अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी से 17 मई तक जवाब मांगा है। हेमंत सोरेन के वकील कपिल सिब्बल ने इस दौरान हेमंत सोरेने के लिए अंतरिम बेल भी मांगी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया आदेश हेमंत सोरेन को भी कवर करता है।
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ईडी को झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर नोटिस जारी किया। अब सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच (जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता) इस मामले को 17 मई को सुनवाई करेंगे।
इससे पहले कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई जुलाई या गर्मियों की छुट्टी में करने की इच्छा जाहिर की, जिसपर सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने तुरंत सुनवाई का आग्रह किया।
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, हेमंत सोरेन के मामले की सुनवाई पर विचार से कोर्ट के इनकार पर कपिल सिब्बल ने कहा कि हेमंत सोरेन की याचिका फिर खारिज कर दीजिए। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “फिर इसे खारिज कर दीजिए… चुनाव खत्म हो गए हैं। केजरीवाल पर ऑर्डर मुझे कवर करता है।”
कोर्ट ने कहा- ईडी को सुने बिना कोई फैसला नहीं लेगा कोर्ट
कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह भी कहा कि जिस मामले को कोर्ट जुलाई से पहले सुनना नहीं चाहता, उसमें उन्हें अंतरिम जमानत भी दी जा सकती है। हालांकि कोर्ट ने कहा कि वो ईडी को सुने बिना ऐसा नहीं करेगा।