Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में तीसरी बार जीत दर्ज करने के बाद आज बीजेपी के विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। सैनी आज दोपहर दो बजे के करीब राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर को पीएम मोदी और बीजेपी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में सीएम पद की शपथ लेंगे।
जानकारी के मुताबिक, बीजेप विधायक दल की बैठक पर्यवेक्षक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में हुई। इस दौरान नायब सिंह सैनी के नाम का प्रस्ताव पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक अनिल विज ने पेश किया है, जिसे सभी विधायकों का समर्थन मिला और नायब सिंह सैनी सर्वसम्मति से विधायक दल के नेता चुन लिए गए।
क्यों अहम है अमित शाह की मौजूदगी
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी के नाम पर बीजेपी में कुछ खटपट की खबरें थी। सीएम बनने को लेकर बीजेपी नेता अनिल विज और राव इंद्रजीत सिंह की नाराजगी चर्चा में थी। इसके चलते खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कमान संभाली और विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक के तौर पर मौजद रहे।
अनिल विज और कृष्ण बेदी ने रखा प्रस्ताव
दिलचस्प बात यह है कि जो अनिल विज हरियाणा के सीएम बनने के महत्वाकांक्षा लिए हुए थे, उन्होंने ने कृष्ण बेदी के साथ मिलकर नायब सिंह सैनी का नाम विधायक दल के नेता के तौर पर प्रस्तावित किया था।
हरियाणा हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफों का दौर शुरू, प्रभारी दीपक बाबरिया ने कर दी पेशकश
अनिल विज से लेकर राव इंद्रजीत सिंह और बीजेपी के कई नेता लगातार सीएम पद को लेकर चुनौती पेश करते हुए पार्टी के लिए टेंशन बनते रहे हैं, जिसके चलते उन्हें कंट्रोल करने के लिए ही अमित शाह ने खुद मोर्चा संभाला है।
आज ही सरकार बनाने का करेंगे दावा
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में लोगों ने पीएम मोदी की नीतियों पर मुहर लगी है। उन्होंने कहा कि वे आज ही राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
क्या बोले गृहमंत्री अमित शाह?
इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि आप सभी ने नायब सिंह सैनी को फिर से अपना नेता चुना है। उन्होंने कहा कि यह दुष्प्रचार किया गया कि किसानों के साथ अन्याय हो रहा है।
अमित शाह ने कहा है कि मैं विपक्ष को बताना चाहता हूं कि अगर पूरे देश में कोई ऐसा राज्य है जो 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदता है, तो वह हरियाणा है। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अगर किसी ने सबसे ज्यादा फसलों को एमएसपी पर खरीदने का काम किया है, तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।