Haryana Assembly Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नजीते आ चुके हैं। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी। इस सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए वोट 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था।

अगर हम असंध विधानसभा सीट की बात करें तो इस सीट से कांग्रेस ने जहां एक बार फिर से शमशेर सिंह गोगी पर दांव खेला था्, तो वहीं बीजेपी ने योगेंद्र राणा को मैदान में उतारा था। हालांकि आम आदमी पार्टी ने अमनदीप झंडला को टिकट दी थी। इस लिहाज से यहां मुकाबला रोचक होता नजर आ रहा है।

Assandh Assembly Election Results 2024 (असंध विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024)-

पार्टीउम्मीदवारजीत
कांग्रेसशमशेर सिंह गोगी52455
बीजेपीयोगेंद्र राणा54761
आम आदमी पार्टीअमनदीप जुंडला4290
Assandh Assembly Election Results 2024 (असंध विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024)-

2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने हासिल की थी जीत

2019 विधानसभा चुनाव की बात करें तो असंध सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शमशेर सिंह गोगी ने जीत हासिल की थी। जबकि बसपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह दूसरे स्थान पर रहे थे, वहीं बीजेपी प्रत्याशी बख्शीश सिंह बिर्क को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा था। गोगी ने 1,703 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी। उन्हें 20.94 % वोट शेयर के साथ 32,114 वोट मिले थे। उन्होंने बीएसपी के नरेंद्र सिंह को हराया था, जिन्हें 30,411 वोट (19.83 %) मिले थे।

2014 में बीजेपी प्रत्याशी ने मारी थी बाजी

2014 के विधानसभा चुनाव में असंध सीट से भाजपा के बख्शीश सिंह ने बसपा के मराठा वीरेंद्र वर्मा को 4,608 वोटों से हराया था। हरियाणा में 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 47 सीट, इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने 19 जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थीं। वहीं हरियाणा जनहित कांग्रेस (HJC) ने दो सीट, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने एक-एक सीटें जीती थी। पांच निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी यहां चुनाव में जीत हासिल की थी।