Rain Lashes Parts Of Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हो रही मूसलाधार बारिश ने केजरीवाल सरकार की चिंता बढ़ा दी है। बारिश से बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी। दिल्ली सचिवालय में हुई इस बैठक में मंत्री सौरभ भारद्वाज और मंत्री आतिशी मार्लेना के अलावा दिल्ली सरकार के संबंधित अफसर भी मौजूद रहे।

मीटिंग के बाद अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह समय एक-दूसरे पर उंगली उठाने का नहीं है। सभी प्रभावित राज्यों की सरकारों को जनता को राहत देने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में 8 और 9 जुलाई को 153 मिमी बारिश हुई। दिल्ली के सिस्टम को इस तरह नहीं बनाया गया कि वो भीषण बारिश झेल सके। यही कारण है कि लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सीडब्ल्यूसी के मुताबिक, दिल्ली में यमुना नदी 203.58 मीटर पर बह रही है। कल सुबह इसके 205.5 मीटर तक पहुंचने की आशंका है। केजरीवाल ने कहा कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, यमुना में जल स्तर बहुत अधिक बढ़ने की उम्मीद नहीं है। अगर यमुना 206 मीटर के निशान को पार करती है तो हम नदी के किनारे निकासी शुरू कर देंगे।

इससे पहले दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि पूरे उत्तर भारत में भारी बारिश के कारण हालात ठीक नहीं है। गर्मियों में दिल्ली पानी मांगता है तो हरियाणा पानी नहीं देता। हम बरसात के दिनों में पानी नहीं मांगते तो हरियाणा सारा पानी यमुना में छोड़ देता है।

मंत्री आतिशी मार्लेना ने भी इसका ठीकरा हरियाणा सरकार पर फोड़ा। आतिशी ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि हरियाणा से छोड़ा गया पानी कल सुबह तक दिल्ली पहुंच जाएगा और यमुना नदी का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर जाएगा। बारिश जारी रहने की स्थिति में हम पानी के प्रवाह पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग पानी के बहुत करीब रहते हैं, उनका Evacuation शुरू हो गया है, अलग-अलग Area में Boats Station कर दी गई है। जिनका Evacuation होगा, उनके रहने का इंतजाम कर दिया गया है।

भारी बारिश और हालात से निपटने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने रविवार को सभी विभागों के अफसरों की रविवार की छुट्टी कैंसिल कर दी थी। इन सभी अधिकारियों को फील्ड पर रहकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद केजरीवाल ने एक ट्वीट करते हुए कहा था कि सोमवार को बारिश को देखते हुए सभी स्कूल बंद रहेंगे। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।’

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 153 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 1982 के बाद से जुलाई के महीने में एक दिन में सबसे अधिक बारिश है।