Vidhan Sabha Chunav Results 2024: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। जम्मू कश्मीर एनसी कांग्रेस गठबंधन ने जीता जरूर है लेकिन कांग्रेस ने केवल 6 सीटें जीती हैं और बीजेपी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राज्य में दूसरे नंबर की पार्टी बन गई है, जबकि हरियाणा में पार्टी तीसरी स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाने वाली है। इस चुनाव में पीएम मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने भी जमकर प्रचार किया है।

सीएम योगी जहां भी रैली में जाते हैं, वहां उन्हें सुनने के लिए एक हुजूम आता है। हरियाणा और विधानसभा चुनावों में भी सीएम योगी ने जमकर प्रचार किया था। बीजेपी ने उनकी लोकप्रियता का फायदा उठाया और वे हरियाणा में काफी एक्टिव रहे थे, लेकिन यह एक अहम सवाल रहा कि उनका स्ट्राइक रेट कैसा रहा?

हरियाणा में कैसा रहा योगी का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा में 14 और जम्मू में 4 रैलियां की थीं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जम्मू में चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रचार किया था। ध्यान देने वाली बात यह है कि सीएम योगी ने जम्मू में जहां-जहां प्रचार किया, वहां-वहां BJP ने जीत का परचम लहराया है।

स्थानीय मुद्दे, लोकल लीडरशिप… मोदी का कम प्रचार भी हरियाणा में कमल खिलाने में रहा असरदार

वहीं हरियाणा में सीएम योगी की 14 रैलियां हुई थीं। 10 साल के एंटी इंन्कंबेंसी के बावजूद भी सीएम योगी की रैलियों की वजह से बीजेपी उन 14 में से 9 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई।

मोदी के बाद सबसे पॉपुलर योगी

दिलचस्प बात यह है कि CM योगी आदित्यनाथ की रैली की वजह से इन सीटों का BJP की झोली में जाना बड़ी बात मानी जा रही है। यह अहम इसलिए भी है क्योंकि बीजेपी के खिलाफ एंटी इन्कंबेंसी का माहौल था। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के नतीजों ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया है कि कैसे मोदी के बाद बीजेपी के लिए सबसे कारगर योगी आदित्यनाथ ही सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

सीएम योगी ने जिन सीटों पर प्रचार किया उनमें नरवाना, पंचकूला, फरीदाबाद एनआईटी, कलायत, सफीदों, हांसी, शाहाबाद, नारनौंद, अटेली, बवानी, जगाधरी, रादौर, राई और असंध सीट पर प्रचार किया था।

UP उपचुनाव: सपा ने किया 6 प्रत्याशियों का ऐलान, करहल से चुनावी मैदान में तेज प्रताप यादव

इनमें से पंचकूला, कलायत, शाहाबाद, नारनौंद और जगाधरी सीट ही कांग्रेस ने जीती है, जिनमें से कई पर बीजेपी ने कड़ी टक्कर दी। वहीं इसके अलावा जिस-जिस सीट पर योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया, वह सीट बीजेपी के पास रही है।

हरियाणा के अलावा जम्मू कश्मीर में भी योगी आदित्यनाथ ने खूब प्रचार किया है। अब वे झारखंड और महाराष्ट्र में भी बीजेपी द्वारा प्रचार के लिए भेजे जा रहे हैं, जो बताता है कि पार्टी धीरे-धीरे योगी आदित्यनाथ को यूपी के बाहर राष्ट्रीय राजनीति के लिहाज से पुश कर रही है।