मथुरा। सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी ने वृंदावन के गांधी पार्क में हाथ में झाड़ू थाम मोदी के सफाई संदेश को आगे बढ़ाया। हेमा मालिनी ने अनाज मंडी, बनखंडी, लोई बाजार, रेतिया बाजार आदि स्थानों पर सफाई की। भारी सुरक्षा घेरे के बीच झाड़ू पकड़े हेमा मालिनी ने कूड़ा-करकट फैला रहे दुकानदारों को सफाई की नसीहत भी दी।
अपनी सांसद को झाड़ू थामे देख सैकड़ों लोग सड़कों पर आ गए। हेमा को झाड़ू थामे देख पालिकाध्यक्ष मुकेश गौतम और वृंदावन के अनेक तमाशबीनों ने झाड़ू उठाकर सड़कों को साफ करना शुरू कर दिया।
इसके बाद सांसद हेमा मालिनी ज्ञानगुदड़ी स्थित गोपी-उद्घव संवादस्थल पहुंचीं। यहां उन्होंने सफाई कर परिक्रमा की। उन्होंने वृंदावन कोतवाली में आकर सीओ प्रीति प्रियदर्शिनी से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।