अंबाला कैंट से बीजेपी विधायक और हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पंजाब में किसानों से मिलने के लिए रेल यात्रा पर निकले राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि अखबारों में छपी राहुल की फोटो देखकर लगता है जैसे कोई ‘बच्चा अपने घर से भाग गया है।’

विज ने ट्वीट किया, ‘डरे सहमे बच्चे की तरह ट्रेन में बैठे राहुल गांधी की अखबार में छपी तस्वीरें देखकर लगता है जैसे एक बच्चा अपने घर से भाग गया है।’

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने कल भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखते हुए पंजाब का रुख किया और दिल्ली से नांदेड़, अमृतसर, सचखंड एक्सप्रेस के साधारण डिब्बे में बैठकर किसानों की दुर्दशा जानने यहां पहुंचे।