Hathras Stampede Case, Hathras Stampede Incident: हाथरस में एक धार्मिक कार्यक्रम के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हुई थी। वहीं इस हादसे के बाद से फरार चल रहा बाबा सूरज पाल उर्फ भोले बाबा ‘साकार विश्व हरि’ (Baba Surajpal) पहली बार मीडिया के सामने आया है। उसने दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि वह लोगों की मौत से बेहद दुखी है और उसने कहा है कि उस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, हाथरस हादसे के बाद से फरार चल रहे बाबा सूरजपाल का आज सुबह एक वीडियो सामने आया है, और उसने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत की है। बाबा सूरजपाल ने कहा कि हम दो जुलाई की घटना के बाद बहुत ही व्यथित हैं। बाबा ने कहा है कि प्रभु हमें दुख की घड़ी से उबरने की शक्ति दें। सभी शासन प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें। बाबा ने लोगों को विश्वास दिलाने की कोशिश की और कहा कि जो भी हादसे के उपद्रवी हैं, वे बख्शे नहीं जाएंगे।

पीड़ितों की जीवनभर मदद करने का दिया भरोसा

हाथरस कांड के बाद पहली बार बयान देने वाले फरार बाबा सूरजपाल ने कहा कि मैंने अपने वकील एपी सिंह के माध्यम से समिति के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ खड़े रहें। बाबा ने यह भी कहा है कि वह अपने सहयोगियों और समिति से लोगों से यह भी कह चुके हैं कि वह जीवनभर हाथरस हादसे के पीड़ितों की मदद करते रहेंगे।

गौरतलब है कि मंगलवार दो जुलाई को हाथरस में एक कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ के चलते 121 लोगों ने अपनी जान गंवाई थीं। इस मामले में यूपी पुलिस प्रवचनकर्ता बाबा सूरजपाल के सेवादारों और सत्संग के आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी है और इस केस में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा शुक्रवार को ही पुलिस ने मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो कि हादसे के बाद से अंडरग्राउंड हो गया था।

वेद प्रकाश मधुकर है हादसे का मुख्य आरोपी

जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस द्वारा हादसे का मुख्य आरोपी वेद प्रकाश मधुकर ही कार्यक्रम का मुख्य आयोजक था और बाबा सूरजपाल का खास माना जाता था। हाथरस में हुए उस हादसे के बाद वेद प्रकाश मधुकर से ही बाबा ने काफी देर तक बात की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भगदड़ के बाद वह घर नहीं लौटा था और उसके परिवार के अन्य लोग उसकी गिरफ्तारी के बावजूद अब तक लापता बताए जा रहा है।

पुलिस की पकड़ से अभी भी बाहर है बाबा

वेद प्रकाश मधुकर के बारे में यह भी पता चला है कि वह एक समय जूनियर इंजीनियर था लेकिन बाद में बाबा सूरजपाल का बड़ा भक्त बन गया। उसका घर सिकंदरा राऊ इलाके के दामादपुरा की कॉलोनी में है। वहीं हाथरस भगदड़ की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक SIT का गठन किया था। इस मामले में अभी तक 90 लोगों के बयान दर्ज कर लिया गए हैं और पुलिस बाबा सूरजपाल से भी पूछताछ कर सकती है, लेकिन अभी तक वह फरार है।