Who is Shruti Chaudhary Haryana News: नायब सिंह सैनी ने एक बार फिर से हरियाणा राज्य की कमान संभाल ली है। गुरुवार को नायब सिंह सैनी के साथ उनकी सरकार में मंत्री के तौर पर शामिल किए गए विधायकों को भी शपथ दिलवाई गई। हरियाणा सरकार में तोशाम से विधायक चुनी गईं श्रुति चौधरी को भी शपथ दिलवाई गई। उन्होंने अंग्रेजी मे मंत्री पद की शपथ ली।
कौन हैं श्रुति चौधरी? – श्रुति चौधरी हरियाणा के पूर्व सीएम बंसी लाल की पोती हैं। वह जाट सुमदाय से आती हैं। श्रुति चौधरी की मां किरन चौधरी बीजेपी की राज्यसभा सांसद हैं। किरन चौधरी और श्रुति चौधरी दोनों हरियाणा विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही बीजेपी में आई हैं। श्रुति चौधरी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए और आगरा यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई की है।
तोशाम में पहली बार खिलाया कमल
हरियाणा में साल 2014 से बीजेपी की सरकार है लेकिन तोशाम विधानसभा सीट पर इस बार पहली ‘कमल’ खिला है। दरअसल तोशाम विधानसभा सीट श्रुति चौधरी के परिवार का ही गढ़ है। इस सीट पर श्रुति से पहले उनकी मां किरन चौधरी लगातार तीन बार विधायक रह चुकी हैं। किरन चौधरी से पहले उनके पति सुरिंदर सिंह और उनके ससुर बंसी लाल तोशाम विधानसभा से विधायक चुने जा चुके हैं।
अगर साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव को छोड़ दिया जाए तो तोशाम विधानसभा सीट पर बीजेपी का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है। पिछले चुनाव में यहां बीजेपी दूसरे नंबर पर रही थी। बीजेपी के टिकट पर पिछली बार यहां से चुनाव लड़े शशि रंजन परमार को यहां 54,640 वोट मिले थे। उन्हें किरन चौधरी ने 18000 से ज्यादा वोटों से चुनाव हराया। इस चुनाव से पहले तोशाम सीट पर बीजेपी कभी भी छाप नहीं छोड़ सकी और जब-जब उसने प्रत्याशी उतारे, तब-तब पार्टी की जमानत जब्त हो गई।
बेटी के मंत्री बनने पर क्या बोलीं श्रुति चौधरी?
श्रुति चौधरी के मंत्री बनने पर उनकी मां और राज्यसभा सांसद किरन चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि श्रुति यहां से सांसद भी रही हैं। उन्होंने अपने सांसद कार्यकाल में बहुत काम किया था। अब शीर्ष नेतृत्व ने उनको जो उनको मौका दिया है, वह पूरी ईमानदारी के साथ उसका इस्तेमाल जनहित के कार्य करने के लिए करेंगी।
हरियाणा हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफों का दौर शुरू, प्रभारी दीपक बाबरिया ने कर दी पेशकश
तोशाम में कितने वोटों से जीतीं श्रुति चौधरी (Tosham Assembly Election Result)
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ी श्रुति चौधरी को तोशाम में 14,257 वोटों से जीत दर्ज की। श्रुति चौधरी को यहां 76,414 वोट हासिल हुए जबकि कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े अनिरुद्ध चौधरी 62,157 वोटों से संतोष करना पड़ा। पिछले चुनाव में यहां बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले शशि रंजन परमार ने इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर किस्मत आजमाई लेकिन वह सिर्फ 15,859 वोट हासिल कर पाए।