बिपिन रावत के साथ बैठक की है। इस बैठक में आगे की रणनीतियों पर चर्चा की गई है। बता दें कि आज इससे पहले आज पाकिस्तानी वायु सेना के विमान ने भारत में घुसने की कोशिश की जिसे भारत ने मार गिराया था। 

18:09 (IST)27 Feb 2019
विपक्षी दलों ने कहा, हम सेना के साथ

21 विपक्षी दलों की बैठक खत्म हो गई है। बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम इस मुश्किल घड़ी में सेना के साथ हैं। राहुल गांधी ने कहा हमें अपने लापता पायलट की चिंता है। राहुल गांधी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने 14 फरवरी को पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा पुलवामा में किए गए आतंकी हमले की निंदा की है।

17:47 (IST)27 Feb 2019
2,700 करोड़ रूपए के रक्षा खरीद प्रस्‍ताव को मंजूरी

सशस्‍त्र बल को अत्‍याधुनिक सैन्‍य साजो-सामान से लैस करने के लिए 2,700 करोड़ रुपए के रक्षा खरीद प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी गई है। नेवी के लिए पोत के अलावा अन्‍य उपकरण की खरीद की जाएगी। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्‍यक्षता में हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में इसे हरी झंडी दी गई। विस्‍तार से पढ़ें

17:11 (IST)27 Feb 2019
हमले की खबरों के बीच भाजपा करती रही प्रचार वाले ट्वीट

सीमा के पर बढ़ती तल्खियां के दौरान भारतीय जनता पार्टी के ट्विटर हैंडल से पार्टी का गुणगान और सरकार द्वारा किए गए काम का बखान करते हुए ट्वीट किया गया है। जबिक कांग्रेस ने गलत खबर ना फैलाने और संयम बरतने को लेकर ट्वीट किया है। विस्‍तार से पढ़ें

16:43 (IST)27 Feb 2019
महबूबा मुफ्ती के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज

आर्टिकल 35ए पर दिया था ऐसा बयान जम्मू-कश्मीर में धारा 35-ए के मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम व पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान के बाद बीजेपी नेता ने संसद मार्ग थाने में केस दर्ज कराया है। संविधान के इस अनुच्‍छेद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। विस्‍तार से पढ़ें

16:01 (IST)27 Feb 2019
विदेश मंत्रालय का बयान- पाकिस्तान ने की हमले की कोशिश

भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि पाकिस्तान ने भारत के सैनिक ठिकानों पर हमले की कोशिश की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने एक पाकिस्तानी एअरफोर्स फाइटर जेट को मार गिराया है, वहीं भारत को भी एक मिग-21 विमान गंवाना पड़ा है। रवीश कुमार के मुताबिक भारतीय वायुसेना का एक पायलट लापता है। वहीं पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारतीय पायलट उसके कब्जे में है। यहां पढ़ें पूरी खबर....

15:35 (IST)27 Feb 2019
फ्रांस सुरक्षा परिषद में जैश आतंकी मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने का लाएगा प्रस्‍ताव

फ्रांस संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिबंधित किए गए आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पर काम कर रहा है और वह शक्तिशाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मार्च में अध्यक्षता मिलने के बाद के बाद इस प्रस्ताव को प्रतिबंध समिति के समक्ष रख सकता है। विस्‍तार से पढ़ें

15:30 (IST)27 Feb 2019
VVIP हेलीकॉप्टर घोटाला: आरोपी राजीव सक्सेना बनना चाहता है सरकारी गवाह, कोर्ट में दी अर्जी

अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद के 3,600 करोड़ रुपये से जुड़े धन शोधन मामले में आरोपी राजीव सक्सेना ने बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में अर्जी देकर सरकारी गवाह बनने की इच्छा जतायी। विस्‍तार से पढ़ें

15:01 (IST)27 Feb 2019
नेपाल में हेलीकॉप्टर क्रैश, पर्यटन मंत्री समेत 6 लोगों की मौत

नेपाल में हेलीकॉप्टर हादसा, नेपाल के पर्यटन मंत्री समेत 6 लोगों की मौत की खबर है। एएनआई की खबर के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर हादसा नेपाल के तेराथम जिले में हुआ है।

14:55 (IST)27 Feb 2019
पाकिस्तान का दावा- दो भारतीय पायलट उसकी हिरासत में

पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने भारत के 2 पायलटों को हिरासत में लिया है। वहीं दोपहर सवा तीन बजे भारत सरकार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी देने वाली है। 

14:37 (IST)27 Feb 2019
राजनाथ सिंह ने NSA और IB प्रमुख संग बैठक की, बॉर्डर पर हाई अलर्ट

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और आईबी के प्रमुख के साथ बैठक की। साथ ही पाकिस्तान से लगती सीमा पर सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर....

13:48 (IST)27 Feb 2019
पाकिस्तानी सेना ने कहा- भारतीय विमान के क्रैश में उनका कोई हाथ नहीं

बुधवार की सुबह भारतीय वायुसेना के एक विमान जम्मू कश्मीर के बडगाम इलाके में क्रैश हो गया था। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने अपने बयान में कहा था कि उनके लड़ाकू विमानों ने भारतीय विमान को निशाना बनाया है। अब पाकिस्तानी सेना ने अपने ही बयान से मुकरते हुए कहा है कि भारतीय विमान के क्रैश होने में उनका कोई हाथ नहीं है।

13:28 (IST)27 Feb 2019
जम्मू कश्मीर, लेह, अमृतसर आदि एअरपोर्ट पर हवाई उड़ानों पर रोक

पाकिस्तान के साथ जारी तनाव को देखते हुए भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर, लेह, अमृतसर, पठानकोट, शिमला, कुल्लू, धर्मशाला एअरपोर्ट पर विमानों को उड़ान भरने से रोक दिया है। वहीं पाकिस्तान में भी कई शहरों में हवाई यातायात रोक दिया गया है। 

13:04 (IST)27 Feb 2019
बालाकोट एअर स्ट्राइक के लिए रात भर जगे पीएम मोदी

भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर भारी बमबारी की। सरकारी सूत्रों के अनुसार, उस वक्त पीएम मोदी पूरी रात जागकर इस पूरे अभियान पर नजर रखे हुए थे और सभी लड़ाकू विमानों के सुरक्षित लौट आने के बाद ही पीएम मोदी ने आराम किया। यहां पढ़ें पूरी खबर....

12:29 (IST)27 Feb 2019
सुषमा स्वराज का ट्वीट पोस्ट कर ट्रोल हुए नवजोत सिंह सिद्धू

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भारतीय विदेश मंत्री का एक ट्वीट पोस्ट कर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल सुषमा स्वराज अपने एक ट्वीट में कहा कि हमारी लड़ाई पाकिस्तान से नहीं, हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकी संगठनों से है। जिस पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्शन में लिखा कि क्यूं भक्तों..?? यहां पढ़ें पूरी खबर

11:57 (IST)27 Feb 2019
कश्मीर में भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश, दो पायलट शहीद

जम्मू कश्मीर के बडगाम में भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश हो गया है। इस हादसे में दो पायलट शहीद हो गए हैं। वहीं पीटीआई न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों ने भी जम्मू कश्मीर के पुंछ और नौशेरा सेक्टर में एलओसी पार की है। यहां पढ़ें पूरी खबर....

11:06 (IST)27 Feb 2019
भाजपा ने अपने नेताओं की दी नसीहत- यह बदला नहीं

बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंपों पर भारतीय वायुसेना की बमबारी के बाद भारत में गजब का उत्साह है। वहीं भाजपा ने अपने नेताओं को नसीहत दी है कि अपने बयानों में भारत की वैश्विक छवि का ख्याल रखें और इसे बदले की कार्रवाई के रुप में पेश ना करें। यहां पढ़ें पूरी खबर.....

10:52 (IST)27 Feb 2019
भारतीय एअर स्ट्राइक पर बोली पाकिस्तानी सेना- मलबे में एक ईंट भी नहीं है।

भारतीय वायुसेना की एअर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना बचाव की मुद्रा में आ गई है। पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी मेजर जनरल आसिफ गफूर ने सवाल उठाए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर.....

10:39 (IST)27 Feb 2019
अमेरिका ने दी पाकिस्तान को चेतावनी

भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एअर स्ट्राइक के बाद भारत को अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर पाकिस्तान को आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही बालाकोट एअर स्ट्राइक के बाद भारत के खिलाफ किसी भी सैन्य कार्रवाई से बचने की नसीहत दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट......