हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया है। इस बजट में जयराम सरकार कर्मचारियों, कारोबारियों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों समेत समाज के सभी वर्ग के लोगों पर फोकस किया है। उन्‍होंने अपने बजट भाषण में युवाओं को 30 हजार नौकरी देने, पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने, तीन एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देने जैसी कई घोषणाएं की हैं।

मुख्यमंत्री ने बजट 2022 में मासिक वृद्धावस्था पेंशन 1,001 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दी है। वहीं इस पेंशन के लिए आयुसीमा 70 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष की गई है। जबकि विधायक क्षेत्र विकास निधि 1.80 करोड़ रुपये से बढ़ाकर दो करोड़ रुपये की गई है। वहीं विधायकों के वार्षिक विवेकाधीन अनुदान को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 12 लाख रुपये करने की घोषणा की है। आइए जानते हैं और क्‍या की गई हैं घोषणाएं….

30,000 युवाओं को नौकरी
जयराम सरकार ने 30,000 युवाओं को 2022 में नौकरी देने की बात कही है। 780 आशा कार्यकर्ताओं के खाली पद को भरने की घोषणा की है। 870 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद भरे जाएंगे। इसके अलावा शिक्षा, बिजली और राजस्‍व विभाग में भर्तियां निकाली जाएंगी।

पीएम आवास योजना का लाभ
सरकार ने हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष 12769 लोगों को आवास देने का प्रस्‍ताव रखा है। प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लोगों को लाभ दिया जाएगा। खेलों को लेकर खिलाड़‍ियों की डाईट मनी बढ़ाने की घोषणा की। जिसमें 240 राज्य के भीतर और राज्य के बाहर 400 रुपये है।

शराब की बोतल पर सेस
अवैध शराब के मामलों को रोकने के लिए एक मोबाइल एप शुरू किया जाएगा। शराब की बोतल पर लगे होलामार्क को स्‍कैन कर इसकी पहचान हो सकेगी। शराब की बोतल पर एक रुपये सेस लगाया जाएगा, जिसे गोवंश के लिए संरक्षित किया जाएगा। वहीं प्रदेश में दूध प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी होगी।

पर्यटन को बढ़ावा
मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा नई राहें नई मंजिल के तहत 50 करोड़ खर्च किए जाएंगे। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई जगहों पर हॉटस्‍पाट और वाईफाई की सुविधा दी जाएगी। साथ ही रोपवे जैसी तकनीक डेवलप की जाएगी। वहीं अब मंडियों में भी सुरक्षा के मद्देनजर थाने बनाए जाएंगे। 45 सड़कों का प्रस्‍ताव केंद्र को भेजा गया है। पर्यटन के लिए 350 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य के लिए क्‍या?
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में महिलाओं को 35 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। हर क्षेत्र में सीएम मोबाइल क्लीनिक चलाए जाएंगे। रोगियों की बढ़ती संख्या लैब की सुविधा और उचित इलाज मुहैया कराई जाएगी।

शिक्षा क्षेत्र के लिए आठ हजार करोड़
शिक्षा क्षेत्र के लिए 8412 करोड़ दिया गया है। छात्रवृत्ति राशि बढ़ाई जाएगी। शिक्षा को और बेहतर बनाया जाएगा। शोधार्थियों के लिए भी राशि बढ़ाई गई है। दो सौ स्‍कूलों में आयुष वाटिकाएं बनाई जाएगी। इसके साथ ही रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से राजकीय महाविद्यालय संस्कृत महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में गाइडलाइंस एंड प्लेसमेंट सेल की स्थापना की जाएगी। वहीं शहीदों और दिव्‍यांग जवानों के बच्‍चों को हर महीने 1500 रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी।

नई बाल पोषण योजना
इस योजना के तहत बच्चों में डायरिया, उपयुक्त प्रोटीन युक्त आहार, बच्चों गर्भवती धात्री महिलाओं में एनीमिया के उपचार के लिए विशेष प्रयास, उच्च रक्तचाप और अनीमिया से पीड़ित गर्भवती व धात्री दूध पिलाने वाली माताएं और कुपोषित बच्चों के लिए उपचार की व्‍यवस्‍था। जिसके लिए 65 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

महिला स्वयं सहायता समूह के लिए मुख्यमंत्री सहायता योजना प्रति स्वयं सहायता समूह 25 हजार की रिवाल्विंग फंड राशि का प्रस्‍ताव। कृषि सखी को अब 500 रुपये मानदेय प्रतिदिन दिया जाएगा। विधवा पुनर्विवाह के लिए अब 65000 रुपये मिलेंगे।

इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि 220 नई बसें खरीदी जाएंगी, जिसमें 50 इलेक्ट्रिक बसें होंगी। प्रदेश में लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय खोला जाएगा। हिमाचल प्रदेश में रोपवे नीति तैयार होगी।