Haryana Vidhan Sabha Chunav Results 2024: जम्मू कश्मीर और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में एक तरफ जहां जम्मू कश्मीर में एनसी-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत हासिल किया है, तो दूसरी ओर हरियाणा में बैकफुट पर दिख रही बीजेपी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2014 से भी ज्यादा सीटें अपने नाम कर ली हैं। हालांकि, अभी रुझानों में ऊपर नीचे की स्थिति है लेकिन बीजेपी राज्य में आसानी से सरकार बनाती नजर आ रही है।
इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना यूबीटी की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर करारा तंज कसा है और यह तक कह दिया कि कांग्रेस बीजेपी के सामने सीधी लड़ाई में कमजोर पड़ जाती है।
दरअसल, शिवसेना यूबीटी की प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी की जीत पर कहा है कि बीजेपी ने अच्छा चुनावी कैंपेन किया। इतना ही नहीं, कांग्रेस पर तंज कसते हुए प्रियंका ने कहा कि बीजेपी से सीधी चुनावी लड़ाई में कांग्रेस कमजोर पड़ जाती है।
हरियाणा में इन सीटों पर BJP ने लहराया परचम, जानें कहां से किस उम्मीदवार को मिली जीत
Haryana Chunav Results पर क्यों अहम है शिवसेना यूबीटी का बयान
एक मीडिया चैनल से बातचीत में कांग्रेस की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी ने अपना चुनावी कैंपेन ग्राउंड लेवल पर मजबूती के साथ ऱखा, जिसके चलते कांग्रेस की स्थिति कमजोर होती चली गई। प्रियंका चतुर्वेदी के इस बयान के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं, जिसकी वजह यह है कि अब महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं, जहां कांग्रेस एमवीए के तहत सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। ऐसे में हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों ने कांग्रेस को न केवल हरियाणा बल्कि महाराष्ट्र के लिहाज से भी कमजोर किया है।
कांग्रेस की क्यों बढ़ी टेंशन?
ऐसे में अब अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की टेंशन बढ़ गई है। बता दें कि अगले कुछ महीनों में दिल्ली, महाराष्ट्र और झारखंड जैसे राज्यों में चुनाव होने है और इन चुनाव से पहले हरियाणा में बैकफुट पर नजर आ रही बीजेपी को मिली प्रचंड जीत ने उसके कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया है।