हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिरने की सियासी अटकलों के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान सामने आया है। जिसमें वह ऐसी खबरों को फर्जी बता रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है और उनकी सरकार पूरे पांच साल चलने वाली है। सीएम ने कहा–“कुछ मीडिया हाउसों में ऐसी खबरें हैं कि सीएम ने इस्तीफा दे दिया है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने इस्तीफा नहीं दिया है। मैं एक योद्धा हूं। हम बजट सत्र के दौरान अपना बहुमत साबित करेंगे। मैं यह भी स्पष्ट करना चाहता हूं कि कांग्रेस सरकार अपना पूरा 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी।”

क्या बोले सीएम?

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा– “न तो किसी ने मुझसे इस्तीफा मांगा है और न ही मैंने किसी को अपना इस्तीफा दिया है। हम बहुमत साबित करेंगे। हम जीतेंगे, हिमाचल की जनता जीतेगी।”

जयराम रमेश का बयान

कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश का भी इस मामले को लेकर बयान सामने आया है। जयराम रमेश ने कहा–सभी की बातें सुनने के बाद पर्यवेक्षकों द्वारा जल्द से जल्द कांग्रेस अध्यक्ष को एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी। उसके आधार पर बातचीत के बाद निश्चित रूप से आगे कदम उठाए जाएंगे। हो सकता है कि हमें कुछ कठोर निर्णय लेने पड़ें लेकिन हम उससे पीछे नहीं हटेंगे। हमारे लिए संगठन सुप्रीम है। प्रियंका गांधी ने भी इस मामले पर ट्वीट करते हुए कहा है कि यह लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है। यह हिमाचल की जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। धनबल से हिमाचल के जनादेश को कुचलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

पूर्व सीएम और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है और वे बजट पारित नहीं कर सकते, इसलिए उन्होंने बिना किसी कारण के 15 भाजपा विधायकों को निलंबित कर दिया है। वे अब बजट पारित करने की कोशिश करेंगे लेकिन यह नियमों के खिलाफ होगा। अगर उनके (सीएम सुक्खू) के पास थोड़ा सा भी है नैतिकता बची है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।”