Haryana Election Results 2024 VIP Candidate Full List : हरियाणा चुनाव के परिणाम आ रहे हैं। अभी तक के परिणाम ने बीजेपी को तीसरी बार राज्य की सत्ता की कमान सौंपी है। हालांकि चुनाव के पहले ऐसा अनुमान था कि कांग्रेस इस चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी। इस चुनाव में बहुत से ऐसे उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे थे जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इन उम्मीदवारों में कुछ ऐसे हैं जो बड़े राजनीतिक परिवार से आते हैं तो कुछ खिलाड़ी हैं। जबकि कई ऐसे नेता भी हैं जो प्रदेश से लेकर देश तक में अपना प्रभाव रखते हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज, ओलंपियन विनेश फोगाट, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला समेत कई उम्मीदवार हैं जिनका परिणाम हर कोई जानना चाहता है। आइए जानते हैं इन सभी के बारे में…

हरियाणा राज्य के सभी VIP उम्मीदवार

क्रम संख्याउम्मीदवारपार्टीविधानसभा सीटजीत / हार
1.नायब सिंह सैनीबीजेपीलाडवाजीत
2.भूपेंद्र सिंह हुड्डाकांग्रेसगढ़ी सांपलाजीत
3.अनिल विजबीजेपीअंबाला कैंटजीत
4.दुष्यंत चौटालाजेजेपीउचाना कलांहार
5.विनेश फोगाटकांग्रेसजुलानाजीत
6.सावित्री जिंदलनिर्दलीयहिसारजीत
7.अभय सिंह चौटालाइनेलोऐलनाबादहार
8.आरती रावबीजेपीअटेलीजीत
9.दिग्विजय सिंह चौटालाजेजेपीडबवालीहार
10.श्रुति चौधरीबीजेपीतोशामजीत
11.भव्य बिश्नोईबीजेपीआदमपुरहार
12.उदयभानकांग्रेसहोडलहार
13.आदित्य सुरजेवालाकांग्रेसकैथलजीत
14.गोपाल कांडाहरियाणा लोकहित पार्टीसिरसाहार