उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बादल फटने से भारी तबाही हो गई है। केदार घाटी में यह बादल फटा है जिस वजह से कई घर मलबे में दब चुके हैं। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी है और लोगों को बचाने का काम जारी है। इस समय पूरे उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है, मौसम विभाग ने भी कई जिलों के लिए अलर्ट जारी कर रखा है। कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश में भी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से भारी तबाही देखने को मिली थी, कई लोगों की जान भी गई।

अब इस बीच उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भी बादल फटा है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें मलबा पहाड़ों से नीचे गिरते हुए दिख रहा है और कई गाड़ियां उसमें दब गई हैं। वीडियो में तो कई घर भी क्षतिग्रस्त होते हुए दिखे हैं। अभी इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि कितना नुकसान हुआ है, लेकिन लोग परेशान हैं और मौसम विभाग ने आगे भी भारी बारिश की चिंता जाहिर कर दी है।

वैसे इस समय गौरीकुण्ड के समीप केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर भी पत्थर पड़े हुए हैं, पूरा रास्ता बाधित चल रहा है। प्रशासन ने भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लोगों से मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान देने के लिए कहा है। अब एक तरफ मौसम की मार से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है।

वैसे यूपी में बारिश का दौर जारी है। 26 जुलाई को पूर्वी जिलों में तेज बारिश होगी। 28 और 29 जुलाई को पश्चिमी यूपी में मूसलाधार बारिश का अनुमान है। फीरोज़ाबाद के टुंडला और जसराना, ललितपुर के पाली में 80 मिमी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम में और बदलाव संभव है।

इसके अलावा बिहार के 26 जिलों में भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर में भारी बारिश की चेतावनी है। पश्चिमी व मध्य बिहार में 40 किमी प्रति घंटे तक की हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों से खुले में न जाने और सावधानी बरतने की अपील की है।