हरियाणा विधानसभा चुनाव और रोचक हो गया है। ओलंपिक खिलाड़ी विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर जुलाना विधानसभा से चुनाव लड़ रही हैं। उनकी सभाओं में भीड़ भी आ रही है। कड़ी धूप में भी लोग उन्हें सुनने के लिए आ रहे हैं। रामकली गांव में विनेश फोगाट चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थी और हजार से अधिक लोग पहुंच गए।

50 किलो देसी घी के लड्डू का आर्डर

रामकली गांव के सरपंच रामतीरथ सिंह ने 50 किलो देसी घी के लड्डू का आर्डर दिया है। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि हम विनेश फोगाट के वजन के बराबर गांव में लड्डू बंटवाएंगे। राम तीरथ सिंह को लगता है कि पेरिस में विनेश का साथ भारत सरकार ने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भाई साहब सरकार ने साथ नहीं दिया, उन्हें साथ देना चाहिए था। पूरी दुनिया हमें देख रही है और अब हमारा कर्तव्य है कि हम विनेश के साथ खड़े हो।

विनेश के समर्थन में गाने भी बनाए गए हैं और इसमें सरकार पर निशाना भी साधा गया है। फोगाट को हार कर जीतने वाला बताया गया है। इस गाने में बृजभूषण सिंह प्रकरण का भी जिक्र किया गया है।

हरियाणा में बड़ा ‘खेला’ करने की तैयारी में BJP! मनोहर लाल खट्टर ने कुमारी सैलजा को दिया बड़ा ऑफर

विनेश फोगाट अपने काफिले के साथ गांव-गांव जा रही है और उनकी गाड़ी उनके पति सोमवीर राठी के भाई चला रहे हैं। बड़ी संख्या में महिलाएं भी आ रही हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार प्रचार के दौरान एक लड़की विनेश की गाड़ी रुकने पर उनके पास जाती है और कहती है दीदी आपकी जीत की गारंटी है। आप चिंता मत करना। वह ऑटोग्राफ भी लेती है।

‘हिम्मत वाली बेटियां चाहिए’

आंगनबाड़ी महिलाओं का एक ग्रुप जो अपने काम पर लौट रहा था, वह भी विनेश का समर्थन करती हैं। महिलाएं कहती हैं कि आज गांव की सभी लड़कियां विनेश जैसा बनना चाहती हैं। आंगनबाड़ी कर्मचारी सुनीता कहती हैं कि हमारी बच्चियों भी ऐसी ही खेलेंगी। ऐसी हिम्मत वाली बेटियां चाहिए, ऐसे संस्कार वाली बेटियां चाहिए, हम चाहते हैं कि हमारी बेटियों में हिम्मत आए।

विनेश की सभाओं में दूर-दूर से लड़कियां आती हैं और वह सबसे आगे बैठती हैं। विनेश फोगाट समलो खुर्द गांव में पहुंचती हैं और वहां के सरपंच गोविंद उनका स्वागत करते हैं। गोविंद कहते हैं कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया प्लान को गांव में प्रमोट करना चाहते हैं। इसके बाद गोविंद कहते हैं कि वह विनेश के लिए एकतरफा जीत की मेहनत करेंगे। बदले में विनेश ने कुश्ती के लिए गांव में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने का वादा किया है।