Haryana Assembly Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नजीते कई सीटों पर सामने आ चुके हैं। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी। बता दें कि खरखौदा सीट पर बीजेपी के पवन खरखौदा चुनाव जीत गए हैं। उन्हें कुल 58084 वोट मिले हैं। बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए वोट 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था।

Haryana Election Results 2024 Live: Check Here

ऐसे में अगर हम खरखौदा(एससी) विधानसभा सीट की बात करें तो इस सीट से बीजेपी ने पवन खरखौदा को मैदान में उतारा है। जबकि कांग्रेस ने जयवीर सिंह पर दांव खेला है। आम आदमी पार्टी ने मंजीत फरमाना पर भरोसा जताया है। वहीं जेजेपी – आसपा गठबंधन ने रमेश खटक को मैदान में उतारा है।

Kharkhauda SC Assembly Election Results 2024 (खरखौदा(एससी)) विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024)-

पार्टीउम्मीदवारजीत
भाजपापवन खरखौदा58084 
कांग्रेसजयवीर सिंह52449
आम आदमी पार्टीमंजीत फरमाना57687
जेजेपी – आसपा गठबंधनरमेश खटक57877
Kharkhauda SC Assembly Election Results 2024 (खरखौदा(एससी)) विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024)

2019 विधानसभा चुनाव परिणाम

2019 हरियाणा विधानसभा चुनाव की बात करें तो खरखौदा(एससी) विधानसभा सीट से कांग्रेस के जयवीर सिंह ने जीत दर्ज की थी। सिंह ने जेजेपी के पवन कुमार को हराया था। जयवीर सिंह का जहां 38,577 वोट मिले थे। वहीं जेजेपी के पवन कुमार को 37,033 वोट मिले थे। जबकि तीसरे नंबर पर रहे बीजेपी की मीना रानी को 20,542 वोट प्राप्त हुए थे।

2014 विधानसभा चुनाव परिणाम

हरियाणा विधानसभा 2014 में खरखौदा(एससी) विधानसभा सीट से कांग्रेस के जयवीर सिंह ने जीत दर्ज की थी। जयवीर सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार पवन कुमार हराया था। जयवीर सिंह को 37,829 वोट मिले । वहीं दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय़ प्रत्याशी पवन कुमार को 23,647 वोट मिले थे, जबकि इनेलो की अनिता को 22,477 मत प्राप्त हुए थे।