ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद उनकी बुआ यशोधरा राजे सिंधिया एक टीवी चैनल पर उनसे जुड़े एक सवाल से बचती नजर आईं। उन्होंने एंकर के सवाल को ट्रिकी बताया और जवाब नहीं दिया। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए तंज कसा है। उन्होंने लिखा है, अभी तो बहुत से tricky सवालों का जवाब देना है !
दरअसल, सिंधिया कांग्रेस छोड़ने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के सवाल का जवाब दे रही थीं जब उनसे पूछा गया कि पार्टी कार्यकर्ता अतीत में उनके खिलाफ बोले गए किसी व्यक्ति का स्वागत करने के लिए कैसी प्रतिक्रिया देंगे? इस सवाल पर यशोधरा अनभिज्ञ बनती नजर आईं।सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
अभी तो बहुत से tricky सवालों का जवाब देना है ! pic.twitter.com/1JptDlUyuE
— Prof. Gourav Vallabh (@GouravVallabh) March 12, 2020
एंकर ने सवाल किया कि आप तो स्वागत कर रही हैं लेकिन जो बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। जोकि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ लगातार काम करता रहा या उनके खिलाफ समझाता रहा कि ये ठीक पार्टी नहीं है। महाराज के खिलाफ बोलते रहे आप लोग। आज वो कार्यकर्ता असमंजस में नहीं होगा क्या जिन महाराज को शिवराज ने बताया कि ठीक नहीं हैं।आज उनके लिए भव्य स्वागत करो, कार्यक्रम करो उनको माला पहनाओ।
उनके इस सवाल पर यशोधरा बचती नजर आई। वह माइक पर धीरे से बोलती हैं कि वह मुझसे ट्रिकी सवाल कर रहे हैं। पूछ रहे हैं कार्यकर्ताओं का क्या होगा? यशोधरा की आवाज टीवी पर साफ सुनी जा सकती थी। हालांकि बाद में एंकर ने कहा कि लगता है हमारा संपर्क उनसे टूट गया है और वह इस सवाल का जवाब टाल गईं।
बता दें कि 49 वर्षीय ज्योतिरादित्य सिंधिया हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं। उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस मध्य प्रदेश में सत्ता परअपनी पकड़ बनाए रखने के लिए लड़ाई लड़ रही है। सिंधिया के बीजेपी जाने के साथ ही कांग्रेस के 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया था।