गुजरात के वडनगर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) की याद में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। पीएम मोदी के भाई अमृत मोदी, प्रह्लाद मोदी, पंकज मोदी और सोमाभाई मोदी सहित परिवार के सदस्यों के अलावा राज्य के कई भाजपा नेता भी इसमें शामिल हुए। यह प्रार्थना सभा सुबह 9 बजे शुरू हुई और दोपहर 12 बजे संपन्न हुई।
वरिष्ठ बीजेपी नेता कार्यक्रम में हुए शामिल
गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल (Nitin Patel), पूर्व गृह मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा, पूर्व सड़क और भवन मंत्री पूर्णेश मोदी, भाजपा सांसद किरीटभाई सोलंकी, ठक्करबपानगर विधायक कंचनबेन रादडिया, पूर्व राज्य मंत्री मायाबेन कोडनानी और निर्मला वाधवानी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य, विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी और संजय जोशी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
शुक्रवार को हुआ था निधन
100 वर्षीय हीराबेन मोदी का शुक्रवार सुबह साढ़े तीन बजे अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर (UN Mehta Institute of Cardiology and Research Centre) में निधन हो गया था। बुधवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीएम मोदी ने शुक्रवार को गांधीनगर में अपनी मां का अंतिम संस्कार किया था।
हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार प्रधानमंत्री मोदी, उनके भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में गांधीनगर के एक श्मशान घाट पर किया गया था। उनके परिवार में उनके पांच बेटे- पीएम मोदी और उनके भाई सोमाभाई मोदी, अमृतभाई मोदी, प्रह्लादभाई मोदी और पंकजभाई मोदी और एक बेटी वसंतीबेन हैं। पीएम मोदी शुक्रवार को अपनी मां की अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे और उनकी अर्थी को कंधा दिया था।
पीएम मोदी ने शुक्रवार सुबह मां के निधन की जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा था, “शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम। मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।”
